10/03/2025
आज मेरे बड़े पापा का अचानक जाना मेरे परिवार के लिए एक बहुत दुखद समय है , मेरे जिंदगी की शुरुआती सफ़र में मेरे पढ़ाई से लेकर मेरा हेल्थ अपडेट रखना,जॉब से जब भी छुट्टी पर आते थे तो मेरे पढ़ाई लिखाई का ब्योरा रखना,गर्मी की छुट्टियों में मुझे अपने पास लेकर जाना ,साईकिल के पीछे बैठाकर ठाकुरबाड़ी का दर्शन कराने ले जाना ,दसवीं बोर्ड परीक्षा में मेरे अच्छे रिजल्ट के लिए चार महीने अपने पास रखके पढ़ाना ,English News सुनने की आदत डलवाना ,राजनीतिक का ज्ञान देना ,सावन के महीने में चार बजे सुबह उठाकर खेत में मेहनत करने ले जाना ,घर आने पर हमेशा मेरे लिए सेब और संतरे लेकर आना …….
और आखिरी चार दिन पहले तक कहना कि छोटी बहू का अच्छे से इलाज कराओ….
इन आखिरी वचन के साथ हमे छोड़कर चले जाना निशब्द हूँ बड़े पापा……
भगवान आपकी आत्मा को शांति दे……
और अंत में आपके द्वारा सिखाया गया श्री राम चन्द्रकृपाल भजुमन….. का हमेशा स्मरण रखूँगा
पिछले पाँच सालो से हर हफ्ते आपका फ़ोन आना….. मैं आपका नंबर डिलीट नहीं कर पाऊँगा 😭