Bagnath News Express

Bagnath News Express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bagnath News Express, Media/News Company, Dehra dun, Dehra Dun.

विधानसभा चुनाव 2022 : बागेश्वर विधानसभा सीट1967 से अब तक 8 बार कॉंग्रेस तो 6 बार भाजपा फतह कर चुकी है बागेश्वर विधानसभा ...
15/01/2022

विधानसभा चुनाव 2022 : बागेश्वर विधानसभा सीट

1967 से अब तक 8 बार कॉंग्रेस तो 6 बार भाजपा फतह कर चुकी है बागेश्वर विधानसभा सीट

1967 में बारामण्डल ( अल्मोड़ा ) सीट से अलग होकर अस्तित्व में आई थी बागेश्वर ( सुरक्षित ) विधानसभा सीट

1967 से 2017 तक इस सीट पर 14 बार हो चुके हैं विधानसभा चुनाव

पृथक उत्तराखण्ड बनने के बाद 4 बार हुवे चुनावों में 3 बार भाजपा तो कॉंग्रेस केवल 1 बार ही जीत पाई है चुनाव

पहली बार काँग्रेस के गोपाल राम दास ने वर्ष 1980, 85 और 89 में लगातार जीत से बनाई थी जीत की हैट्रिक

दूसरी बार भाजपा के चन्दन राम दास वर्ष 2007, 12 और 17 में लगातार जीत से बना चुके हैं जीत की हैट्रिक

