जागो उत्तराखंड

जागो उत्तराखंड "जागो उत्तराखण्ड" हिमालयी राज्य उत्तराखण्ड का एक साप्ताहिक समाचार पत्र/न्यूज़ पोर्टल है,इसका शुभारम्भ वर्ष 2014 मे किया गया.
(3)

जागो उत्तराखंड,उत्तराखंड क्रान्ति दल नेता,संपादक जागो उत्तराखंड साप्ताहिक,अधिवक्ता,पूर्व प्राध्यापक पर्यटन विभाग, हेनबगकेविवि आशुतोष नेगी का ऑफिशियल पेज है,जो दल की विचारधारा और जनसमस्याओं को मजबूती से उठाता है मो:07830677767,मेल:[email protected]

🌿 फैटी लिवर के लिए प्रमुख होम्योपैथिक दवाएँ 🌿✨ 1. Chelidonium Majus Qलिवर में दर्द, भारीपन और पीलापन में लाभदायकदाहिने क...
07/11/2025

🌿 फैटी लिवर के लिए प्रमुख होम्योपैथिक दवाएँ 🌿

✨ 1. Chelidonium Majus Q

लिवर में दर्द, भारीपन और पीलापन में लाभदायक

दाहिने कंधे तक दर्द जाने पर उपयोगी

✨ 2. Carduus Marianus Q

लिवर की सूजन और फैटी चेंज में प्रभावी

जिगर की डिटॉक्स प्रक्रिया को तेज करता है

✨ 3. Lycopodium 30 / 200

गैस, पेट फूलना और दाहिनी ओर के लक्षणों में उपयोगी

लिवर की क्रियाशीलता को संतुलित करता है

✨ 4. Nux Vomica 30

अत्यधिक शराब सेवन या अनियमित खानपान से हुए फैटी लिवर में लाभदायक

लिवर की कार्यक्षमता को सुधारता है

✨ 5. Phosphorus 30 / 200

लिवर में कमजोरी, थकान और सूजन कम करने में सहायक

लिवर कोशिकाओं को पुनर्जीवित करता है

✨ 6. Taraxacum Q

पाचन शक्ति सुधारने और लिवर को शुद्ध करने में मददगार

लिवर में दर्द और जलन में उपयोगी

✨ 7. Natrum Sulph 6X

लिवर की सूजन और जल retention में सहायक

पित्त के स्राव को सामान्य करता है

📞 For consultation: WhatsApp 👉 8489648532
📧 Email: [email protected]
🌐 Visit: www.drhimanihomeocure.com

⚠️ डिस्क्लेमर (Disclaimer):
यह जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। किसी भी दवा का सेवन करने से पहले अपने होम्योपैथिक चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।

उत्तराखंड के निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय नौडियाल का वायरल वीडियो पर पक्ष,कहा उन पर कार्यालय में घुसकर किया गया था हमला,...
06/11/2025

उत्तराखंड के निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अजय नौडियाल का वायरल वीडियो पर पक्ष,कहा उन पर कार्यालय में घुसकर किया गया था हमला,वायरल वीडियो हमले का सिर्फ एक पहलू दिखा रहा है...

"आज 200-300 डीएलएड फोर्थ सेमेस्टर के छात्र जिनका अभी कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है,अपने अभिभावकों और कुछ पत्रकारों को लेकर पूरी प्लानिंग के साथ प्रारम्भिक निदेशालय के अंदर घुसे,उस वक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा हाईकोर्ट की आनलाइन हियरिंग में व्यस्त थे,उसके बावजूद भी उन्होंने चार,जानकार लोगों को वार्ता हेतु आमंत्रित किया था,मगर फिर समझाने पर वापस चले जाने के बाद दोबारा सोची समझी रणनीति के तहत ये लोग वापस आए और निदेशक महोदय के साथ बदतमीजी करने लगे,विरोध करने पर उनका गिरेबान पकड़ा गया,उनकी फतकी खींची गई,धक्का मुक्की की गई,इन बच्चों की इतनी हिम्मत कि अभी सिर्फ पढ़ ही रहे हैं,कोर्स पूरा भी नहीं किया और अपने निदेशक महोदय को मारने हेतु तत्पर हैं,जबकि उस समय इनको स्कूलों में टीचिंग करनी चाहिए थी या फिर डायटों में होना चाहिए था,तो फिर कैसे और किसके आदेश पर ये सीधे निदेशक महोदय के कमरे के बाहर उनको घेरने पहुंचे,सरकारी काम में बाधा और आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन इनकी बर्खास्तकी का कारण क्यूं न बने?अब इनकी पहचान की जा रही है,विज्ञप्ति निकालना जिलों का अधिकार है,तो फिर ये निदेशालय इतनी भीड़ लेकर क्या करने आए थे,एसे छात्रों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी बहुत जरूरी हो जाती है।"

