Arun saini

Arun saini Journalist

12/01/2026

महिला कांग्रेस को समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे थाना डालनवाला

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला कर रही है धरना प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

रेखा आर्य और उनके पति को लेकर हो रहा है धरना प्रदर्शन

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के खिलाफ नारेबाजी

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल पर मुकदमा करने को लेकर थाना डालनवाला में पहुंचे हरीश रावत।

देहरादून डीएम सविन बंसल ने ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है,कल से जिले के सभी सरकारी,ग...
11/01/2026

देहरादून डीएम सविन बंसल ने ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है,कल से जिले के सभी सरकारी,ग़ैर स्कूल 31 जनवरी तक सुबह 8.30 बजे के बाद ही खुलेंगे!

09/01/2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सीबीआई जांच कर सरकार ने माना है कि उनसे गलती हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अभी भी यही मांग है कि यह जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज की निगरानी में हो।

09/01/2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी है।
मुख्यमंत्री ने क्या कहा सुनिए।

08/01/2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में नए खुलासों और ऑडियो विवाद पर एक्ट्रेस उर्मिला सनावर आज हरिद्वार में एसआईटी के सामने पेश हुई। जहां उर्मिला सनावर से 6 घंटे पूछताछ हुई जिसके बाद उर्मिला सनावर का बयान आया है।

07/01/2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी का आया नया बयान। बीते दिनों सीएम ने कहा था कि अंकिता भंडारी के माता पिता से बात कर लिया जाएगा फैसला अब अंकिता के पिता ने कि ये मांग।

06/01/2026

अंकित भंडारी हत्याकांड को फिर सुर्खियों में लाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर देहरादून पहुंची।

देहरादून पहुंचते ही उर्मिला सनावर ने मीडिया के सामने आकर चुनिंदा बातें साझा कीं, कहा जल्द सबूतों के साथ पुलिस के सामने पेश होंगी।

उर्मिला सनावर के साथ दर्शन भारती भी देहरादून पहुंचे

अभिनेत्री का दावा—अंकित भंडारी हत्याकांड से जुड़े अहम सबूत उनके पास मौजूद, सही वक्त पर जांच एजेंसियों को सौंपे जाएंगे।

उर्मिला सनावर ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमों को बताया पूरी तरह बेबुनियाद, कहा साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश।

अभिनेत्री ने साफ किया कि वह जांच से भाग नहीं रहीं, बल्कि सच सामने लाने के लिए खुद आगे आई हैं।

उत्तराखंड में वन भूमि पर अतिक्रमण के बढ़ते मामलों और सुप्रीम कोर्ट के 22 दिसंबर 2025 के सख्त आदेशों के बीच नेता प्रतिपक्...
06/01/2026

उत्तराखंड में वन भूमि पर अतिक्रमण के बढ़ते मामलों और सुप्रीम कोर्ट के 22 दिसंबर 2025 के सख्त आदेशों के बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश भर में हजारों परिवारों के हित में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
पत्र में ऋषिकेश के पशुलोक क्षेत्र में 2866 एकड़ वन भूमि का विशेष जिक्र किया गया है। यह भूमि 1950 में मीरा बेन को पशु संवर्धन के लिए लीज पर दी गई थी, जिस पर बाद में एम्स, आईडीपीएल जैसे संस्थान बने और टिहरी विस्थापितों का पुनर्वास हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को फटकार लगाई कि वह बड़े पैमाने पर अतिक्रमण को रोकने में नाकाम रही। कोर्ट ने मुख्य सचिव और प्रधान मुख्य वन संरक्षक को जांच समिति गठित कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं, साथ ही आवासीय घरों को छोड़कर खाली भूमि वन विभाग के कब्जे में लेने और नए निर्माण पर रोक लगाई है।

इस आदेश के बाद ऋषिकेश में स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किए, हाइवे और रेलवे ट्रैक ब्लॉक किए तथा अधिकारियों पर पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं।

आर्य ने प्रदेश के अन्य क्षेत्रों जैसे रामनगर के मालधन चाड़ के 31 वन ग्राम, गौलापार बागजाला, हल्द्वानी दमुवाढुंगा, नैनीताल बिंदुखत्ता, मद्महेश्वर-तुंगनाथ जैसे तीर्थ क्षेत्रों और पिंडर घाटी एवं पैठाणी के गांवों में जारी नोटिसों का भी उल्लेख किया। उन्होंने वनाधिकार अधिनियम 2006 का हवाला देते हुए कहा कि उत्तराखंड में इसका न्यूनतम उपयोग हुआ, जबकि अन्य राज्यों में लाखों लोगों को अधिकार मिले।
उन्होंने आग्रह किया कि पीढ़ियों से वन भूमि पर रह रहे लोगों के अधिकारों और कानूनी समाधान पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया जाए, ताकि एकतरफा कार्रवाई से अशांति न फैले और निवासियों को उजड़ने से बचाया जा सके।

