Live Facts News TV and Channel

  • Home
  • Live Facts News TV and Channel

Live Facts News TV and Channel Live Facts News Uttarakhand is an online digital news channel based out in Dehradun Uttarakhand .
(1)

Live fact news brings live Uttarakhand news for our viewers and work on some ground reports for the Development of districts Uttarakhand.

25/07/2025
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों का इधर निवेदनः उधर  बीच बैठक में ही डीएम के आदेश डीएम ने स्मार्ट सिटी की ब...
25/07/2025

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों का इधर निवेदनः उधर बीच बैठक में ही डीएम के आदेश

डीएम ने स्मार्ट सिटी की बसों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रथम पीढ़ी को निशुल्क बस सेवा का कराया क्रियान्वयन,

मा0 सीएम के सख्त निर्देश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उत्तराधिकारी हमारे लिए सर्वोपरिः

आजादी के दीवानों की प्रथम पीढ़ी का किसी भी प्रकार से जीवन सुगम कर जिला प्रशासन का सौभाग्य

देहरादून दिनांक 25 जुलाई 2025, (सू.वि) जनमानस से जुड़े मामलों में जिला प्रशासन की संवदेनशीलता बढ गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में जिला प्रशासन सक्रिय रूप से जनमानस के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी एवं कुशलतापूर्वक कर रहा है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों ने जिलाधिकारी से रोडवेज व स्मार्ट सिटी की बसों में निःशुल्क यात्रा का अनुरोध किया गया था, जिस पर डीएम ने बैठक के बीच में ही आदेश जारी करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को तोहफा दिया। तथा रोडवेज पर फ्री यात्रा के लिए जीएम से पत्राचार करने का आश्वासन दिया है। अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के लिए फी यात्रा की सुविधा रहेगी जिससे डीएम के आन द स्पॉट निर्णय पर खुशी जाहिर करते स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने हुए डीएम का धन्यवाद दिया। अब स्मार्ट सिटी की बसों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों हेतु फ्री यात्रा का फ्लेक्स भी चस्पा कर दिया गया है।

13/07/2025

🚫🌲 STOP LITTERING – SAVE KHALANGA FOREST 🌲🚫
Every wrapper, bottle, and plastic bag left behind hurts our nature. 💔
Let’s protect the lungs of Raipur – Khalanga Forest, Dehradun! 🏞️🐾

📍Location: Khalanga Forest, Raipur, Dehradun
🗑️ Too many visitors are polluting this peaceful green space. Let’s not turn our forests into dumping grounds!

✅ Carry your waste back
✅ Use dustbins (or bring your own waste bag)
✅ Inspire others to respect nature

📢 Tag your friends who love the outdoors and want to see a cleaner, greener Dehradun.
📸 Share this reel, spread the message. Together, we can make a difference! 💚

🔁

गुण्डा एक्ट के तहत दो अपराधी किए जिलाबदर।देहरादून 02 जुलाई, 2025(सू.वि.) जिला मजिस्ट्रेट देहरादून सविन बसंल ने आपराधिक म...
02/07/2025