06/11/2025

रानीखेत को जिला बनाने के लिये वरिष्ठ उक्रांद नेता टाइगर फोर्स के संस्थापक मदन कठायत,संगठन मंत्री कुंदन बिष्ट जी समेत कई वरिष्ठ उक्रांद कार्यकर्ताओं ने रानीखेत के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।दरअसल रमेश पोखरियाल "निशंक" जी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में तत्का लीन भाजपा सरकार ने रानीखेत को जिला बनाने की घोषणा की थी,जो कि आज तक पूरी नहीं हुई है।आज उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य गठन की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर वर्तमान भाजपा सरकार को अंतिम चेतावनी दी है,कि अगर फिर से रानीखेत को जिला बनाने की मांग को अनसुना किया गया,तो आंदोलन इतना विकराल होगा की उसमें भाजपा की सत्ता पूरी तरह बह जायेगी।उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ आंदोलनकारी और नेताओं ने आज रानीखेत के प्रशासनिक अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है,इस मुद्दे का रानीखेत समिति व अन्य जागरूक लोगों ने भी समर्थन किया है।

#जयपहाड़जयपहाड़ी
#उक्रांद

06/11/2025

ये शख्स उत्तराखंड के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल हैं,जो महिला पत्रकार पर कथित रूप से बौखलाकर हमला कर रहे हैं,मामले की पड़ताल करने पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल का कहना है कि वे हाईकोर्ट में ऑनलाइन हियरिंग में व्यस्त थे,इसी दौरान कुछ डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कथित रूप से कुछ पत्रकारों के साथ उन पर हमला बोल दिया,वीडियो हमले का सिर्फ एक पहलू दिखा रहा है।

🌿 Sambucus Q के अद्भुत फायदे (खासकर Hyperhidrosis – अत्यधिक पसीना आने की समस्या में) 🌿✨ शरीर को ठंडक देने वाली और अत्यधि...
06/11/2025

🌿 Sambucus Q के अद्भुत फायदे (खासकर Hyperhidrosis – अत्यधिक पसीना आने की समस्या में) 🌿

✨ शरीर को ठंडक देने वाली और अत्यधिक पसीना नियंत्रित करने वाली श्रेष्ठ होम्योपैथिक औषधि ✨

🔹 1. Hyperhidrosis (अत्यधिक पसीना) में लाभकारी – चेहरे, हथेलियों, बगल या पूरे शरीर में ज़्यादा पसीना आने पर असरदार।
🔹 2. रात में अत्यधिक पसीना आने से होने वाली कमजोरी में मददगार।
🔹 3. शरीर की दुर्गंध कम करके ताजगी बनाए रखती है।
🔹 4. तनाव या डर के कारण आने वाले पसीने को नियंत्रित करती है।
🔹 5. बुखार, सर्दी या संक्रमण से होने वाले पसीने में राहत देती है।
🔹 6. पसीने के साथ होने वाली बेचैनी और घबराहट में आराम पहुँचाती है।
🔹 7. श्वसन संबंधी परेशानी (जैसे अस्थमा या सांस फूलना) में भी सहायक।

🌸 डोज़:
डॉक्टर की सलाह अनुसार 10–15 बूंदें, दिन में 2–3 बार आधे कप पानी में मिलाकर लें।

📞 For Consultation: WhatsApp 👉 8489648532
📩 Email: [email protected]
🌐 Visit: www.drhimanihomeocure.com

⚠️ डिस्क्लेमर (Disclaimer):
यह जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए दी गई है। किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले अपने योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।

05/11/2025


तत्काल संज्ञान लें..

