पहाड़ और पहाड़ी

पहाड़ और पहाड़ी Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from पहाड़ और पहाड़ी, Digital creator, Dehra Dun.

हमारे साथ पहाड़ों के दर्शन करने के लिए #फॉलोओरलाइक करे
पहाड़ बोला पहाड़ियों से बेटा सीधा हूं शक्त हूं तभी तो अपनो से विरक्त हूं कुछ जा चुके हैं छोड़ के तुम भी चले जाना किसी दिन मुंह मोड के।।।।

08/10/2025

बात तो सही कही है
#

08/10/2025

क्या ही कहने इनके। हम तो डूबेंगे सनम तुम्हे साथ ले के डूबेंगे

07/10/2025

💊अंग्रेजी दवाईयों के नाम 💊
1. Paracetamol - बुखार, दर्द
2. Ibuprofen - दर्द, सूजन
3. Cetirizine - एलर्जी, छींक
4. Levocetirizine - नाक बहना, एलर्जी
5. Domperidone - उल्टी रोकना
6. Ondansetron - मतली, उल्टी
7. Pantoprazole - गैस, एसिडिटी
8. Rabeprazole - पेट जलन
9. Ranitidine - एसिडिटी
10. Omeprazole - गैस, पेट दर्द
11. Amoxicillin बैक्टीरियल संक्रमण
12. Azithromycin - गला, छाती संक्रमण
13. Ciprofloxacin - दस्त, पेशाब संक्रमण
14. Doxycycline - बुखार, इंफेक्शन
15. Metronidazole - दस्त, फोड़ा
16. Tinidazole - पेट का संक्रमण
17. Norfloxacin - दस्त, मूत्र संक्रमण
18. Ofloxacin संक्रमण
19. Clindamycin - त्वचा संक्रमण
20. Erythromycin - गले का दर्द
21. Nimesulide - बुखार, दर्द
22. Mefenamic Acid - मासिक दर्द
23. Aspirin - दर्द, खून पतला
24. Tramadol - तेज दर्द
25. Diclofenac - जोड़ों का दर्द
26. Aceclofenac - सूजन, दर्द
27. Chlorpheniramine - सर्दी, एलर्जी
28. Phenylephrine - बंद नाक
29. Betadine (ointment) -घाव पर लगाना
30. Neomycin Cream - त्वचा पर इन्फेक्शन
31. Silver Sulfadiazine - जलन, जलने पर
32. Hydrocortisone - खुजली, एलर्जी
33. Clobetasol - त्वचा की सूजन
34. Miconazole - फंगल संक्रमण
35. Clotrimazole - खुजली, फंगल
36. Ketoconazole - डैंड्रफ, फंगल
37. Loratadine - एलर्जी
38. Montelukast - सांस, एलर्जी
39. Salbutamol - अस्थमा, सांस फूलना
40. Ipratropium - सांस की दिक्कत
41. Theophylline - अस्थमा
42. Budesonide - सांस की सूजन
43. Fluticasone - एलर्जी, सर्दी
44. Formoterol - ब्रोंकाइटिस
45. Beclomethasone - नाक की एलर्जी
46. Sodium Chloride Nasal Spray - सूखी नाक
47. Xylometazoline - बंद नाक
48. Ambroxol - बलगम ढीला करना
49. Guaifenesin - खांसी में राहत
50. Dextromethorphan - सूखी खांसी

05/10/2025

SSP ऑफिस देहरादून के ठीक सामने ठेली लगाता है फल के जूस की यह किस प्रकार से इस कपड़े से अपने प्राइवेट पार्ट को साफ कर रहा है और फिर इस कपड़े से यह जूस के बर्तनों को भी साफ करता होगा इसीलिए सभी सनातनी भाइयों से निवेदन है हिंदुओं के वार त्यौहार चल रहे हैं किसी भी प्रकार घर से बाहर जूस की ठेली अथवा फलों की ठेली या किसी भी खाद्य पदार्थ की ठेली में नाम पूछना अत्यंत आवश्यक है
सभी सनातनी भाई ध्यान रखें त्यौहार हिंदुओं के हैं पैसा भी हिंदुओं के पास ही जाना चाहिए 🙏🚩

30/09/2025

#देहरादून–: रात के वक्त एकदम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश। #आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा तत्काल लिया गया हिरासत में

सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले व अराजकता फैलाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों को किसी भी दिशा में बक्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी:_ एसएसपी देहरादून

कोतवाली पटेलनगर ने बताया कि आज दिनांक 29.9.2025 को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट जिसमें मुस्लिम संप्रदाय के नबी पर एक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक कमेंट किया गया, सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास करने वाले उक्त स्क्रीनशॉट का पुलिस द्वारा स्वयं तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर प्रमोद शाह द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को तत्काल पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया व आपत्तिजनक कॉमेंट को हटवाया गया।
उक्त आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में समुदाय विशेष के लोग पटेलनगर क्षेत्र में एकत्रित होने लगे, शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु व स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पुलिस द्वारा भीड़ को तीतर भीतर कर स्थिति को नियंत्रित किया गया है संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन कांबिंग की गई है व क्षेत्र में समुचित पुलिस बल नियुक्त किया गया है किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाले व अनावश्यक रूप से अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।


हिरासत मैं लिया गया अभियुक्त
_______________
गुलशन पुत्र वीर सिंह निवासी ब्रह्मपुरी थाना पटेलनगर देहरादून। मूल निवासी ग्राम सरोना थाना बिलग्राम जिला हरदोई
उम्र - 19 वर्ष

29/09/2025

याद है मैच #पहाड़_और_पहाड़ी

28/09/2025

पेपर लीक आंदोलन एक मांग और
उत्तराखंड मागे भू कानून #पहाड़_और_पहाड़ी

27/09/2025

paper leak का पार्ट 30

27/09/2025

paper leak का पार्ट 20

Address

Dehra Dun
248145

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पहाड़ और पहाड़ी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पहाड़ और पहाड़ी:

Share