गुण्डा एक्ट के तहत दो अपराधी किए जिलाबदर।
देहरादून 02 जुलाई, 2025(सू.वि.) जिला मजिस्ट्रेट देहरादून सविन बसंल ने आपराधिक मामलों में संलिप्त दो लोगों के विरूद्व गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत कडी कार्रवाई करते हुए जिले से दरबदर कर दिया है। यह कार्रवाई सुनील यादव उर्फ सन्नी पुत्र दिलीप यादव निवासी मंगल बस्ती राजीव नगर थाना नेहरू कालोनी देहरादून और मौहम्मद रजा उर्फ भूरा पुत्र मोबीन निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार भगत सिंह कॉलोनी अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून के विरूद्व की गई है। आपराधिक मामलों में संलिप्त इन दोनों को गुण्डा घोषित करते हुए 06 माह की अवधि के लिए जनपद की सीमा से बाहर रहने के आदेश जारी किए गए है। साथ ही इन दोनों को जनपद से बाहर रहने पर अपने निवास स्थान का पूरा पता जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय एवं थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराना भी आवश्यक किया गया है। धारा 3,4,5 या 6 के अधीन पारित आदेशों का उल्लंघन करने पर कठोर कारावास जो तीन वर्ष तक हो सकता है परंतु 06 माह से कम नही होगा, के दण्ड और जुर्माना दोनों का भी भागी होगा। आदेश की प्रति विपक्षी को तामील कर 24 घंटे के अंदर जनपद छोड़ने और इसकी अनुपालन आख्या न्यायालय को उपलब्ध कराने के भी आदेश जारी किए गए है।
न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट देहरादून में दाखिल वाद सरकार बनाम मौहम्मद रजा उर्फ भूरा मामले में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट में मौहम्मद रजा उर्फ भूरा को शातिर अपराधी बताया है। जो पूर्व में थाना डालनवाला क्षेत्र में स्थित राजकीय कोरोनेशन जिला चिकित्सालय परिसर में चिकित्सालय स्टॉफ पर हमला करने, लोगों के साथ मारपीट, गाली गलौच व सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है। विगत वर्ष 2023 में थाना क्षेत्रान्तर्गत अपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है। वर्तमान समय में जमानत पर है और वर्तमान समय में भी अपराधिक कृत्यों में सक्रिय है। विपक्षी के विरूद्व थाना डालनवाला में पूर्व में दो अभियोग पंजीकृत है। थानाध्यक्ष थाना रायपुर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट और विपक्षी को आपत्ति प्रस्तुत करने के पर्याप्त अवसर प्रदान करने पर भी कोई आपत्ति प्रस्तुत नही की गई है। विवेचना एवं पत्रावली में मौजूद साक्ष्यों एवं विधि व्यवस्थाओं के आधार पर न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट ने मौहम्मद रजा उर्फ भूरा पुत्र मोबीन निवासी जैन प्लॉट वाणी विहार भगत सिंह कॉलोनी अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत जनहित में गुण्डा घोषित करते हुए 06 माह की अवधि के लिए जिले की सीमा से बाहर रहने के आदेश जारी किए है।
वहीं सरकार बनाम सुनील यादव उर्फ सन्नी उर्फ चक्की मामले में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से प्राप्त रिपोर्ट में सुनील यादव उर्फ सन्नी उर्फ चक्की को शातिर अपराधी बताया है। जो थाना क्षेत्रान्तर्गत लूटपाट करने, अवैघ रूप से शस्त्र रखने का अभ्यस्त है। पूर्व में अपराधों में संलिप्त है और वर्तमान में जमानत पर है। जिससे आम जनता में भय का माहौल है। विपक्षी को नोटिस की तामीली किस्म दोयम अमल में लायी गई है। विपक्षी नियम तिथियों पर न्यायालय में उपस्थित नही हुआ है। और नही विपक्षी द्वारा आपत्ति प्रस्तुत की गई है। विवेचना एवं पत्रावली में मौजूद साक्ष्यों एवं विधि व्यवस्थाओं के आधार पर न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट ने सुनील यादव उर्फ सन्नी पुत्र दिलीप यादव निवासी मंगल बस्ती राजीव नगर थाना नेहरू कालोनी देहरादून को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत जनहित में गुण्डा घोषित करते हुए 06 माह की अवधि के लिए जिले की सीमा से बाहर रहने के आदेश जारी किए है।

News update on Kedarnath regarding Uttarakhand government revenue generation
19/06/2025

News update on Kedarnath regarding Uttarakhand government revenue generation

14/06/2025

🌳 khalanga Raipur Dehradun Forest Recent Situation – Today

A video has gone viral showing a Haryana resident allegedly overseeing the installation of wire fencing in the Khalanga forest area, sparking renewed controversy. Locals are concerned that such fencing may limit access to community lands and natural resources. The Divisional Forest Officer (DFO) has acknowledged the issue but hasn’t clarified the exact action plan yet .

#देहरादून #

आपका क्या विचार है हमारे देश के वीर जवानों के बारे में?
13/06/2025

आपका क्या विचार है हमारे देश के वीर जवानों के बारे में?

