05/11/2022
पौड़ी जनपद को मिला नया जिलाधिकारी !!
अक्सर IAS अधिकारियों के तबादले तोह होते रहते हैं, लेकिन आशीष चौहान का तबादला इस लिए चर्चाओं में रहता है क्योंकि जिस जनपद में वह जाते हैं उस जनपद की काया पलट जाती है।
पिथौरागढ़ के कार्यकाल को ही ले लीजिए, बेड़ू के जैम को नयी पहचान देने के साथ ही उसकी ब्रांडिंग देश भर में करने में आशीष इतने सफल हुए कि बेड़ू का जैम प्रधानमंत्री आवास तक पंहुच गया व प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात कार्यक्रम में आशीष की पीठ भी थपथपाई गयी। पिथौरागढ़ में आयी अनेक आपदाओं में रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान खुद संभालते हुए कइयों की जान भी जिला प्रशासन द्वारा बचाई गयी। पिथौरागढ़ में नेटवर्क की समस्या हो या अन्य कोई समस्या आशीष ने खुद पहल कर इन समस्याओं का हल निकालकर जनपद वासियों को बड़ी निजात दिलाई है।
बता दें कि उत्तरकाशी में गरतांग गली का नवीकरण भी तत्कालीन जिलाधिकारी आशीष के खाते में ही गिना जाता है ।
आपको नवीन तैनाती की हार्दिक शुभकामनाएं, उम्मीद है कि आप पौड़ी जनपद का भी कुछ इसी प्रकार जीर्णोद्धार करेंगे ।
आपका स्वागत एवम हार्दिक अभिनंदन 💐💐