Our Story
जागो उतराखंड , हिमालयी राज्य उतराखंड का एक सप्ताहिक समाचार पत्र है जिसका शुभारम्भ वर्ष 2014 मे किया गया। पौड़ी जिले से आशुतोष नेगी इसके सस्थांपक है। समाचार पत्र के शुभारम्भ का मुख्य उद्देश्य यह था कि आमतौर पर नेगी व उनके मित्रां की आपस मे यही चर्चा रहती थी कि वे समाज हिक से जुड़ी कई खबरां के लिए पूरा समय देते हैं लेकिन उच्च स्तर पर चैनलां या अखबार मे बैठे सम्पादक व अन्य लोग खबर की महत्ता को न समझकर मेहनत को व्यर्थता मे तब्दील कर देते है साथ ही आम जनमानस की बातां को समझने का प्रयास भी नही करते है। ऐसे मे कपिल पवांर, मुकेश आर्य, अलोक रावत , अभिषेक बहुगुणा, पकंज मैन्दोली , सिद्वान्त उनियाल, प्रदीप नेगी, रमेश बोड़ाई आदि कुछ लोगां ने मिलकर अपना सप्ताहित अखबार का शुभारम्भ करने की योजना बनाई। और लगातार पहाड़ के जनमानस ने इस सप्ताहिक अखबार के प्रयासां को भी सराहा।