लगातार चौथी जीत के लिए 2022 में भी चुनावी समर में उतरेंगे चन्दन राम दास

उत्तराखण्ड में 2022 चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और प्रदेश की हर विधानसभा सीट में सियासी शतरंज का खेल शुरू हो चुका है। इसी क्रम में बागेश्वर विधानसभा सीट में भी सियासी तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। इस सीट से लगातार तीन बार जीत दर्ज कर अपनी राजनैतिक मजबूती का प्रदर्शन करते आ रहे हैट्रिकधारी भाजपा के चन्दन राम दास की लगातार चौथी जीत के प्रति भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक पूरी तरह आशान्वित दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कॉंग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं का दावा है कि इस बार भाजपा के चन्दन राम दास की जीत का रथ थम जाएगा और इस बार इस सीट पर कॉंग्रेस, 15 सालों के बाद एक बार फिर से जीत का परचम लहराएगी। दावों की सच्चाई तो चुनाव परिणाम के बाद सामने आ ही जाएगी, फिलहाल बागेश्वर विधानसभा सीट में चुनावी तपिश लगातार ढंग से बढ़ रही है।
बागेश्वर विधानसभा सीट के अब तक के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो ये साल 1967 से लेकर अब तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित चली आ रही है। उत्तर प्रदेश के समय में साल 1967 में बागेश्वर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई और इस सीट को तब अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया था। इससे पूर्व ये बारामण्डल ( अल्मोड़ा ) सीट के अंतर्गत आती थी। मतलब बागेश्वर का संपूर्ण हिस्सा बारामण्डल ( अल्मोड़ा ) सीट के अंतर्गत आता था। अलग बागेश्वर विधानसभा सीट की लगातार उठती मांगों के बीच साल 1967 में बारामण्डल से अलग करके, बागेश्वर विधानसभा सीट को अस्तित्व में लाया गया और साथ ही इस सीट को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश काल में साल 1967 में ही हुवे विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस प्रत्याशी के रूप में गोपाल राम दास ने जीत दर्ज कर इस सीट से पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रवेश किया। सीधे और सरल-सहज व्यवहार वाले गोपाल राम दास की जीत की खुशी तब समूचे बागेश्वर विधानसभा में भव्य रूप से मनाई थी । गोपाल राम दास को कट्टर और समर्पित कॉंग्रेसी होने का ईनाम तब पार्टी हाइकमान ने टिकट के रूप में दिया था। परंतु साल 1969 में हुवे विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस ने गोपाल राम दास की जगह कॉंग्रेस नेत्री सरस्वती टम्टा को अपना प्रत्याशी बनाया और सरस्वती टम्टा ने जीत दर्ज की। इसके बाद साल साल 1974 में हुवे विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस ने एक बार फिर से सरस्वती टम्टा को कॉंग्रेस प्रत्याशी बनाया और लगातार दूसरी बार सरस्वती टम्टा चुनाव जीत कर उत्तर प्रदेश विधानसभा में पहुंची।
परंतु काँग्रेस की जीत का ये सिलसिला 1977 के विधानसभा चुनाव में आकर रुक गया। आपातकाल के बाद साल 1977 में हुवे विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के पूरन चंद्र ने जीत दर्ज कर उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रवेश किया । तब बागेश्वर विधानसभा सीट की जनता ने जनता पार्टी के प्रत्याशी पूरन चंद्र को दिल खोलकर अपना समर्थन, वोट के रूप में दिया था।
साल 1980 में कॉंग्रेस ने बागेश्वर विधानसभा सीट पर एक बार फिर से वापसी की और लगातार 9 साल तक इस सीट पर कॉंग्रेस की विजय पताका फहरती रही। साल 1980 में कॉंग्रेस प्रत्याशी के रूप में गोपाल राम दास ने इस सीट पर जीत दर्ज की और पार्टी हाइकमान के विश्वास को कायम रखा। इसके बाद साल 1985 और 1989 में हुवे विधानसभा चुनाव में भी गोपाल राम दास ने ही इस सीट को फतह किया और उत्तर प्रदेश विधानसभा में, बागेश्वर का प्रतिनिधित्व किया। इस सीट में लगातार तीन जीत के साथ गोपाल राम दास ने जीत की अपनी हैट्रिक भी पूरी की।
9 साल के एकछत्र राज के बाद एक साल 1991 में एक बार फिर से काँग्रेस के हाथों से बागेश्वर विधानसभा सीट फिसल गई। साल 1991 में समूचे देश में रामलहर ने बड़े-बड़े राजनैतिक दलों और चुनावी रणनीतिकारों के चुनावी गणित को उलटकर रख दिया। इसी क्रम में बागेश्वर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पूरन चंद्र ने जीत दर्ज की। तब चुनाव के दौरान अन्य स्थानों के तरह बागेश्वर विधानसभा में भी रामलहर का खासा प्रभाव देखने को मिला था।
साल 1993 में कॉंग्रेस ने एक बार फिर से बागेश्वर विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराया। साल 1993 में हुवे विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस प्रत्याशी के रूप में राम प्रसाद टम्टा ने इस सीट पर जीत दर्ज की और राम प्रसाद टम्टा के रूप में कॉंग्रेस को एक नया चेहरा भी मिल गया।
कॉंग्रेस की जीत की ये खुशी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और साल 1996 में ही दुबारा भाजपा ने कॉंग्रेस से ये सीट छीन ली। साल 1996 में हुवे विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में नारायण राम दास ने इस सीट पर विजय पताका फहराई ।
साल 2000 में उत्तर प्रदेश से पृथक होकर उत्तराखण्ड प्रदेश बन गया और उसके बाद साल 2002 में उत्तराखण्ड का पहला विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ। साल 2002 में हुवे विधानसभा चुनाव में बागेश्वर विधानसभा सीट में कॉंग्रेस प्रत्याशी के रूप में रामप्रसाद टम्टा ने एक बार फिर से जीत का परचम लहराया। तब संवैधानिक बाध्यता के चलते कॉंग्रेस प्रदेश सरकार में कुछ मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई थी, जिनमें रामप्रसाद टम्टा भी शामिल थे। तब उन्हें स्पेशल कम्पोनेंट प्लान का अध्यक्ष ( कैबिनेट मंत्री स्तर ) बनाया गया था।
5 साल बाद साल 2007 में हुवे विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चन्दन राम दास ने बागेश्वर विधानसभा सीट को फतह किया और फिर उन्होने मुड़कर नहीं देखा। चन्दन राम दास ने 2007 के बाद 2012 और 2017 में भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। पार्टी हाइकमान के विश्वास पर खरा उतरते हुवे दास ने हर 5 साल में अपनी जीत का आंकड़ा लगातार ढंग से बढ़ाया। हालांकि इन जीतों के बाद भी दास को कैबिनेट मंत्री की कुर्सी नसीब नहीं हुई, लेकिन दूसरे कार्यकाल के दौरान उनको संसदीय सचिव ( कैबिनेट मंत्री स्तर ) अवश्य बनाया गया था।

योगगुरु बाबा रामदेव ने आज हरिद्वार में कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा करते हुए , कोरोनिल नाम की मेडिसिन लॉन्च की...
23/06/2020

