Rohit Mittal

Rohit Mittal सेक्टर वार्डन नागरिक सुरक्षा

पृथ्वीनाथ मंदिर
25/10/2024

पृथ्वीनाथ मंदिर

22/10/2024

इस देश का युवा सही सवाल पूछ रहा है

लेकिन BJP के पास जवाब नहीं है

तुम लड़ो, खूब आगे बढ़ोइस देश को ज़रूरत है तुम्हारी तुम्हारे जज़्बे की, तुम्हारे साहस की तुम्हारी सहृदयता की विजयी भव:📍वा...
21/10/2024

तुम लड़ो, खूब आगे बढ़ो

इस देश को ज़रूरत है तुम्हारी

तुम्हारे जज़्बे की, तुम्हारे साहस की

तुम्हारी सहृदयता की

विजयी भव:

📍वायनाड में अपने नामांकन में जाने से पहले नई दिल्ली में Priyanka Gandhi Vadra जी ने कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge - President जी का आशीष लिया.

21/10/2024

देश की 90% आबादी को न्याय दिलाना हमारा मिशन है

जनहित में जारी देश में इन दिनों एक गैंग एक्टिव है जो आपको बिना आपकी मर्जी के BJP का कार्यकर्ता बना रहा है. आपको इस गैंग ...
20/10/2024

जनहित में जारी

देश में इन दिनों एक गैंग एक्टिव है जो आपको बिना आपकी मर्जी के BJP का कार्यकर्ता बना रहा है. आपको इस गैंग से सचेत रहना है.

ताज़ा मामला गुजरात का है 👇

गुजरात के एक अस्पताल में मरीज वार्ड में सो रहे थे.

इस बीच एक लड़का आया और मरीजों को जगाकर BJP का कार्यकर्ता बनाने लगा.

वो मरीजों से मोबाइल नंबर मांगता और उन्हें BJP का कार्यकर्ता बना देता. इस जालसाजी का शिकार करीब 250 मरीज हुए हैं.

ये पहली घटना नहीं हैं. इससे पहले भी तमाम ऐसी खबरें आई हैं कि लोगों के नंबर लेकर उनके साथ ये जालसाजी की गई.

आप इस 'सदस्य बनाओ गैंग' से बचे रहें, यही कामना है.

80 करोड़ लोगों को राशन देने के बाद भी गरीबी में हम पाकिस्तान से भी पीछे है । #नहींचाहिएभाजपा
18/10/2024

80 करोड़ लोगों को राशन देने के बाद भी गरीबी में हम पाकिस्तान से भी पीछे है ।
#नहींचाहिएभाजपा

महासचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी व पूर्व पार्षद  #गांधी_ग्राम Jagdish Dhiman  अंकल एवम पूर्व पार्षद  #गांधी_ग्राम Sheel...
18/10/2024

महासचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी व पूर्व पार्षद #गांधी_ग्राम Jagdish Dhiman अंकल एवम पूर्व पार्षद #गांधी_ग्राम Sheela Jagdish Dhiman आंटी को शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान बद्री केदार से प्रार्थना है कि आप दोनो स्वस्थ रहें

ये है देहरादून की स्मार्ट सिटी।पटेल नगर गुरु रोड नियर वर्मा क्वाटर के पास लगभग 3 से 4 महीनों से से पी. डब्ल. डी की ये सड...
28/09/2024

ये है देहरादून की स्मार्ट सिटी।
पटेल नगर गुरु रोड नियर वर्मा क्वाटर के पास लगभग 3 से 4 महीनों से से पी. डब्ल. डी की ये सड़क खराब है जिससे काफी लोगों को आने जाने मे काफी समस्या आ रही है कितने का तो इस के कारण एक्सीडेंट भी हो गया है आए दिन एक न एक एक्सीडेंट होता रहता है कई बार इस की शिकायत भी कर दी है लेकिन कोई भी सुदबद लेने हो तैयार नहीं है कृप्या इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाए जिसे आम जनमानस को कोई परेशानी न हो।
गढ़ों में सड़क नहीं बल्कि सड़क के गढ़ों को भरने का काम करे
पूरे सहारनपुर रोड में भी यही हालत है।
Pushkar Singh Dhami Prem Chand Aggarwal District Magistrate, Dehradun Dehradun Wale Nagar Nigam Dehradun
Uttarakhand DIPR Mussoorie Dehradun Development Authority - MDDA

Happy birthday to my dear friend. I am grateful for every moment we have spent together. I wish such moments to come in ...
12/09/2024

Happy birthday to my dear friend. I am grateful for every moment we have spent together. I wish such moments to come in future also. Another year has passed, full of wonderful memories with you.
Once Again Happy Birthday Rahul Kumar

Address

Dehradun
Dehradun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohit Mittal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohit Mittal:

Share