News Uttrakhand Live

News Uttrakhand Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Uttrakhand Live, Media/News Company, Dehra Dun.

04/12/2023

शिक्षा के साथ ,सनातन धर्म का ज्ञान भी जरुरी -पीयूष धीमान
खाश मुलाकात समाजसेवी पीयूष धीमान के साथ
युवाओ के लिए भी सनातन धर्म का ज्ञान जरुरी
सनातन धर्म अतीत की चीज नहीं है, यह हमारा भविष्य है

29/11/2023

नवोदय संघर्ष समिति ने की कुष्ठ आश्रम को स्तान्तरण की मांग
निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम को लेकर विरोध
प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
भावना पांडे ने दिया समर्थन ,कहा भूमाफियों के साथ मिली भगत

29/11/2023

चुनौतियां भी है ,और उनसे लड़ने का दम भी
जनता के लिए अपने गृह क्षेत्र से लड़ने को तैयार भी हूँ
भावना पांडे (लोक सभा प्रत्याशी हरिद्वार )

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने जीबी सिंड्रोमवायरस से पीड़ित मरीज़ को दिया नया जीवन अस्पताल के डाॅक्टरों की कड़...
28/11/2023

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने जीबी सिंड्रोम
वायरस से पीड़ित मरीज़ को दिया नया जीवन
 अस्पताल के डाॅक्टरों की कड़ी मेहनत ने वेंटीलेटर पर जिंदगी की हारी बाजी को जीत में बदला
 श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने डाॅक्टरों को दी बधाई
देहरादून। फुटबाल के खिलाड़ी अजय तिवारी जीबी सिंड्रोम वायरस से ग्रसित होने पर मौत के मुहाने तक पहुंच गए थे। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों की कड़ी मेहनत ने अजय को नया जीवन दिया। जीबी सिंड्रोम वायरस के दुष्प्रभाव से उनके हाथों और पैरों की ताकत चली गई थी। वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण 37 दिनों तक उन्हें बचाने के लिए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम ने आईसीयू में लंबी जंग लड़ी। इसका सुखद परिणाम रहा कि आज वह वह स्वस्थ हैं और अपने पैरों पर खड़े हैं। डाॅक्टरों की मानें तो कुछ समय के बाद वह फिर ग्राउंड पर होंगे और फुटबाल में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने डाॅक्टरों की टीम को बधाई दी।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डाॅ यशपाल सिंह ने जानकारी दी कि 48 वर्षीय अजय तिवारी को गुलियन बैरे सिंड्रोम (जी.बी. सिंड्रोम) हो गया था । यह एक प्रकार का न्यूरोलाॅजिक डिस्आॅर्डर है। यह वायरस मरीज़ के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। बीमारी की वजह से मरीज की मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गम्भीर मामलों में मरीज़ पूरी तरह पैरेलाइज्ड भी हो सकता है। मरीज़ को विशेषज्ञ डाॅक्टरों की देखरेख में आईसीयू उपचार, फिजियोथेरेपी और इमोनोग्लोबिन के पाॅच इंजैक्शन लगाए गए। एक इंजैक्शन की कीमत 30,000/- रुपये है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की बेहतर आईसीयू सेवाएं मरीज़ को इस घातक बीमारी के चुंगल से बाहर निकालने में महत्वपूर्णं कड़ी रही।
प्रारम्भिक चरण में अस्पताल के फिजीशियन डाॅ जैनेन्द्र कुमार की देखरेख में उन्हें भर्ती किया गया। क्वाड्री पैरेसिस की अवस्था में मरीज़ के दोनों हाथ पैर काम नहीं कर रहे थे। 25 दिनों तक वेंटीलेटर सहित कुल 37 दिनों तक उन्होंने जीवन की बड़ी जंग लड़ी। बीमारी के घातक प्रहार से एक बार तो लगा कि वह जीवन की जंग हार जाएंगे। लेकिन श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन और वरिष्ठ फिजीशियन की मेहनत रंग लाई।
अजय तिवारी अजय विगत 20 वर्षों से फुटबाल के अनुशासित खिलाड़ी हैं वह बालक जी ब्वाजेज के नाम से फुटबाल क्ल्ब भी चलाते हैं। बीमारी से पहले वह रोजना फुटबाल खेलने जाते रहे हैं। इस बीमारी ने खिलाड़ी और उनके परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया था। लेकिन अब फिर एक बार फुटबाल के साथ ग्राउंड पर हांेगे।