  मजबूरी मौनता निष्क्रियता: दून प्रशासन का परिचय नहीं; सेवाएं बाधित करने वाले पर लगेगा एस्मा: डीएम**कोई भी कर्मचारी  वर्...
09/06/2025


मजबूरी मौनता निष्क्रियता: दून प्रशासन का परिचय नहीं; सेवाएं बाधित करने वाले पर लगेगा एस्मा: डीएम*

*कोई भी कर्मचारी वर्ग इतना बाहुबल नहीं; कि जनमन को आवश्यक सेवाओं से रख सके वंचित: डीएम*

*मा0 सीएम के सख्त निर्देश: जनमानस के साथ अन्याय; किसी कीमत पर ग्राहय नहीं:*

*हमारे होते हुए जिले में महिला, बुजुर्ग, बच्चों पर विद्युत संकट नामुमकिन : डीएम*

*200 मीटर परिधि में धरना प्रदर्शन किया प्रतिबंधित, उल्लंघन पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज के निर्देश*

*विद्युत आपूर्ति तो करा ही लेंगे हम: डीएम*

*प्रशासन को आभास है भलीभांति;अपनी शक्तियां भी दायित्व भी : डीएम*

*भयादोहन की स्थिति में विद्युत आपूर्ति करना आता है हमें: डीएम*

*जिला प्रशासन ने विद्युत विभाग को कराया जन के प्रति उनकी जिम्मेदारी एवं प्रशासन की शक्तियों का आभास*

04/06/2025

देहरादून राजधानी का आपदा कन्ट्रोल, संसाधन व प्रतिक्रिया होनी चाहिए ए क्लासःडीएम

*मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश; डीएम आपदा की घटना पर दें त्वरित प्रतिक्रिया*

*डीएम ने जांची अपने एकीकृत आपदा कन्ट्रोलरूम की नब्जः आला अधिकारियों को प्रोएक्टिव रोल में रहने के दिए निर्देश*

*डीएम अक्सर ग्राउंड जीरो पर उतरकर ही देते हैं निर्देश;*

*जन शिकायत निवारण या प्रतिकूल स्थिति नियंत्रण हेतु पेयजल सम्बन्धी 07; यूपीसीएल, लोनिवि, एनएच के 3; फोरेस्ट, पुलिस के 02; सक्षम स्तर अधिकारी प्रतिदिन होंगे हाजिर*

*अब तक प्राप्त 125 पेयजल संकट, रोड ब्लॉक, भूस्खलन सम्बन्धी शिकायतों में से 122 already निस्तारित*

*आपदा कन्ट्रोलरूम जल्द होगा डिजिटलः डीएम*

*तहसील, थानों, हॉस्पिटल, प्रमुख मार्गों के जीआईएस मैप, से सुस्जित रहेंगी, कन्ट्रोलरूम की दीवारें*

*जीआईएस टीम रहेंगी कन्ट्रोलरूम में तैनात*

*रियल टाइम डिस्प्ले स्क्रीनस व जिल भर में प्रथमबार रेपिड वायरलेस कम्यूनिकेशन जल्द होगा स्थापित*

*डीएम के प्रयास से राज्य में पहली बार जिले के थानों तहसीलों पर जल्द लगेंगे, उच्च गुणवत्ता के सायरन*

*लोनिवि, एनएच, जल संस्थान, यूपीसीएल, पेयजल के जेई प्रतिदिन दो शिफ्ट में रहेंगे तैनात; अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायत का उसी दिन करें निस्तारण*

*जिले के प्रत्येक भूस्खलन संभावित क्षेत्र के नजदीक तैनात रहेंगे जेसीबी; एडीएम को SEs प्लान वेरिफाई कराने के निर्देश*

