07/06/2024
वो रातें कितनी लंबी होती होंगी जिनमें लड़के इंतज़ार करते होंगे अपने महबूब का,
और महबूब मजबूरियों का वास्ता दे कर किसी के साथ ज़िम्मेदारियाँ निभा रहे होते होंगे.
गलती किसकी है उन लड़कों की जो सब जान बुझ कर किसी ऐसे शख़्स को प्यार कर बैठते है
जो पहले से किसी और के होते हैं,
जो ये कहते हैं कि वहाँ प्यार नहीं है
प्यार तुमसे है,
जी नहीं सकते तुम्हारे बिना,
और फिर ज़िंदगी भी वहीं गुज़ार देते हैं जहाँ प्यार नहीं रहता
और जहाँ प्यार है
वहाँ सिर्फ़ इंतज़ार रह जाता है,
साथ में किसी सुबह जागने की
चाँद को साथ में देखने की,
किसी जोड़े को हाथों में हाथ डाले सड़क पार करते देख
अपनी हथेली की लकीरों में किसी की हथेली की लकीरों को तलाशने की.