योगगुरु बाबा रामदेव ने आज हरिद्वार में कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा करते हुए , कोरोनिल नाम की मेडिसिन लॉन्च की और इससे कोरोना के मरीजों को ठीक करने का दावा किया। उन्होने बताया कि दवाओं के ट्रायल के दौरान 3 दिन के अंदर 69 प्रतिशत और सात दिन में 100 फीसदी मरीज नेगेटिव हो गए। यह दवा पतंजलि रिसर्च इंस्टीाट्यूट और नैशनल इंस्टी ट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जयपुर ने मिलकर बनाई है।फिलहाल इसका प्रॉडक्शयन हरिद्वार की दिव्य‍ फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कर रहे हैं ।

7 दिन में ये दवा पतंजलि के स्टोर्स पर मिलेगी और इस दवा की डिलिवरी के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा,जिससे ऑर्डर करने के तीन दिन में दवा घर पर डिलिवर कर दी जाएगी। उन्होने दावा किया कि कोरोनिल, कोविड-19 मरीजों को 5 से 14 दिन में ठीक कर सकती है। कोरोनिल में गिलोय, अश्वोगंधा, तुलसी, श्वहसारि रस और अणु तेल का मिश्रण है।

उनके मुताबिक, यह दवा दिन में दो बार- सुबह और शाम को ली जा सकती है।अश्वीगंधा से कोविड-19 के रिसेप्ट।र-बाइंडिंग डोमेन (RBD) को शरीर के ऐंजियोटेंसिन-कन्वगर्टिंग एंजाइम (ACE) से नहीं मिलने देता। यानी कोरोना इंसानी शरीर की स्व स्य््ट। कोशिकाओं में घुस नहीं पाता। वहीं गिलोग कोरोना संक्रमण को रोकता है। तुलसी कोविड-19 के RNA पर अटैक करती है और उसे मल्टीटप्लाइई होने से रोकती है।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ....

योगगुरु बाबा रामदेव ने आज हरिद्वार में कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बनाने का दावा करते हुए , कोरोनिल नाम की मेडिसिन लॉ.....

सभी दलों के मुख्याओं से बातचीत के उपरांत प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि,हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक...
20/06/2020

सभी दलों के मुख्याओं से बातचीत के उपरांत प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि,हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं और आगे उन्होने कहा कि,न तो वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें......

लद्दाख के गलवान में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों के बीच बढ़ते जा रहे तनाव को देखते हुवे प्रधानमंत्री नरें.....

राज्यसभा चुनाव 2020 : भाजपा ने  मध्य प्रदेश की 2, गुजरात की 3, राजस्थान और झारखंड की  1-1 सीट और साथ ही मणिपुर की एक राज...
20/06/2020

राज्यसभा चुनाव 2020 :
भाजपा ने मध्य प्रदेश की 2, गुजरात की 3, राजस्थान और झारखंड की 1-1 सीट और साथ ही मणिपुर की एक राज्यसभा सीट में जीत दर्ज की।वहीं कांग्रेस को राजस्थान में 2 और गुजरात - मध्य प्रदेश में 1 - 1 सीट में विजय मिली। आंध्र प्रदेश की सभी 4 सीटों पर वाईएसआर ने जीत दर्ज की। झारखंड की 1 सीट पर जेएमएम, मिजोरम की 1 सीट पर एमएनएफ और मेघालय की 1 सीट पर एनपीपी ने जीत दर्ज की।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ....

देश के 8 राज्यों के 19 राज्यसभा सीटों में से 8 सीटें भाजपा के नाम रही तो 4 सीटों में काँग्रेस ने जीत दर्ज की। मध्य प्रदे.....

19/06/2020
लद्दाख के गलवान घाटी में 50 साल बाद एक बार फिर भारत-चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हुवा, जिसमें भारतीय सेना के एक अफस...
16/06/2020

लद्दाख के गलवान घाटी में 50 साल बाद एक बार फिर भारत-चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हुवा, जिसमें भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए और वहीं दूसरी तरफ चीन के 5 सैनिक भी मारे गए और 11 जवान घायल हो गए। गलवान घाटी में पिछले एक महीने से भारत-चीन के सैनिकों के बीच कई बार झड़प हो चुकी थी, लेकिन आपसी संघर्ष की नौबत नहीं आई थी, लेकिन पीछे हटने की बात से चीन के मुकरने के बाद कल दोनों-देशों के सैनिकों के मध्य झड़प, खूनी संघर्ष में बदल गई। बीते दिनों दोनों देशों के बीच तय हुआ था कि चीन की सेना गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14, 15 और 17 ए से पीछे हटेगी।चीन सेना श्योक नदी और गलवान नदी के मुहाने तक आ गई थी। धीरे-धीरे पीछे हट भी रही थी, लेकिन पूरी तरह से पीछे नहीं हटी थी चीन के सैनिकों ने ऐसा नहीं किया और ये विवाद,खूनी झड़प में बदल गया।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें .....