*आपदा प्राधिकरण की समस्त रिक्तियां पूर्णतः भरने के निर्देश*

देहरादून दिनांक 04 जून 2025 (सू. वि. का.), जिलाधिकारी सविन बसंल ने आज आपदा परिचाजन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए आपदा कन्ट्रोलरूम की दीवारों को जिले के तहसील, थाना, हॉस्पिटल एवं आवश्यक सेवाओं वाले संस्थानों के जीआईएस मैप से सुस्जित किया जाए। आपदा परिचालन केन्द्र को डिजिटल कन्ट्रोलरूम में स्थापित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया कि मानसूनकाल में त्वरित रिस्पांस हेतु एनएच, लोनिवि, यूपीसीएल, जलसंस्थान के जेई दो टाईम सुबह एवं शाम एक-2 घंटा आपदा परिचालन केन्द्र में उपस्थित रहेंगे तथा अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा कन्ट्रोलरूम के वायरलेस सेट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए।
मा0 मुख्यमंत्री के आपदा की घटना पर दें त्वरित प्रतिक्रिया देने के निर्देश पर डीएम ने अपने एकीकृत आपदा कन्ट्रोलरूम की नब्ज जांची तथा त्वरित प्रतिक्रिया के निर्देश दिए। डीएम ग्राउंड जीरो पर उतरकर आला अधिकारियों को प्रोक्टिव रोल में रहने के निर्देश दिए हैं। जन शिकायत निवारण या प्रतिकूल स्थिति नियंत्रण हेतु प्रतिदिन मॉनिटिरिंग। अब तक प्राप्त 125 पेयजल संकट, रोड ब्लॉक, भूस्खलन सम्बन्धी शिकायतों में से 122 निस्तारित की जा चुकी हैं। मानसून सीजन के दृष्टिगत पेयजल सम्बन्धी 07, यूपीसीएल, लोनिवि, एनएच के 3, फोरेस्ट, पुलिस के 02 सक्षम स्तर अधिकारी प्रतिदिन हाजिर होंगे। डीएम ने निर्देश दिए कि अपनी राजधानी का कन्ट्रोल संसाधन व प्रतिक्रिया ए क्लास होना चाहिए। वहीं जिले के आपदा कन्ट्रोलरूम जल्द ही डिजिटल करने की तैयारी है। अब आपदा कन्ट्रोलरूम के दीवारों पर तहसील, थानों, हॉस्पिटल, प्रमुख मार्गों के जीआईएस मैप, से सुस्जित रहेंगी, तथा जीआईएस टीम कन्ट्रोलरूम में तैनात रहेगी इसके लिए डीएम ने निर्देश दिए हैं। कन्ट्रोलरूम में अब रियल टाइम डिस्प्ले स्क्रीनस व जिल भर में प्रथमबार रेपिड वायरलेस कम्यूनिकेशन स्थापित किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि लोनिवि, एनएच, जल संस्थान, यूपीसीएल, पेयजल के जेई प्रतिदिन दो शिफ्ट में रहेंगे तैनात; अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायत का उसी दिन निस्तारण करेंगे। डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक भूस्खलन संभावित क्षेत्र के नजदीक जेसीबी तैनात रहेंगे तथा एडीएम को SEs से प्लान वेरिफाई कराने के निर्देश दिए। डीएम के प्रयास से राज्य में पहली बार जिले के थानों तहसीलों उच्च गुणवत्ता के सायरन लगने जा रहे हैं इसकी तैयारी कर ली गई है। डीएम ने निर्देश दिए कि आपदा प्राधिकरण की समस्त रिक्तियां पूर्णतः भरी जाएं।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व को निर्देशित किया कि जनपद के पहाड़ी क्षेत्र मसूरी, चकराता, त्यूणी, रायपुर, डोईवाला आदि क्षेत्रों जहां भूस्खलन से सड़के बाधित होती हैं पर नजदीकी स्थलों पर जेसीबी तैनात रहेंगे तथा जिनकी निरंतर मॉनिटिरिंग सम्बन्धित अधिकारियों लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाई के अधिकारी करेंगे तथा जेसीबी चालकों के दूरभाष नम्बर सम्बन्धित एसई के नम्बर परिचालन केन्द्र कालिंग प्वांईट की दीवार पर चस्पा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा परिचालन केन्द्र में को सुविधायुक्त किया जाना है उपकरण मानवश्रम की आवश्यकता पर फाईल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि जो सामग्री उपकरण खराब हो गए हैं उनको निष्प्रोज्य किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि आपदा कन्ट्रोलरूम में प्रबन्धन एवं रखरखाव सहित आपदा की घटनाओं पर त्वरित रिस्पांस हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही निर्देशित किया आपदा कन्ट्रोलरूम के सभी लैण्डलाईन नम्बर, मोबाईल नम्बर, दीवारों पर चस्पा रहें इसके साथ ही आपदा प्रबन्धन के पत्राचार लेटरहेड पर सभी नम्बर अंकित किए जाएं। आपदा कन्ट्रोलरूम में आपदा सम्बन्धी सूचना एवं शिकायत के लिए डायल के जा सकते हैं दूरभाष नम्बर 0135-2726066, 0135-2626066, 0135-2626067, 0135-2626068 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
#देहरादून

  *मॉकड्रिल*      *आवश्यक सूचना*देहरादून। दिनांक 7 मई 2025, जनपद में स्थापित जिला आपदा परिचालन केंद्र में अपराह्न 4:15 ब...
07/05/2025