ये देहरादून राजपुर रोड पर अजंता होटल के पीछे 50-60 साल से काबिज बस्ती पर बिना Dimolition के order के JCB कौन फिरा रहा है?जिलाधिकारी और एसएसपी देहरादून संज्ञान लें।उक्रांद प्रदेश में भू-माफिया की कमर तोड़ने को कृत संकल्पित है,हमारे मौके पर पहुंचने से पहले पुलिस-प्रशासन जेसीबी चलवाने वाले के भूमि दस्तावेजों और जेसीबी चलवाने की अनुमति की जांच कर अवैध रूप से बस्ती तुड़वाने वाले के खिलाफ ज़रूरी कानूनी कार्रवाई कर ले।

05/11/2025

करवाले जो केस करवाना है

अक्षित बड़थ्वाल "उक्रांद"

उत्तराखंड के वन अधिकारियों पर तपोवन-मुनि की रेती आरक्षित वन क्षेत्र की आसमान छूती कीमत की भूमि को जानबूझ कर भू माफिया को...
05/11/2025

उत्तराखंड के वन अधिकारियों पर तपोवन-मुनि की रेती आरक्षित वन क्षेत्र की आसमान छूती कीमत की भूमि को जानबूझ कर भू माफिया को कब्जाने की छूट देने के संगीन आरोप,आरोप की खुद ही पुष्टि कर रहा है डीएफओ नरेंद्रनगर का पत्र...!

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट जे०पी०बडूनी जी की आरक्षित वन क्षेत्र में शराब का ठेका खुलवाने संबंधी,मुख्य वन संरक्षक(HOFF) उत्तराखंड को प्रेषित शिकायत के क्रम में,डीएफओ नरेंद्रनगर कल 6 नवंबर को खाराश्रोत शराब के ठेके की भूमि का वन,राजस्व और नगरपालिका मुनि की रेती के अधिकारियों के समक्ष संयुक्त निरीक्षण करवा रहे है।डीएफओ नरेंद्रनगर और वन संरक्षक का कार्यालय यहां से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर है और डीएफओ नरेंद्रनगर लिख रहे हैं कि "जब 3 नवंबर को वन अधिकारियों ने खाराश्रोत शराब के ठेके की भूमि का निरीक्षण किया तो उन्हें आरक्षित वन सीमा के मुनारे/सीमा स्तंभ नहीं मिले!"क्या ये मुनारे जानबूझकर गायब करवा कर वन अधिकारियों ने शराब के ठेके ही नहीं,तपोवन-मुनि की रेती क्षेत्र,जहां भूमि की कीमत आसमान छू रही है,भू माफिया से सांठ-गांठ कर दर्जनों अवैध रिसॉर्ट,होटल और तथाकथित आश्रम आरक्षित वन भूमि नहीं खुलवाएं हैं?ये सीबीआई या न्यायालय की निगरानी में जांच का गंभीर विषय है।अब बात निकली है तो दूर तलक जायेगी,हम खाराश्रोत अवैध शराब का ठेका बंद करवाने को किया जा रहा आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन व्यर्थ नहीं जाने देंगे..

#जयपहाड़जयपहाड़ी
#उक्रांद

धर्मक्षेत्र ऋषिकेश और पहाड़ को नशा मुक्त करने हेतु आपका संघर्ष अति सराहनीय है कर्मयोगी विकास चंद्र रयाल भाई,लेकिन जीवन स...
05/11/2025

धर्मक्षेत्र ऋषिकेश और पहाड़ को नशा मुक्त करने हेतु आपका संघर्ष अति सराहनीय है कर्मयोगी विकास चंद्र रयाल भाई,लेकिन जीवन सबसे कीमती है,परिवार,आपके साथियों और समाज की उम्मीदें आपसे जुड़ी हैं,अपनी सेहत का ध्यान रखें और 10 दिनों से चली आ रही अपनी भूख हड़ताल तोड़ दें,तभी आप आगे की लड़ाई स्वस्थ रहकर और मजबूती से लड़ पाएंगे।मै ईश्वर से आपके जल्द स्वस्थ होने कि प्रार्थना करता हूँ।