लद्दाख के गलवान घाटी में 50 साल बाद एक बार फिर भारत-चीन के सैनिकों के बीच खूनी संघर्ष हुवा, जिसमें भारतीय सेना के एक अ.....

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कथित विडियो शेयर करने के चलते भाजपा नेताओं की शिकायत पर मध्य प्रदेश के प...
15/06/2020

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कथित विडियो शेयर करने के चलते भाजपा नेताओं की शिकायत पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 465, 501 और 500 के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शिवराज सिंह चौहान का वीडियो शेयर किया था। वीडियो के साथ एक कैप्शन लिखा था 'मदिरालय खोल दिए पर मंदिरों और पूजा स्थलों पर लॉकडाउन। वाह रे मामा "इतना पिलाओ कि पड़े रहें" क्या कहने'. ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया गया।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ....

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कथित विडियो शेयर करने के चलते भाजपा नेताओं की शिकायत पर मध्य प्रद....

खुद को कोरोना होने के शक के चलते दिल्ली के द्वारका इलाके में एक भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी ने एसिड पीकर आत्महत्या ...
15/06/2020

खुद को कोरोना होने के शक के चलते दिल्ली के द्वारका इलाके में एक भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली और साथ ही मरने से पहले एक एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा, जिसमें उस अधिकारी को शक था कि उसे कोरोना है और उसने कोरोनो से अपने पूरे परिवार को संक्रमित कर दिया है, इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें .....

खुद को कोरोना होने के शक के चलते दिल्ली के द्वारका इलाके में एक भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी ने एसिड पीकर आत्महत्य...

14/06/2020

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में मानव दामोदर देशमुख के किरदार से देश के करोड़ों लोगों के दिलों में राज करने के बाद भार.....

NEET पोस्ट ग्रेजुएशन रिजर्वेशन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरक्षण कोई बुनियादी अधिकार नहीं है। DMK-CPI-AIADMK ...
11/06/2020

NEET पोस्ट ग्रेजुएशन रिजर्वेशन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरक्षण कोई बुनियादी अधिकार नहीं है। DMK-CPI-AIADMK सहित तमिलनाडु के कई अन्य दलों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में NEET के तहत मेडिकल कॉलेज में सीटों को लेकर तमिलनाडु में 50 फीसदी OBC आरक्षण के मामले पर याचिका दायर की गयी थी और आज उस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी।इस दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए आरक्षण को लेकर बड़ी टिप्पणी की गयी और तमिलनाडु में NEET पोस्ट ग्रेजुएशन रिजर्वेशन मामले में अदालत ने कहा कि आरक्षण कोई बुनियादी अधिकार नहीं है।सुप्रीम कोर्ट द्वारा इसके साथ ही याचिका को स्वीकार करने से मना कर दिया गया।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ....

NEET पोस्ट ग्रेजुएशन रिजर्वेशन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरक्षण कोई बुनियादी अधिकार नहीं है। DMK-CPI-AIADMK सहित ....

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार,दिल्ली में जून के अंत तक 15 हजार कोरोना के मरीजों के लिए बेड की जरूरत हो...
07/06/2020

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार,दिल्ली में जून के अंत तक 15 हजार कोरोना के मरीजों के लिए बेड की जरूरत होगी और एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने ये फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा। पिछले महीनों में दिल्ली के अस्पतालों में 60 प्रतिशत से अधिक लोग बाहरी राज्यों के थे, अब आगे भी दिल्ली के अस्पताल बाहर वालों के लिए खोल दिए तो दिल्ली वालों का क्या होगा?

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ....

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में कोरोना मरीजों की बेकाबू होती संख्या को देखते हुवे फैसला ले लिया है क...

