KnowDaily

KnowDaily "Your daily dose of facts, news, and knowledge — quick, clear, and worth knowing! Stay informed, stay ahead. 🚀📚"

❤️ एक छोटी-सी लव स्टोरी – “रंगों में छुपा प्यार”उस दिन शाम की हल्की रोशनी कमरे में पड़ रही थी। वह हरे रंग की अपनी मनपसंद...
14/11/2025

❤️ एक छोटी-सी लव स्टोरी – “रंगों में छुपा प्यार”

उस दिन शाम की हल्की रोशनी कमरे में पड़ रही थी। वह हरे रंग की अपनी मनपसंद ड्रेस पहने, आराम से बिस्तर पर लेटी हुई थी। कानों में झूमते नीले इयरिंग्स और मुस्कान जैसे किसी के दिल को धीरे से छू लेने की ताक़त रखते हों।

वह बस एक किताब पढ़ने का बहाना लेकर बैठा था—पर न उसकी नज़र किताब पर थी, न शब्दों पर… उसकी नज़र तो बस उस पर ठहर गई थी। उसे लगता था कि दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ किसी फ़िल्म या कहानी में नहीं, बल्कि वहीं—उसकी मुस्कान में—छिपी है।

“तुम कुछ कहना चाहते हो?” उसने हल्की मुस्कान के साथ पूछा।

वह झिझकते हुए बोला,
“हाँ… लेकिन डरता हूँ कि कह दूँ तो कहीं तुम दूर न हो जाओ।”

वह उठकर उसके पास आती है, अपने बालों की एक लट कान के पीछे सरकाती है और धीरे से कहती है,
“प्यार में कहने से कोई दूर नहीं जाता… बस किसी के और करीब आ जाता है।”

उसका दिल तेज़ी से धड़कने लगा।
“तो… क्या मैं कह सकता हूँ कि मुझे तुमसे… प्यार हो गया है?”

वह मुस्कुरा कर उसकी तरफ देखती है—उस मुस्कान में अपनापन था, भरोसा था, और थोड़ा-सा शरमाना भी।
“कभी-कभी इंसान को खुद को बताने की ज़रूरत नहीं होती… सामने वाला पहले ही सब समझ लेता है,” वह बोली।

उन दोनों के बीच एक मीठी-सी ख़ामोशी उतर आई—वही ख़ामोशी जिसमें प्यार का सबसे सुंदर संगीत छिपा होता है।

उस दिन से दोनों की ज़िंदगी बदल गई।
वह उसकी हँसी में अपना सुकून ढूँढने लगा,
और वह उसकी बातों में अपना भरोसा।

और इसी तरह…
एक साधारण-सी शाम से शुरू हुआ यह रिश्ता,
धीरे-धीरे…
उन दोनों की सबसे खूबसूरत कहानी बन गया।

🌸"खामोशियों में भी एक मीठी-सी अदा होती है,चेहरे पर मुस्कान हो तो हर बात जुदा होती है।यूँ ही मुस्कुराती रहो…तुम्हारी यही ...
14/11/2025

🌸
"खामोशियों में भी एक मीठी-सी अदा होती है,
चेहरे पर मुस्कान हो तो हर बात जुदा होती है।
यूँ ही मुस्कुराती रहो…
तुम्हारी यही अदाएँ दिलों पर छाप छोड़ जाती हैं।"
🌸

Hello everyone, I'm excited to share this moment with all of you! 🎉😊👋
31/10/2025

Hello everyone, I'm excited to share this moment with all of you! 🎉😊👋

Good Afternoon 🌈🎉😊
30/10/2025

Good Afternoon 🌈🎉😊

Hello dear 😊👋💕
28/10/2025

Hello dear 😊👋💕

Good morning everyone 🌸🌻
28/10/2025

Good morning everyone 🌸🌻

Good morning 🌴🌻🌺
28/10/2025

Good morning 🌴🌻🌺

Have a good night. 🌃💤😴
26/10/2025

Have a good night. 🌃💤😴

Address

Dehra Dun

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KnowDaily posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share