28/12/2025
ऋषिकेश में वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव, रेलवे ट्रैक जाम
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन भूमि की नपाई और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ ऋषिकेश में स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। रविवार सुबह से प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए और विरोध इतना उग्र हो गया कि पुलिस तथा वन विभाग की टीम पर पथराव कर दिया गया। स्थिति बेकाबू होते देख प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर उसे जाम कर दिया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ।
जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्देशों के बाद वन विभाग की टीम शिवाजी नगर, मीरा नगर, बापू ग्राम, सुमन विहार, अमित ग्राम और आसपास के इलाकों में खाली प्लॉटों की नपाई और चिन्हीकरण के लिए पहुंची थी। इससे क्षेत्र में रह रहे लोगों में बेघर होने का डर फैल गया, क्योंकि कई परिवार दशकों से इन जमीनों पर बसे हुए हैं। वे दावा कर रहे हैं कि तीन पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और यह कार्रवाई उनके लिए अन्यायपूर्ण है।
प्रदर्शन की शुरुआत सड़क जाम से हुई, लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और सुबह से ही उसे ब्लॉक कर दिया। पुलिस प्रशासन लगातार समझाइश का प्रयास कर रहा है, लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हैं। इस दौरान अचानक उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल होने से बाल-बाल बचे। खुद को बचाने के लिए पुलिस को मौके से पीछे हटना पड़ा। जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना या पुनर्वास योजना के की जा रही है, जिससे उनका जीवन संकट में पड़ गया है। दूसरी ओर, प्रशासन का दावा है कि यह सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश पर हो रही कानूनी प्रक्रिया है, जिसमें वन भूमि पर अवैध कब्जे की जांच की जा रही है।