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, 6 जून 2020 को चुशुल-मोल्डो क्षेत्र में भारतीय सेना के कमांडर और चीनी कमांडर के बीच बै...
07/06/2020

विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, 6 जून 2020 को चुशुल-मोल्डो क्षेत्र में भारतीय सेना के कमांडर और चीनी कमांडर के बीच बैठक हुई और यह बैठक सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई।हाल के हफ्तों में, भारत और चीन ने सीमा क्षेत्र में बेहतर स्थिति बनाए रखने के लिए राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखा है। बयान के मुताबिक,दोनों पक्ष विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल करने के लिए सहमत हुए और दोनों देशों के बीच समझौते को ध्यान में रखते हुए कहा कि द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए भारत-चीन सीमाई क्षेत्रों में शांति आवश्यक है।दोनों पक्षों की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसलिए रिश्तों को आगे ले जाने के लिए विकास में योगदान देना होगा। दोनों देश विवाद को खत्म करने और सीमा क्षेत्रों में शांति सुनिश्चित करने के लिए सैन्य और राजनयिक बातचीत जारी रखेंगे।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें .....

भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद में थोड़ी नरमी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) ....

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से,अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस ...
07/06/2020

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के हिसाब से,अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब पांचवें स्थान पर आ गया है और उसने स्पेन को पीछे छोड़ दिया है।आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में 1,920,061 कोरोना मरीज, ब्राजील में 672,846 मरीज, रूस में 458,102 मरीज, ब्रिटेन में 286,294 मरीज हो गए हैं। जबकि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 46 हजार को पार कर चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,6,628 हो चुकी है। इनमें 120,406 एक्टिव केस हैं जबकि 11,9,293 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें.....

कोरोना वायरस का कोहराम पूरी दुनिया में जारी है और इस वायरस की चपेट में आने वाले नए संक्रमितों और मरने वालों की संख्....

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) के स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सा...
03/06/2020

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) के स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ साझेदारी के माध्यम से भारत सरकार ने कोरोना महामारी के कारण देश में वापस लौटने वाले कुशल कार्यबल को रोजगार के अवसर प्रदान करने की ठोस योजना बनाई है। इसी क्रम में वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से वापसी करने वाले भारतीय नागरिकों की स्किल मैपिंग एक्सरसाइज़ का संचालन करने के लिए एक नई पहल "SWADES" (स्किल्ड वर्कर्स अराइवल डेटाबेस फॉर एम्प्लॉयमेंट सपोर्ट) शुरू की गई है।

www.nsdcindia.org/swades पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म, वापस लौटने वाले नागरिकों के आवश्यक विवरण को एकत्र करने के लिए बनाया गया है। इस फॉर्म के अंतर्गत व्यक्ति के कार्य क्षेत्र, नौकरी का शीर्षक, रोजगार, अनुभव के वर्षों से संबंधित विवरण एकत्र किए जा रहे हैं. फॉर्म भरने से संबंधित किसी भी प्रश्न के जवाब एवं नागरिकों की हरसंभव सहायता के लिए एक टोल फ्री कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें .....

कोरोना महामारी के चलते दुनिया के विभिन्न देशों से वतन वापसी करने वाले भारतीयों को भविष्य में रोजगार प्रदान करने क....

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 5 जून को उत्तराखण्ड प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए विभाग ने बकायद...
03/06/2020

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 5 जून को उत्तराखण्ड प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए विभाग ने बकायदा ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने कुमाऊँ-गढ़वाल दोनों ही मंडलों के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है और साथ ही कहा है कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती है। इसके अलावा 6 जून को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें...

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 5 जून को उत्तराखण्ड प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए विभाग ने ब.....

देश की सर्वोच्च न्यायालय ने गैरसैंण को उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी और प्रताप नगर को नया जिला बनाने से साफ इंकार कर दिया।...
03/06/2020

देश की सर्वोच्च न्यायालय ने गैरसैंण को उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी और प्रताप नगर को नया जिला बनाने से साफ इंकार कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि ये नीतिगत फैसला है और सर्वोच्च न्यायालय इसमें किसी भी प्रकार का कोई निर्देश जारी नहीं कर सकती। जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की पीठ ने सर्वोच्च न्यायालय में दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें गैरसैंण को राजधानी घोषित करने का निर्देश देने की मांग की गयी थी। पीठ का साफ कहना था कि ये नीतिगत फैसले हैं और इसमें सर्वोच्च न्यायालय कोई निर्देश नहीं दे सकता।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ....