27/11/2023

कुष्ठ आश्रम के स्थानांतरण को लेकर क्रमिक अनशन
क्रमिक अनशन के समर्थन में पहुंची भावना पांडे
नवोदय नगर संघर्ष समिति ने सरकार पर लगाए आरोप
भू माफियों को जमीन बेच रही सरकार -भावना पांडे

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषन्यूरोलाॅजी शिविर का विकासनगर वासियों ने उठाया लाभश्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, पटेल नग...
26/11/2023

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेष
न्यूरोलाॅजी शिविर का विकासनगर वासियों ने उठाया लाभ
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, पटेल नगर, देहरादून की ओर से विकासनगर में न्यूरोलाॅजी के मरीजों के लिए विशेष निःशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में लकवा, माइग्रेन, पुराना सिर दर्द, नसों की कमजोरी, नसों की बीमारियों सहित न्यूरोलाॅजी की विभिन्न समस्याआंे के बारे में वरिष्ठ न्यूरोलोजिस्ट डाॅक्टरों ने परामर्श दिया। शिविर में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गईं। काफ़ी संख्या में मरीज विशेष न्यूरोलॉजी शिविर का लाभ उठाने के लिय पहुंचे.
शिविर में पंजीकृत मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कैंप के नियमानुसार भर्ती सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं
रविवार को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, उदियाबाग विकासनगर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य गणेश बिडालिया एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो फिजीशियन डाॅ यशपाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में हरबर्टपुर, विकासनगर, कालसी, हरीपुर, बाडवाला, जमनीपुर, रुद्रपुर, एंटनबाग, उदियाबाग, जीवनगढ़, भीमावाला, बदामावाला, बरोटी आदि क्षेत्रों से क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोफिजीशियन डाॅ यशपाल सिंह, डाॅ शुभम डंग, डाॅ मोहित गोयल, डाॅ आकाश गुप्ता, डाॅ मनुश्री रावत, डाॅ भावना ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर को सफल बनाने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी सुहेब खान, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, विकासनगर के स्टाफ रेनूका नेगी, त्रिप्ती पंवार, सरिता रतूड़ी, प्राची पैन्यूली, रंजना बिंजौला, अनुपमा बिंजौला, वंश, रिया, विमल, निहारिका का विशेष सहयोग रहा।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅकलियरइम्प्लांट सर्जरी के लिए बच्चों व बड़ों ने लिया परामर्श काॅकलियर इम्प्लांट बोलने स...
24/11/2023

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में काॅकलियर
इम्प्लांट सर्जरी के लिए बच्चों व बड़ों ने लिया परामर्श
 काॅकलियर इम्प्लांट बोलने सुनने के लिए मेडिकल सांइस का वरदान
 एडिप स्कीप में 5 साल तक के बच्चों के लिए निःशुल्क काॅकलियर इम्प्लांट की सुविधा

