
14/09/2025
🌿 **खुशियों की खेती** 🌿
जब हम कोई पौधा लगाते हैं तो मन में यही उम्मीद होती है कि एक दिन ये बड़ा होकर हमें फल या फूल देगा। और जब वह पौधा सचमुच फल देने लगता है, तो उस खुशी और सुकून को शब्दों में बयां करना मुश्किल हो जाता है।
दो साल पहले लगाया गया अमरूद का पौधा आज फलों से लदा देखकर मन भर आया। चेहरे पर आई मुस्कान और दिल को मिली तसल्ली वाकई अनमोल है। 🍐
खेती-बाड़ी का शौक तो है, लेकिन समय की कमी अक्सर आड़े आ जाती है। फिर भी जब भी मौका मिलता है, पौधे लगाने की कोशिश करता हूं। हाल ही में करीब 3 महीने पहले लगाया गया सहजन का पौधा अब पूरे शबाब पर है। लगता है कि आने वाले दो साल में ये भी अपनी सब्ज़ियों से घर आँगन महका देगा।
सच कहूं तो पौधे सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं देते, ये जीवन में उम्मीद, धैर्य और सुकून भी भरते हैं।🌳🥦
Sunil Sharma