आपका बड़ा भाई
आशुतोष नेगी
केंद्रीय उपाध्यक्ष,उक्रांद

  ये रही खाराश्रोत शराब के ठेके में अतिक्रमण की पटवारी की जांच रिपोर्ट और नगरपालिका मुनि की रेती के बोर्ड द्वारा शराब का...
05/11/2025



ये रही खाराश्रोत शराब के ठेके में अतिक्रमण की पटवारी की जांच रिपोर्ट और नगरपालिका मुनि की रेती के बोर्ड द्वारा शराब का ठेका हटाने हेतु पारित प्रस्ताव,साथ ही ये रहा लीज देते समय अतिक्रमण करने पर लीज निरस्त करने संबंधी डीएम महोदय आपके ही द्वारा निर्धारित शर्तें,अब डीएम टिहरी बताएं कि अब आप कब तक हटवा रहे हैं,लीज निरस्त कर शराब का ठेका ?

#जयपहाड़जयपहाड़ी
#उक्रांद

🌿 Hamamelis Q के अद्भुत फायदे (Witch Hazel) – होम्योपैथिक औषधि 🌿✨ मुख्य उपयोग:💧 अत्यधिक रक्तस्राव (Bleeding) – नाक, मसूड...
05/11/2025

🌿 Hamamelis Q के अद्भुत फायदे (Witch Hazel) – होम्योपैथिक औषधि 🌿

✨ मुख्य उपयोग:

💧 अत्यधिक रक्तस्राव (Bleeding) – नाक, मसूड़े, गर्भाशय या बवासीर से होने वाला रक्तस्राव रोकने में सहायक।

🩸 बवासीर (Piles) – दर्द, सूजन और रक्तस्राव में राहत देती है।

🦵 वैरिकोज वेन्स (Varicose Veins) – नसों में सूजन, जलन और दर्द को कम करती है।

💥 चोट या चोट के बाद दर्द – आंतरिक रक्तस्राव और नीले निशानों में आराम देती है।

💁‍♀️ त्वचा की जलन और सूजन – त्वचा के जलने या खुजली की समस्या में लाभदायक।

🧍‍♂️ फ्रॉस्टबाइट व थकान – ठंड के कारण हुई सूजन या कमजोरी में मददगार।

🕊️ खुराक (Dosage):

10 से 15 बूंदें, आधे कप पानी में मिलाकर दिन में 2 से 3 बार लें (डॉक्टर की सलाह अनुसार)।

🌼 विशेष सलाह:
हमेशा चिकित्सक की सलाह से ही दवा का सेवन करें।

📞 For Consultation:
WhatsApp: 8489648532
📧 Email: [email protected]
🌐 Visit: www.drhimanihomeocure.com

⚠️ डिस्क्लेमर (Disclaimer):
यह जानकारी केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। किसी भी दवा का उपयोग चिकित्सक की सलाह के बिना न करें।

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जागो उत्तराखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जागो उत्तराखंड:

Share

Our Story

जागो उतराखंड , हिमालयी राज्य उतराखंड का एक सप्ताहिक समाचार पत्र है जिसका शुभारम्भ वर्ष 2014 मे किया गया। पौड़ी जिले से आशुतोष नेगी इसके सस्थांपक है। समाचार पत्र के शुभारम्भ का मुख्य उद्देश्य यह था कि आमतौर पर नेगी व उनके मित्रां की आपस मे यही चर्चा रहती थी कि वे समाज हिक से जुड़ी कई खबरां के लिए पूरा समय देते हैं लेकिन उच्च स्तर पर चैनलां या अखबार मे बैठे सम्पादक व अन्य लोग खबर की महत्ता को न समझकर मेहनत को व्यर्थता मे तब्दील कर देते है साथ ही आम जनमानस की बातां को समझने का प्रयास भी नही करते है। ऐसे मे कपिल पवांर, मुकेश आर्य, अलोक रावत , अभिषेक बहुगुणा, पकंज मैन्दोली , सिद्वान्त उनियाल, प्रदीप नेगी, रमेश बोड़ाई आदि कुछ लोगां ने मिलकर अपना सप्ताहित अखबार का शुभारम्भ करने की योजना बनाई। और लगातार पहाड़ के जनमानस ने इस सप्ताहिक अखबार के प्रयासां को भी सराहा।