Ministry of Pahadi

Ministry of Pahadi केवल अपने पहाड़ी भाईयों के समर्थन के लिए।

18/06/2025

😬😬😬

15/06/2025

क्यों इस्तीफा न दें मुख्यमंत्री ? यह मौतें आपकी लापरवाही की वजह से हुई हैं, विगत 40 दिनों में पांचवा बड़ा हादसा । UCADA के मंत्री पद पर होते हुए, साथ के साथ राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर सुबह 5:20 की घटना के बाद मुख्यमंत्री की एक पोस्ट कैंची धाम की , दूसरी पोस्ट पोस्ट योग की, तीसरी पोस्ट दुखद घटना की , चौथी फिर योग की, क्या वाकई संवेदनशील है मुख्यमंत्री ? एक मुख्यमंत्री के तौर पर क्या केवल फोटो खिंचवानी ही जिम्मेदारी है ? अहमदाबाद में घटना होती है तो सारे कार्यक्रम रद्द हो जाते हैं, यहां सात लोग आपके ही विभाग की लापरवाही की वजह से अकस्मात चले गए,आर्यन एवियशन का संचालक गायब है, और आपके विभाग ने डीजीसीए के सभी निर्देशों का उल्लंघन किया, आपने तब भी कुछ नहीं किया, अखबारों में फोटो के लिए एक बैठक जरूर आहूत की थी उस बैठक को भी 4 दिन ही हुए हैं , और देखिए क्या हुआ है? मुख्यमंत्री जी आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए, सख्त SOP भी सख्त भू कानून जैसी न हो जाए कल खालंगा लुटते सबने देखा है।

15/06/2025

केदारनाथ हैली क्रैश के बाद मौके पर रेस्क्यू खोजबीन में लगी रेस्क्यू टीमें! हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि...

दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। एक दंपती और उनका 23 महीने का बच्चा भी शामिल है, जयसवाल परिवार महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। दो लोग स्थानीय है, विनोद नेगी और विक्रम सिंह रावत शामिल हैं। विक्रम सिंह रावत बीकेटीसी के कर्मचारी थे।
मृतकों में राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, काशी जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कैप्टन राजीव शामिल हैं। शवों के बुरी तरह से जले होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिरा है।

10/06/2025

देहरादून को बदमाशो का अड्डा बनाने के लिए धन्यवाद, ये दशक उत्तराखण्ड का दशक है।

09/06/2025

😭😭😭😭

Nowadays girls weakness
09/06/2025

Nowadays girls weakness

Address

Dehra Dun

Telephone

7982644421

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ministry of Pahadi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share