Navkranti News

Navkranti News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Navkranti News, Digital creator, Dehradun, Dehradun .
(1)

उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदान की खबरें और जनहित के मुद्दों का मंच है नवक्रांति न्यूज। सोच ऐसी नवक्रांति लाने की जिसमें उत्तराखंड प्रथम हो। पेज को फॉलो कर अपना सहयोग दें। धन्यवाद

26/06/2025

ठेकेदारों की आपसी लड़ाई में गांव के लोग परेशान! चाहते ठेकेदार को करोड़ों का टेंडर देने से लटका सड़क का काम। ऐसे में कैसे रुकेगा पलायन। ग्रामीण करेंगे आंदोलन।

24/06/2025

#पंचायत_चुनाव में #पहाड़ की राजनीति में घमासान! #उत्तरकाशी की गमरी जिला पंचायत सीट पर क्या है माहौल!

23/06/2025

पंचायत चुनाव में सीट आरक्षण को लेकर भाजपा के बड़े नेता भी दुखी! सीट बदलने को कोर्ट में कई याचिका दायर।

21/06/2025

ग्रामीणों की शानदार पहल महिला को निर्विरोध प्रधान बनाया। उत्तरकाशी रौंतल के ग्रामीणों ने पेश की आपसी भाईचारे की मिसाल। जनपद में हो रही चर्चा।
#पंचायत

19/06/2025

जनता के ₹11 करोड़ 57 लाख रुपये सरकार ने विज्ञापन पर खर्च कर दिए। इतने पैसे शिक्षा स्वास्थ और गरीबों पर खर्च हो सकते थे। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने जनता के पैसे की बंदर बांट का आरोप लगाया।

हाइवे पर बंदूक दिखाने पर हरियाणा के 9 लोग गिरफ्तारबंदूक दिखाकर साइड मांगने पर रायवाला पुलिस ने की कार्रवाईनवक्रांति न्यू...
15/06/2025

हाइवे पर बंदूक दिखाने पर हरियाणा के 9 लोग गिरफ्तार

बंदूक दिखाकर साइड मांगने पर रायवाला पुलिस ने की कार्रवाई
नवक्रांति न्यूज
रायवाला/देहरादून। हरियाणा नंबर की कार में सवार युवक-युवतियों को बंदूक प्रदर्शन करना महंगा पड़ा। हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर साइड मांगने के लिए बंदूक से डराने का प्रयास कर रहे लोगों पर रायवाला पुलिस ने की कार्रवाई। पुलिस ने दो वाहन सीज कर साथ युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया।
सडक पर सरेआम रैश ड्राइविंग कर चलते वाहनो से अस्लाह का प्रदर्शन करने वाले 02 कार सवार 07 युवक व 02 युवतियों को थाना रायवाला पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
युवकों द्वारा अपनी गाड़ियों से अन्य वाहनों द्वारा साइड मांगने पर डमी गन का प्रदर्शन कर किया जा रहा था भयभीत करने का प्रयासहरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर डोईवाला थाना क्षेत्र में हरियाणा की दो गाड़ियों द्वारा रेश ड्राइविंग करते हुए असला दिखाए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसका एसएसपी देहरादून ने संज्ञान लेते हुए रायवाला कोतवाली को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके अनुपालन में रायवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छिद्दरवाला नेपाली फार्म तथा सप्तऋषि बार्डर पर उक्त वाहनो की सघन चैकिंग की गई। कोतवाल बीएल भारती ने बताया जनपद हरिद्वार सीमा में उक्त दोनो कारो को रोककर उनमें सवार 07 पुरूष व दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया। वाहनो की तलाशी लेने पर कार सवार व्यक्तियो के कब्जे से तीन डमी बन्दूक, डबल बैरल बरामद हुए। जिनमें से एक स्माल बैरल तथा दो लॉग बैरल की डमी बन्दूक है । अभियुक्तों द्वारा सडक पर सरेआम राह चलते व्यक्तियों को डमी बन्दूक दिखाकर भय व्याप्त किया गया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को मौके पर ही सीज़ कर दिया है। साथ ही दोनों वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को कब्जे में लेकर उनके निरस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई। पुलिस ने जय वर्मा, राहुल कुमार,राहुल कुमार, मोनू पटेल, नवीन,अलकेश शर्मा,अभय यादव, रेणु रानी,मनीष तिवारी, खुशी शर्मा निवासी फरीदाबाद हरियाणा गिरफ्तार किया है।

दुःखद खबर! केदारनाथ में सुबह लगभग 5.30 बजे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। टेक ऑफ के बाद हेलीकॉप्टर के मिसिंग होने की सूचना ...
15/06/2025

दुःखद खबर! केदारनाथ में सुबह लगभग 5.30 बजे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। टेक ऑफ के बाद हेलीकॉप्टर के मिसिंग होने की सूचना बचाव दल व अन्य को मिली। बाद में हेलीकॉप्टर क्रैश होने का पता चला। हेलीकॉप्टर में 7 लोग सवार थे। जिनमें एक दो साल की मासूम काशी भी थी। उत्तराखंड चारधाम यात्रा में 8 मई को उत्तरकाशी खरसाली में भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। पैसे कमाने की इस अंधी दौड़ में क्या नियमों का पालन नही हो रहा है? य फिर चारधाम यात्रियों को पुराने हेली से ढोने का काम हो रहा है? कारण जो भी हो सरकार को कठोर नियमावली बनाकर इन हादसों को रोकना होगा। दिवंगत आत्माओं को प्रभु अपनी श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति

11/06/2025

सोहेब खान द्वारा हिन्दू नाबालिग लड़की से दुराचार के मामले में बजरंग दल की खुली चुनौती। बोले अब देखो क्या करते हैं। पुलिस और नेताओं को जमकर सुनाया। शेयर करें

10/06/2025

देवभूमि उत्तराखंड में नाबालिग हिन्दू लड़की से दुष्क-र्म के बाद भारी हंगामा! आरोपी शोहेब खान के घर बुलडोजर चलाने की मांग! अपने बच्चों का ख्याल रखें। हिंदुत्व से जुड़ी खबरों के लिए पेज को फॉलो करें।

09/06/2025

ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में बाघ की दहशत! बाघ को पकड़ने की योजना! ग्राउंड रिपोर्ट देखिए जंगल के अंदर क्या चल रहा है। दो दिन के अंदर बाघ को पकड़ने की है खास योजना।

M.R.P से ऊपर सामान बेचने पर ₹5000 का चालान हुआ! वरिष्ठ निरीक्षक जगदीश प्रसाद उनियाल ने की कार्रवाई।
07/06/2025

M.R.P से ऊपर सामान बेचने पर ₹5000 का चालान हुआ! वरिष्ठ निरीक्षक जगदीश प्रसाद उनियाल ने की कार्रवाई।

05/06/2025

#गुमानिवाला से #चंद्रभागा तक घूम रहा खूंखार #बाघ। एक व्यक्ति को बाघ ने मार डाला। दो दिन बाद ग्रामीण करेंगे घेराव।

Address

Dehradun
Dehradun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navkranti News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share