Desh Premi देश प्रेमी

Desh Premi देश प्रेमी Public Figure

09/05/2025
08/05/2025

जयपुर और उदयपुर के अलावा कोई एक ऐसा शहर बताइये, जिसके आख़िर में (पुर) आता हो।
note: समय केवल दो मिनट में

08/05/2025

जवाब दीजिए:अगर युद्ध में देश को आपातकालीन सैनिकों की जरूरत पड़ी
तो क्या आप सेना में जाने के लिए तैयार हैं?🔥😇

पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया।भारत...
07/05/2025

पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया।

भारत ने इसे 'आपरेशन सिंदूर' नाम दिया है। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की। इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने रात को एक बयान में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुज्जफराबाद में मिसाइलों से हमला किया है, जबकि भारतीय सेना ने साफ कहा कि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर की गई है।

किसी भी पाकिस्तानी सैन्य शिविरों को निशाना नहीं बनाया गया है। भारतीय सेना ने एक्स पर लिखा-न्याय हुआ, जय हिंद। उसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में गोलीबारी की है।

06/05/2025

जो 80%देशवासी चाहते हे पहलगाव अटैक पर भारत पाकिस्तान पर अटैक करें उसमे से आप भी हे तो उपस्थिति दें

Todays best photo 🌹❤️🌹❣️
03/05/2025

Todays best photo 🌹❤️🌹❣️

Nandini Agarwal 🎉😍
30/04/2025

Nandini Agarwal 🎉😍

जब इरादे मजबूत हों, तो एक व्यक्ति भी बदलाव ला सकता है। राजस्थान के इस किसान ने जो कर दिखाया, वो पूरे देश के लिए मिसाल है...
28/04/2025

जब इरादे मजबूत हों, तो एक व्यक्ति भी बदलाव ला सकता है। राजस्थान के इस किसान ने जो कर दिखाया, वो पूरे देश के लिए मिसाल है। हरियाली ही पर्यावरण बचाने की असली कुंजी है।

दिल्ली की NCERT की नई पाठ्यपुस्तकों में कक्षा 7 की किताबों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर्स हटा दिए गए हैं. इन बदलाव...
28/04/2025

दिल्ली की NCERT की नई पाठ्यपुस्तकों में कक्षा 7 की किताबों से मुगल और दिल्ली सल्तनत के चैप्टर्स हटा दिए गए हैं. इन बदलावों के तहत नए अध्यायों में भारतीय राजवंश, 'पवित्र भूगोल', महाकुंभ और सरकारी योजनाओं पर जोर दिया गया है. ये कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे (NCFSE) 2023 के अनुरूप हैं जो भारतीय परंपराओं, दर्शन, एजुकेशन सिस्टम और स्थानीय संदर्भ पर जोर देते हैं.

NCERT अधिकारियों के मुताबिक, ये पाठ्यपुस्तक का पहला हिस्सा है और दूसरा हिस्सा आने वाले महीनों में जारी किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह पुष्टि नहीं की कि पहले हटाए गए हिस्से वापस जोड़े जाएंगे या नहीं. कोविड-19 महामारी के दौरान 2022-23 में NCERT ने पहले ही मुगल और दिल्ली सल्तनत पर आधारित हिस्सों को कम कर दिया था, लेकिन अब नई पाठ्यपुस्तक ने इन्हें पूरी तरह हटाने का फैसला किया गया है. 'Exploring Society: India and Beyond' नाम के सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में नए अध्याय शामिल हैं जो प्राचीन भारतीय राजवंशों जैसे मगध, मौर्य, शुंग और सातवाहन पर केंद्रित हैं.

l

सोचिए, भारत की ट्रेनें अगर चंद्रमा के चारों ओर चलाई जाएं, तो 6 बार उसे घेर सकती हैं। इतना विशाल है हमारा भारतीय रेलवे! य...
27/04/2025

सोचिए, भारत की ट्रेनें अगर चंद्रमा के चारों ओर चलाई जाएं, तो 6 बार उसे घेर सकती हैं। इतना विशाल है हमारा भारतीय रेलवे! यह दुनिया के सबसे बड़े और व्यस्ततम रेल नेटवर्क्स में से एक है।

भारत के लिए गर्व का बात।
26/04/2025

भारत के लिए गर्व का बात।

Address

Dehra Dun

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh Premi देश प्रेमी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share