*मॉकड्रिल*
*आवश्यक सूचना*

देहरादून। दिनांक 7 मई 2025,
जनपद में स्थापित जिला आपदा परिचालन केंद्र में अपराह्न 4:15 बजे शहर में हवाई हमले की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने घटना पर शहर वासियों को सायरन के माध्यम से अलर्ट करवाते हुए, जनपद में आईआरएस सिस्टम को सक्रिय किया। तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल अपने-अपने कार्य क्षेत्र पर उपस्थित होने व राहत एवं बचाव कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।

04/05/2025

अल्ट्रासाउंड इस्तेमाल उपचार तक ही रहे सीमित; अनैतिक किरदारों को रौंद दिया जाएगाः डीएम

No Notice, no explanation; मानकों की अवहेलना वाले अल्ट्रासांउड केन्द्रों की सीधा मान्यता Cancellation: डीएम

भ्रूण लिंग जांच; रजिस्टेªशन रहित संचालन पर नकेल कसना जानता है प्रशासनःडीएम

सेन्टरों पर फायर सुरक्षा उपकरण, पोल्यूशन सर्टिफिकेट, बिल्डिंग नक्शा एप्रूवल किया मैनडेट्रीः

समय से नवीनीकरण आवेदन न करने वाले सेन्टर के लाईसेंस होेंगे कैसिल

रोस्टरवार सेन्टरों पर करें निरीक्षण, जिसमें सम्बन्धित एसडीएम पुलिस के अधिकारी रहें शामिलः डीएम

सहसपुर ब्लॉक में लिंगानुपात का सोशल ऑडिट; के निर्देश।

तकनीकि का उपयोग जनहित के लिए ; अनैतिक कार्य, के लिए जिले में जगह नही

देहरादून दिनांक 04 मई 2025, (सू.वि),जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, डीएम ने बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पीसीपीएनडीटी एक्ट में वर्णित प्राविधानों का पालन न करने तथा समय से सेन्टर नवीनीकरण आवेदन न किये जाने पर सम्बन्धित का लाईसेंस कैंसिल किया जाए। साथ ही निर्देशित किया कि पब्लिक सुरक्षा के दृष्टिगत सभी केन्द्रों पर फायर सेफ्टी उपकरण लगाये जाने, प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से चस्पा रहे। अब सभी सेन्टरों पर भवन नक्शा तथा फायर सेफ्टी प्रबन्ध, प्रदूषण निमयंत्रण बोर्ड की स्वीकृति अनिवार्य कर दी गई है इसके लिए डीएम ने बैठक में निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कडे़ शब्दों में कहा कि अल्ट्रासाउंड इस्तेमाल उपचार तक ही सीमित रहे, अनैतिक किरदारों पर जिला प्रशासन द्वारा दमनकारी नीति अपनाते हुए कार्यवाही की जाएगी। ऐसा करते पाए जाने पर अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की सीधा मान्यता रद्द की जाएगी। कहा कि तकनीकि का उपयोग जनहित के लिए रहे, अनैतिक कार्य करने वालों को जिले में कोई जगह नही है। ऐसा कृत्य करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रोस्टर बनाकर क्षेत्रवार सेन्टरों का निरीक्षण करें निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को शामिल करने के निर्देश दिए। साथ सेक्स रेसियो आंकड़ों का अवलोकन करने पर सहसपुर ब्लॉक का सेक्स रेसियो ब्लॉक की तुलमना में काफी कम पाया गया । जिस पर डीएम ने सहसपुर ब्लॉक में सेक्स रेशियो सोशल ऑडिट कराने के निर्देश दिए, जिसमें सम्बन्धित एसीएमओ, महिला चिकित्सक सहित सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि भी टीम में हो।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, जेडी लॉ जीसी पंचौली, डीजीसी जीपी रतूड़ी, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट जेपी नौटियाल, डॉ निखिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, डॉ ममता बहुगुणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी, समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून

08/04/2025

Forest fires are a serious threat to wildlife in Uttarakhand — destroying habitats, causing displacement, and pushing species toward extinction. Let’s protect our forests before it’s too late.

Address

GMS Road

Telephone

+919627988893

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Facts News TV and Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live Facts News TV and Channel:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

Online News Channel on Live Facts

Live Facts News Tv channel is an online E-portal news reporting page and group. This channel broadcasts Live real facts on Music, Events and News from around the Globe !

Live Facts is an open source to broadcast your real facts online Worldwide .Candidates and Volunteers with Impressive posts will get a Media and Entertainments certification by Live Facts News Channel. For more info on online news blogs feel free to visit www.boomshiva.org/news