DD Knowledge & Entertainment

DD Knowledge & Entertainment Knowledge, Entertainment, News, Comedy, Motivation, personal blog/vlog etc.

Inspiration, Positive Attitude, Truth for life, ok entertainment, blogging, Vlogging etc.

राष्ट्र चिन्ह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान 🙏🏻🙏🏻💪🏻
10/09/2025

राष्ट्र चिन्ह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान 🙏🏻🙏🏻💪🏻

NDA के राधाकृष्णन जी की शानदार विजय हुई हैराधाकृष्णन - 452 वोट, सुदर्शन - 300 वोट NDA को बहुमत से भी ज्यादा वोट मिलेमतलब...
10/09/2025

NDA के राधाकृष्णन जी की शानदार विजय हुई है

राधाकृष्णन - 452 वोट, सुदर्शन - 300 वोट
NDA को बहुमत से भी ज्यादा वोट मिले
मतलब - विपक्ष के काफी MP ने क्रॉस वोटिंग की है
मोदी के मजबूत नेतृत्व और NDA की
एकजुटता का परिणाम है ये जीत
राहुल के नाम एक और हार लिखी जायेगी

09/09/2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 56वीं बैठक आज नई दिल्ली में...
04/09/2025

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 56वीं बैठक आज नई दिल्ली में शुरू हो गई है। इस दो दिवसीय बैठक में जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव, सिप्लीफिकेशन उपायों और अगली पीढ़ी के सुधारों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
ऐसे में आज और कल के दौरान, वे इस बात पर निर्णय लेंगे कि क्या सस्ता होगा और क्या नहीं।
175 वस्तुओं पर कम होंगे टैक्स
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार लगभग 175 वस्तुओं पर जीएसटी में कम से कम 10 प्रतिशत की कटौती करने की योजना बना रही है। हालांकि, कुछ संशोधन ऐसे हैं, जिनका आम आदमी को इंतजार रहेगा। वर्तमान में 5%, 12%, 18% और 28% के चार स्लैब से दो ही स्लैब प्रस्तावित की जा रही है। आवश्यक वस्तुओं के लिए 5% और गैर-आवश्यक वस्तुओं के लिए 18%। इसके अलावा, तंबाकू और 50 लाख रुपये या उससे अधिक कीमत वाली कारों जैसी तथाकथित 'सिन वस्तुओं' के लिए 40% का एक अतिरिक्त स्लैब प्रस्तावित होने की संभावना है।
प्रस्ताव के अनुसार 12 प्रतिशत की कैटेगरी में आने वाली 99 प्रतिशत वस्तुएं जैसे मक्खन, फलों के रस और सूखे मेवे 5 प्रतिशत कर दर में आ जाएंगी। इसके अलावा घी, मेवे, पीने का पानी (20 लीटर), नमकीन, कुछ जूते और कपड़ें, दवाइयां और मेडिकल इक्विपमेंट जैसी ज्यादातर आम इस्तेमाल की वस्तुओं को 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर स्लैब में लाने की संभावना है। पेंसिल, साइकिल, छाते से लेकर हेयर पिन जैसी आम उपयोग की वस्तुओं को भी 5 प्रतिशत के स्लैब में लाया जा सकता है।
यहां उन वस्तुओं की सूची दी गई है जिन पर जीएसटी दर में कटौती की सबसे अधिक संभावना है:
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स: टूथपेस्ट, शैम्पू, साबुन, टैल्कम पाउडर
डेयरी प्रोडक्ट्स: मक्खन, पनीर, छाछ, पनीर, आदि।
रेडी टू इट फूड्स: जैम, अचार, स्नैक्स, चटनी, आदि।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स: एसी, टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन।
प्राइवेट व्हीकल: छोटी कारें, हाइब्रिड कारें, मोटरसाइकिलें, स्कूटर।
अधिकांश फूड और कपड़ा उत्पाद 5% जीएसटी के दायरे में आएंगे।
लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर शून्य प्रतिशत जीएसटी का प्रस्ताव।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ कैटेगरी के टीवी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कीमतों में कमी होने की भी संभावना है, क्योंकि इन पर मौजूदा 28 प्रतिशत की तुलना में 18 प्रतिशत की दर से कर लगाया जा सकता है। वाहनों पर इस समय 28 प्रतिशत की जीएसटी लगता है, लेकिन अब उन पर अलग-अलग दरें लागू हो सकती हैं। शुरुआती स्तर की कारों पर 18 प्रतिशत की दर लागू होगी। जबकि एसयूवी व लग्जरी कारों पर 40 प्रतिशत की दर लागू होगी।
इन कंपनियों के लिए मौके
बता दें कि लगभग सभी फूड और कपड़ा उत्पाद 5% के स्लैब में आ जाएंगे, जिसे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, गोदरेज कंज्यूमर लिमिटेड और नेस्ले इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियों के लिए एक बढ़ावा माना जा सकता है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी परिषद 20-40 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कारों पर कर को वर्तमान 5% से बढ़ाकर 18% करने का भी निर्णय ले सकती है। टेस्ला इंक और बीवाईडी कंपनी जैसी लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों पर और भी अधिक कर लगाने का प्रस्ताव है। 🙏🏻🙏🏻