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून के नाक कान गला रोग विभाग की ओर से शुक्रवार को बेहरेपन की जाॅच का विशेष शिविर लगाया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एडिप स्कीम (एसिस्टेंस टू डिसेबल पर्संस) के अन्तर्गत 5 साल तक के बच्चों के लिए निःशुल्क काॅकलियर इम्प्लांट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। कैश उपचार में काॅकलियर इम्प्लांट का खर्च 6 लाख रुपये तक आ जाता है। शिविर मंे निःशुल्क काॅकलियर इम्प्लांट सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन व सर्जरी का समय दिया गया। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने दी।
शुक्रवार सुबह शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व नाक कान गला रोग विभाग की प्रमुख डाॅ त्रिप्ती ममगाईं ने संयुक्त रूप से किया। शुक्रवार को शिविर में 101 बच्चों और 25 वयस्यों ने काॅकलियर इम्प्लांट के बारे मंे परामर्श लिया। डाॅ त्रिप्ती ममगाईं ने जानकारी दी कि ईएसआई, सीजीएचएस, ईसीएचएस के कार्डधारकों के लिए भी सुविधा उपलब्ध है। इन सम्बन्धित योजनाओं के अन्तर्गत नियमानुसार किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति कैशलैस काॅकलियर इम्प्लांट योजना का लाभ ले सकते हैं। श्री मंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक 125 बच्चों का एडिप स्कीम के अन्तर्गत निःशुल्क काॅकलियर इम्प्लांट किया जा चुका है। जिन बच्चों बोलने या सुनने में परेशानी है, कान की मशीन लगाने के बावजूद भी सुनाई नहीं देता है ऐसे किसी भी आयु वर्ग के मरीज़ काॅकलियर इम्प्लांट के बारे में प्लान कर सकते हैं।

23/11/2023

दुनिया में मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध स्मैश ने देहरादून में अपने नए केंद्र के भव्य उद्घाटन किया ,इस मौके पर बतौर मुख्य अथिति प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह ने की शिरकत की

23/11/2023

हरिद्वार
भू कानून को लेकर धामी सरकार पर लगाए आरोप
भू कानून को लेकर सरकार का रुख साफ़ नहीं -भावना पांडे
हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार -भावना पांडे
कहा जनता का मिल रहा पूर्ण समर्थन

दुनिया के सबसे बड़े भू वैज्ञानिक अर्नोल्ड डिक्स पहुंच चुके हैं सिलक्यारा उत्तरकाशी और जुट गए हैं जिंदगी बचाओ अभियान को स...
21/11/2023

दुनिया के सबसे बड़े भू वैज्ञानिक अर्नोल्ड डिक्स पहुंच चुके हैं सिलक्यारा उत्तरकाशी और जुट गए हैं जिंदगी बचाओ अभियान को सफल बनाने में ।

श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज मेंआधुनिक सर्जरी तकनीकों पर हुआ मंथन यूपीएएसआई 2000 सदस्यों की संख्या पार कर विश्व की द...
19/11/2023

श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में
आधुनिक सर्जरी तकनीकों पर हुआ मंथन
 यूपीएएसआई 2000 सदस्यों की संख्या पार कर विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सर्जिकल सोसाइटी बनी
 श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन
 देश भर से आए पाॅच सौ से अधिक सर्जनों ने किया प्रतिभाग
 देश भर के नामचीन सर्जनांे ने साझा किया ज्ञान व जानकारियां

देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज (एस.जी.आर.आर.आई.एम.एण्ड एच. एस.) में तीन दिवसीय (17 से 19 नवंबर 2023) यूपीएएसआईकोन-2023 सम्मेलन का आयोजन किया गया। एसोसिएशन आॅफ सर्जनस आॅफ इंडिया ( ए.एस.आई.) के उत्तर प्रदेश -उत्तराखण्ड चैप्टर के 49वें राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन में देश भर से 500 सर्जनों ने शिरकत की। उन्हानें सर्जरी के क्षेत्र में देश दुनिया में हो रहे आधुनिक शोध एवम् अनुसंधान एवम् माॅर्डन सर्जरी तकनीकों व उपचार के विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन किया। वार्षिक सम्मेलन में देशके विभिन्न राज्यों से आए सर्जनों ने 100 से अधिक शोध पत्र भी प्रस्तुत किए।
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज के सभागार में यूपीएएसआईकोन-2023 का शुभारंभ सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवम् अध्यक्ष, एसोसिएशन आॅफ सर्जनस आॅफ इंडिया डाॅ संजय कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि, पूर्व अध्यक्ष एसोसिएशन आॅफ सर्जन्स आॅफ इंडिया डाॅ एस.के.मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एवम् अध्यक्ष नेपाल सर्जिकल सोसाइटी डाॅ सुनील कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष एसोसिएशन आॅफ सर्जनस आॅफ इंडिया एवम् अध्यक्ष यूपीएएसआई डाॅ प्रोबल नियोगी, पूर्व अध्यक्ष, यूपीएएसआइ एवम् कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाॅ जे.पी.शर्मा,
एसजीआरआरआर मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आर.के. वर्मा और विभागाध्यक्ष सर्जरी, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज एवम् कार्यक्रम के चेयरमैन डाॅ अनुराग बिजलवाण द्वारा संयुक्त रूपसे दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ संजय कुमार जैन ने अपने सम्बोधन मंे कहा कि यूपीएएसआई एसोसिएशन आॅफ सर्जन्स आॅफ इण्डिया की सर्वश्रेष्ठ इकाई है। उन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय से एसोसिएशन आॅफ सर्जन्स आॅफ इण्डिया के निरंतर सदस्य रहे सभी वरिष्ठ सदस्यों का मंच पर अभिभावदन व सम्मान किया। उन्होंने सर्जरी एवम् समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने के लिए यूपीएएसआई की भूरी भूरी प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि डाॅ एस.के.मिश्रा ने अपने सम्बोधन में यूपीएएसआई की अगले वर्ष आने वाली पचासवीं सालगिरह पर अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूपीएएसआई ने अपने अस्तित्व में आने से अब तक सफलताओं के कई मील के पत्थर पार किए हैं। डाॅ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार भारत देश आज चांद पर पहुंच चुका है उसी प्रकार एएसआई व यूपीएएसआई निरंतर सफलता की ओर अग्रसर है। डाॅ प्रोबल नियोगी ने कहा यूपीएएसआई के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के सर्जन समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग हेतु समय समय पर निशुल्क सर्जरी कर मानव सेवा को आत्मसात कर रहे हैं जिसके लिए डाॅक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि यूपीएएसआई 2000 सदस्यों की संख्या पार कर विश्व की दूसरी सबसे बड़ी सर्जिकल सोसाइटी बन गई है जो देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने यूपी और उत्तराखण्ड से सर्जरी पीजी पाठ्यक्रम पूरा कर निकल रहे सभी युवा सर्जनांे से यूपीएएसआई की सदस्यता लेकर लाभान्वित होने की अपील की। डाॅ जे.पी.शर्मा ने देश भर से यूपीएएसआईकोन-2023 में प्रतिभाग करने आए वरिष्ठ व युवा सर्जनों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यूपीएएसआईकोन-2023 सर्जनों हेतु ज्ञान सांझा करने अपनी समस्याएं सुलझाने का अद्वितीय मंच है। कार्यक्रम में डाॅ बी.के गुप्ता, डाॅ पुनीत, डाॅ प्रशांत लावानिया, डाॅ विनोद जैन, डाॅ अमित अग्रवाल, डाॅ ए.ए.सोनकर डाॅ मनोज पाण्डे, डाॅ समीर कुमार, डाॅ अमित श्रीवास्तव व डाॅ अंकुर बंसल ने भी माॅर्डन सर्जरी की विभिन्न तकनीकों पर प्रकाश डाला। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित मेडिकल काॅलेज से आए शल्य -चिकित्सकों (सर्जनो) द्वारा विभिन्न प्रकार की जटिल शैल्य-प्रक्रियाओं (सर्जरियों) को सफलतापूर्वक करने की विधियो को पूर्व मे की गईं शैल्य-क्रियाओं (सर्जरियों) के चलचित्र( विडियो प्रस्तुतिकरण) के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया गया। सर्जरी के विभिन्न विषयों पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डाॅ जे.पी.शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। यूपीएएसआईकोन-2023 को सफल बनाने में डॉ आलोक वर्धन माथुर, डॉ मधुलता राणा,
डाॅ प्रदीप सिंघल, डाॅ अजय वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

