Uttrakhand tv news

  • Home
  • Uttrakhand tv news

Uttrakhand tv news I am helping nature

16/09/2025

देहरादून सहस्त्रधारा के कैसे हैं हालात देखें वीडियो

11/09/2025

Nepal: Finence minister कल तक एंट्री पर रेड कार्पेट, सामने सेल्यूट…आज हाल जनता से बड़ी ताक़त नहीं जनता के आक्रोश के आगे बड़े बड़े घुटने टेक देते है ।

01/09/2025

कल दिनांक 30 अगस्त 2025 को रुड़की शहर में बीजेपी के पार्षद शिवम अग्रवाल की गुंडागर्दी एक वीडियो सामने आई है,
90 साल के एक बुजुर्ग को खूब पीटा जब मामला थाने तक पहुंचा और कोतवाल ने दोनों पार्टियों को थाने में बुलाया फिर वहां पर पीटना शुरू कर दिया सिविल लाइनथाने में तैनात ड्यूटी कर्मियों ने जैसे ही दोनों पार्टी को पड़कर हवालात में डाला तो भाजपा पार्षद ने देखा कि वाह एक सिपाही मुस्लिम है तो तुरंत उसके खिलाफ अपशब्द बोलने लगा और कहने लगा उसने मुझे मारा है और इसको भी हिंदू मुस्लिम का एंगल देने लगा ,
इस घटना में एक पार्षद द्वारा बुजुर्ग को पीटना इंसानियत को शर्मसार करता है और दूसरा कोतवाली के अंदर पुलिस कर्मियों के सामने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए गुंडागर्दी अपनी चरम सीमा पर दिखाई दे रही है अगर पुलिस थाने में सामान्य लोग सुरक्षित नहीं और पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं,

हरिद्वार पुलिस को ऐसी गुंडागर्दी करने वाले व्यक्ति पर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए।

17/08/2025

किश्तवाड़ा में, बादल #फटने से कंकडों की #तरह बह गए सैकड़ों #यात्री, #तबाही का यह मंजर का है में हुए का


समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!आइए इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर देश की एकता, अखंडता और संप्रभु...
15/08/2025

समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

आइए इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प लें और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करें।

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ, आइए हम सब राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का प्रयास करें और देश को और भी समृद्ध, शक्तिशाली और उन्नत बनाने के लिए काम करें।

जौनसार बावर के मुन्धौल गांव में जन्मे अरुण मोहन जोशी जी   (IG) S D R F उत्तराखण्ड को जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई एव शुभका...
13/08/2025

जौनसार बावर के मुन्धौल गांव में जन्मे अरुण मोहन जोशी जी (IG) S D R F उत्तराखण्ड को जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई एव शुभकामनाएं l चार भाई महासू से आपके कुशल व दीर्घायु की कामना करता हुँ । 🎂🌹🌺💝

11/08/2025

Dehradun IT park sahastradhara......

11/08/2025

गंगनानी (लिम्चागाड) के पास पुल बहने से अवरुद्ध हुये गंगोत्री हाईवे पर वैली ब्रिज का निर्माण कर मार्ग को गत रात्रि में यातायात हेतु सुचारु कर दिया गया है।
स्थान डबरानी, सोनगाड़ व हर्षिल, धराली में अवरुद्ध गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारु करने का कार्य तेजी से गतिमान है।

11/08/2025

उत्तराखंड में हाई अलर्ट नदी नालों के आसपास रहने वाले रहें सावधान,
#क्षतिग्रस्त

11/08/2025

लच्छीवाला डोईवाला टोल प्लाजा पर #शनिवार की शाम सड़क क्रॉस कर रहा हाथी कार पर हमलावर हो गया हाथी के #हमले से कार के शीशे #क्षतिग्रस्त हो गए कुछ देर उत्पात करने के बाद हाथी जंगल में चला गया!



07/08/2025

मसूरी शहर में भारी बारिश के चलते कल देर शाम को गांधी चौक के समीप (मोतीलाल नेहरू मार्ग) पर हुआ भूस्खलन, स्प्रिंग रोड, हाथी पांव मार्ग, चांडालगढ़ी का आवागमन का रास्ता बोल्डर और मलबा आने से हुआ अवरुद्ध, विभाग ने मार्ग सुचारू करने के लिए लगाई जेसीबी मशीन



उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार को आई भीषण आपदा ने भारी तबाही मचाई। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री प...
06/08/2025

उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार को आई भीषण आपदा ने भारी तबाही मचाई। राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेना के आधिकारियों से भी मुलाकात की॥
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी तत्परता के साथ बचाव अभियान

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttrakhand tv news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share