अमेरिका के 50% टैरिफ के बीच में रूस ने दिया भारत को 50% छूट का ऑफर। क्या भारत को रूस से कारोबार करना चाहिए??
03/09/2025

अमेरिका के 50% टैरिफ के बीच में रूस ने दिया भारत को 50% छूट का ऑफर। क्या भारत को रूस से कारोबार करना चाहिए??

सोनू सूद, जिन्हें आज पूरी दुनिया “रियल हीरो” के रूप में जानती है, ने एक बार फिर अपनी दरियादिली और समाजसेवा का परिचय दिया...
31/08/2025

सोनू सूद, जिन्हें आज पूरी दुनिया “रियल हीरो” के रूप में जानती है, ने एक बार फिर अपनी दरियादिली और समाजसेवा का परिचय दिया। इस बार उनके साथ उनकी बहन भी जुड़ीं, और दोनों ने मिलकर पंजाब के मोगा में 1000 साइकिलें ज़रूरतमंद छात्रों को बांटीं। यह पहल केवल एक दान नहीं बल्कि उन बच्चों के सपनों को गति देने का प्रयास है, जिनकी शिक्षा अक्सर दूरी और साधनों की कमी की वजह से रुक जाती है।

ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में कई छात्र रोज़ाना लंबा सफर तय कर पैदल स्कूल जाते हैं। ऐसे में थकान, समय की कमी और सुरक्षा की चुनौतियाँ उनकी पढ़ाई पर सीधा असर डालती हैं। सोनू सूद और उनकी बहन ने जब इन हालात को समझा, तो उन्होंने साइकिलें बांटने का फैसला लिया। 1000 साइकिलें उन बच्चों के लिए जीवन में एक नई दिशा लेकर आईं, जो अब बिना थके और बिना रुके समय पर अपनी कक्षाओं तक पहुँच सकेंगे।

यह पहल केवल शिक्षा को बढ़ावा देने की ही नहीं बल्कि समाज में बराबरी का संदेश देने की भी है। एक साइकिल बच्चे के लिए केवल एक साधन नहीं, बल्कि उसके सपनों की राह है। अब वे बच्चे, जो पहले पैदल चलते-चलते थककर पढ़ाई छोड़ने की सोचते थे, अब उत्साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ पाएंगे।

सोनू सूद हमेशा से ही अपने मानवीय कार्यों के लिए चर्चा में रहे हैं, चाहे वह लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों की मदद हो या गरीब बच्चों की पढ़ाई का सहारा बनना। उनकी यह नई पहल दर्शाती है कि अगर इच्छाशक्ति और संवेदनशीलता हो, तो समाज में बदलाव लाने के लिए बड़े-बड़े संसाधनों की नहीं, बल्कि सच्चे इरादों की ज़रूरत होती है।

इस तरह मोगा की सड़कों पर दौड़ती ये 1000 साइकिलें न केवल बच्चों को स्कूल तक पहुँचाएंगी, बल्कि यह भी याद दिलाती रहेंगी कि शिक्षा ही असली शक्ति है, और समाज को बदलने की सबसे बड़ी कुंजी भी।

जय श्री कृष्णा 🙏🏻🙏🏻
29/08/2025

जय श्री कृष्णा 🙏🏻🙏🏻

दुनिया भर में श्री गणेश...🌍✨ श्री गणेश की पूजा सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में की जाती है – चीन, जापान, थाई...
28/08/2025

दुनिया भर में श्री गणेश...
🌍✨ श्री गणेश की पूजा सिर्फ़ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में की जाती है – चीन, जापान, थाईलैंड, कंबोडिया, अफ़ग़ानिस्तान, इंडोनेशिया, नेपाल, आयरलैंड और दुनिया के अन्य हिस्सों में भी!

यह इस बात का प्रमाण है कि सनातन धर्म का ज्ञान और गणेश की दिव्य उपस्थिति सीमाओं, संस्कृतियों और धर्मों से परे है। 🙏🐘
आप कहीं भी जाएँ, विघ्नहर्ता का आशीर्वाद मानवता के साथ चलता है। ❤️
हर हर गणपति बप्पा मोरया! 🚩🔥

Address

Dehra Dun

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DD Knowledge & Entertainment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DD Knowledge & Entertainment:

Share