
02/08/2025
चमोली जिले के एसीएमओ शाह हशन ने नशे में धुत्त होकर स्कॉर्पियो गाड़ी से पहाड़ी लडको की बाइक पर टक्कर मारी फिर करीब सो मीटर दूर घसीटते हुए ले गया,रूद्रप्रयाग (तिलणी) में हुए इस हादसे मे एक लड़के की हालात बहुत ज्यादा गंभीर हैं,जिसे बेस हास्पिटल श्रीनगर भेजा गया है,समय रहते प्राईवेट एंबूलेंस द्वारा इस युवक को बचाया जा सकता है,यदि प्रशासन तेजी दिखाये तो।