04/01/2026

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज देहरादून की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा। पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्गों ने सीएम आवास कूच किया और बढ़चढकर हिस्सा लिया। इस बीच पुलिस और लोग आमने-सामने हुए तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली। जितने भी लोगों से बात हुई सभी की एक ही मांग की अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच हो। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला अब जनांदोलन का रूप ले चुका है। प्रदेशवासियों में भारी आक्रोश है आए दिन प्रदेश के अलग - अलग स्थानों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं दिल्ली में उत्तराखंड प्रवासियों ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है, कि अगर इस मामले में लोगों की मांगें नहीं मानी जाती तो दिल्ली में भाजपा मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। यह मामला भाजपा के गले की फांस बनता जा रहा है। अब आगे राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार का क्या रुख रहता है ये देखने वाली बात होगी। आज के प्रदर्शन के कुछ चलचित्र।

03/01/2026

उत्तराखंड के कई जिलों में हुई बर्फबारी

केदारनाथ में हुई बर्फबारी

चमोली के नीती घाटी में हुई बर्फबारी

पर्वतीय क्षेत्रों में भी मौसम का मिजाज बदला

कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना

भीषण कोहरे के प्रकोप से उड़ानें भी प्रभावित

पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा.

मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई

वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा..

लंबे इंतजार के बाद चमोली जिले की नीति मलारी घाटी के साथ ही बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

जिसके कारण तापमान में भी गिरावट आई है.

31/12/2025

देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता राम शरण नौटियाल ने विकासनगर नगर पालिका पर लगाये भष्ट्राचार के आरोप
देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम शरण नौटियाल ने विकासनगर नगर पालिका में हो रहे भष्ट्राचार पर शासन प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाये, उन्होने विकास नगर नगर पालिका में 100 करोड़ के घोटालों का आरोप लगाया..उन्होने कहा कि सीवर लाइन में घोटाले किए गये हैं.. सीवर लाइन और नगर पालिका में घोटालों की जांच की मांग की. उन्होने सीवर लाइन के पाइपों और सड़कों की हालत पर ठेकेदारों पर कमीशखोरी और भष्ट्राचार का आरोप लगाये..इसके साथ ही भाजपा नेता ने राम शरण नौटियाल ने कहा कि विकासनगर में हर योजनाओं पर कमीशनखोरी हो रही है.

28/12/2025

ऋषिकेश में वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव, रेलवे ट्रैक जाम

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन भूमि की नपाई और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ ऋषिकेश में स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। रविवार सुबह से प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और विरोध इतना उग्र हो गया कि पुलिस तथा वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया गया। स्थिति बेकाबू होते देख प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर उसे जाम कर दिया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ।

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों के बाद वन विभाग की टीम शिवाजी नगर, मीरा नगर, बापू ग्राम, सुमन विहार, अमित ग्राम और आसपास के इलाकों में खाली प्लॉटों की नपाई और चिन्हीकरण के लिए पहुंची थी। इससे क्षेत्र में रह रहे लोगों में बेघर होने का डर फैल गया, क्योंकि कई परिवार दशकों से इन जमीनों पर बसे हुए हैं। वे दावा कर रहे हैं कि तीन पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और यह कार्रवाई उनके लिए अन्यायपूर्ण है।

प्रदर्शन की शुरुआत सड़क जाम से हुई, लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और सुबह से ही उसे ब्लॉक कर दिया। पुलिस प्रशासन लगातार समझाइश का प्रयास कर रहा है, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं। इस दौरान अचानक उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल होने से बाल-बाल बचे। खुद को बचाने के लिए पुलिस को मौके से पीछे हटना पड़ा। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना या पुनर्वास योजना के की जा रही है, जिससे उनका जीवन संकट में पड़ गया है। दूसरी ओर, प्रशासन का दावा है कि यह सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश पर हो रही कानूनी प्रक्रिया है, जिसमें वन भूमि पर अवैध कब्जे की जांच की जा रही है।

Address

Laksar

Telephone

+919027235744

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arun saini posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Arun saini:

Share