श्री महन्त इंदिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर साहिल महाजन द्वारा 1.5 साल के बच्चे  का नवीनतम तकनीक ट्रांसएस...
13/11/2023

श्री महन्त इंदिरेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर साहिल महाजन द्वारा 1.5 साल के बच्चे का नवीनतम तकनीक ट्रांसएसोफेजियल इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी अध्ययन के द्वारा सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। ऐसा करने वाला श्री मंहत इंद्रेश अस्पताल उत्तर भारत में पहला और पूरे भारत में सीएमसी वेल्लोर के बाद दूसरा केंद्र हैं।
शिशु जब माता के गर्भ में था तभी असामान्य हृदय गति से संबंधित बीमारी का पता चला था जिसके इलाज हेतु उन्होंने बहुत से डॉक्टर को दिखाया था परंतु सभी ने इलाज के लिए बाहर बड़े अस्पताल ले जाने के लिए सलाह दी। इसके बाद माता पिता श्री महन्त इंदिरेश अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर साहिल महाजन से परामर्श हेतु ओपीडी में आए तथा डॉक्टर साहिल महाजन द्वारा शिशु का गर्भ में तथा जन्म के पहले महीने से लेकर 1.5 साल तक बीमारी को दवाइयों के द्वारा ही नियंत्रित रखा गया।
डॉक्टर द्वारा ईण्सीण्जी वा इकोकार्डियोग्राफी जांच का अधय्यन कर बच्चे के माता पिता को बच्चे की समस्या बताई वा भारत में नवीनतम तकनीक ट्रांसएसोफेजियल इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी अध्ययन द्वारा इलाज करने की सलाह दी
बच्चे के माता पिता द्वारा श्री मंहत इंद्रेश अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर साहिल महाजन पर अटूट विश्वास करते हुए अपनी सहमति दी जिसके के बाद दिनांक 3 नवंबर 2023 को डॉक्टर साहिल महाजन ने डॉक्टर जॉन रोशन जैकब प्रोफेसर सीएमसी वेल्लोर जो प्रॉक्टर के रुप में उपस्थित थे, डॉक्टर अभिषेक मित्तल वा अन्य स्टाफ के साथ मिलकर बच्चे का ट्रांसएसोफेजियल इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी अध्ययन के द्वारा बच्चे की जन्मजात बीमारी के कारण का पता करके उसका सफलता पूर्वज इलाज किया गया। बच्चा अभी बिल्कुल स्वस्थ है तथा इसके बाद उसकी इस रोग से संबंधित दवाइयां भी बंद हो चुकी है।

श्री मंहत इंद्रेश अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग उत्तर भारत के बड़े कार्डियोलॉजी विभागो में से एक है जहा ह्रदय रोग से संबंधित बीमारियों का अत्याधुनिक तकनीक द्वारा इलाज किया जा रहा है। पहले मरीज इलाज करवाने बड़े बड़े शहरों के बड़े अस्पताल में इलाज कराने हेतु भटकते रहते थे परतु अब दूसरे राज्यों से इलाज हेतु मरीज श्री मंहत इंद्रेश अस्पताल पहुंच रहे है। उत्तराखण्डए उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यो से आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज देने में भी श्री मंहत इंद्रेश अस्पताल सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। इसके अलावा अन्य पैनल जैसे ईण्सीण्एचण्एसए गोल्डन कार्ड ए ईण्एसण्आईए सीण्एण्पीण्एफ इत्यादि कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा भी पूर्व के तरह सुचारू रूप से चल रही है।

Address

Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Uttrakhand Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Uttrakhand Live:

Share