देश की सर्वोच्च न्यायालय ने गैरसैंण को उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी और प्रताप नगर को नया जिला बनाने से साफ इंकार कर...

नेपाल सरकार ने आज साल 1816 में ब्रिटिश हुकूमत और नेपाल के तत्कालीन राजसत्ता के साथ हुए सुगौली संधि के हिसाब से इस‌ समय‌ ...
31/05/2020

नेपाल सरकार ने आज साल 1816 में ब्रिटिश हुकूमत और नेपाल के तत्कालीन राजसत्ता के साथ हुए सुगौली संधि के हिसाब से इस‌ समय‌ भारत के हिस्से में रहे कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को अपना बताते हुए उस हिस्से को समेट कर अपना नया नक्शा जारी कर दिया है। इसके साथ ही विवादास्पद फैसला लेते हुवे नेपाल सरकार ने नेपाल प्रवेश करने के लिए खुली सीमाओं को बंद करने और नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित सीमा क्षेत्र से ही नेपाल मे एंट्री देने का फैसला किया है।और साथ ही अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना की तैनाती को भी मंजूरी दी है। ऐसा पहले कभी नहीं हुवा और ये पहली बार हो रहा है कि नेपाल नेपाल-भारत सीमा पर सेना की तैनाती होने जा रही है। नेपाल भारत के बीच बॉर्डर को नियंत्रित करना, बन्द करना और सेना की तैनाती करना दोनों देशों के बीच 1950 में हुए मैत्री संधि के खिलाफ है। नेपाल और भारत के बीच करीब 1,700 किलोमीटर की खुली सीमाएं हैं और अभी तक नेपाल आने वाले भारतीय नागरिकों को बिना रोक-टोक अपनी सुविधा के मुताबिक इन खुली सीमाओं से एंट्री मिलती थी। नेपाल सरकार के ताजा फैसले से अब सिर्फ निर्धारित सीमा से ही नेपाल में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी। नेपाल सरकार के इस निर्णय को सार्वजनिक करते हुवे प्रधानमंत्री कार्यालय के सचिव नारायण बिडारी ने कहा कि कैबिनेट ने यह फैसला लिया है कि ‌भारत से आने वाले लोगों को अब सिर्फ 20 सीमा गेट से ही आने की इजाजत मिलेगी। नेपाल के 22 जिलों की सीमा भारत से जुड़ी है। सरकार ने सिर्फ 20 जिलों के लिए एक-एक एंट्री प्वाइंट तय किए हैं।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ....

सीमा विवाद की तल्खियों को बातचीत के माध्यम से खत्म करने की संभावनाओं को दरकिनार करते हुवे नेपाल सरकार ने आज नए राज.....

अमेरिका ने आखिरकार,विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबंध खत्म करने का फैसला कर लिया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ख...
30/05/2020

अमेरिका ने आखिरकार,विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबंध खत्म करने का फैसला कर लिया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने संवादाताओं से मुखातिब होकर कहा कि अमेरिका डब्लूएचओ से संबंध खत्म कर रहा है। डब्लूएचओ नोवेल कोरोना वायरस के प्रारंभिक फैलाव को सही तरीके से रोकने में नाकामयाब साबित हुआ है। ट्रंप ने चीन पर हमलावर होते हुवे कहा कि ''दुनिया वायरस को लेकर चीन से जवाब चाहती है और हम हर हाल में पारदर्शिता चाहते हैं। ट्रंप ने साफ किया कि उसके द्वारा अब तक WHO को दी जाने वाली सहायता राशि को अमेरिका,दुनिया भर में तत्काल वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए उपयोग करेगा। आपको बता दें कि कोरोना वायरस काल शुरू होने के कुछ ही हफ्तों में ट्रंप,विश्व स्वास्थ्य संगठन पर हमलावर हो चुके थे और उन्होने संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी को फंडिंग करनी भी बंद कर दी थी।अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का साफ आरोप था कि,विश्व स्वास्थ्य संगठन, चीन की "कठपुतली" है जिसके कारण पूरी दुनिया में स्वास्थ्य का संकट खड़ा हो गया है।

सविस्तार जानकारी के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ....

चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन के बीच, बेजोड़ गठबंधन का आरोप लगाने वाले अमेरिका ने आखिरकार,विश्व स्वास्थ्य संगठन से स...

Address

Dehra Dun
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bagnath News Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bagnath News Express:

Share