समाचार इंडिया 24 live

समाचार इंडिया 24 live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from समाचार इंडिया 24 live, Dehradun, Dehradun .
(1)

अपने आस पास की किसी भी घटना व किसी भी आम जनसमस्या की जानकारी देने के लिए कृपया हमारे चैनल से संपर्क करें।

संपर्क सूत्र - 9389716766 ,9136755200
कृपया अपने चैनल न्यूज़ उत्तराखंड live को like, follow और share जरूर करें।

Big shout out to my newest top fans! 💎 Vijay Kumar Sharma, आचार्य मनोज बहुगुणा बहुगुणा, Poonam PoonamDrop a comment to w...
04/10/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Vijay Kumar Sharma, आचार्य मनोज बहुगुणा बहुगुणा, Poonam Poonam

Drop a comment to welcome them to our community, fans

2 अक्टूबर दशहरा पर्व पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा हुई. बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर दोपहर 2:...
03/10/2025

2 अक्टूबर दशहरा पर्व पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा हुई. बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर दोपहर 2:56 बजे शुभ मुहूर्त पर बंद होंगे. इसके अलावा 23 अक्टूबर भैया दूज के पर्व पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे. वहीं गंगोत्री धाम के कपाट 6 माह शीतकाल के लिए 22 अक्टूबर को अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मूहूर्त में पूर्वाहन 11 बजकर 36 मिनट पर विधिविधान से बंद कर दिए जाएंगे.

22/09/2025

क्या ये है बदलता उत्तराखंड काशीपुर में ‘I Love मोहम्मद’ जुलूस, के दौरान उपद्रवियों ने उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा कों दौड़ा दौड़ा कर पीटा.शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश.

20/09/2025

केशव थलवाल मामले ने पकड़ तूल, थलवाल के पड़ोसी ने पुलिस के आरोपों को बताया गलत, कहा #पुलिस ने #केशव के बारे में झूठ फैलाया

19/09/2025

अब कौन जिम्मेदार किसे बोले बोलेंगे तो हम देश द्रोही । बसुकेदार तहसील के डालसिंगी निवासी दिनेश्वरी पत्नी सोवत सिंह भंडारी की 64 वर्षीय पत्नी अभी करीब 4 बजे घास पाती लेने खेतों मे गई थी तभी घात लगाए गुलदार ने उनके सिर और हाथ पर किया हमला, जैसे तैसे महिला द्वारा अपनी घास काटने वाली हंसिया से किया गुलदार पर वार ।
अभी महिला खतरे से बाहर।

19/09/2025

कुमारखेड़ा #नरेंद्रनगर में बारिश ने मचाई तबाही
#कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा ,कहा #कुमारखेड़ा का #भूगर्भीय सर्वेक्षण किया जायेगा / उन्होंने बताया की यदि सर्वेक्षण के बाद लगता है यहाँ रहने से जनता को खतरा हो सकता है ,तो निश्चित तौर पर यहाँ से लोगो को विस्थापित करने की कार्यवाही की जाएगी

18/09/2025

नरेंद्रनगर डौर की कहानी आखिर कौन है जिसको बोले ग्रामीण, 2011 की आपदा आज तक नहीं भूल पाए ग्रामीण , कहाँ हो मंत्री महोदय जी

17/09/2025

देहरादून की आसन नदी में आए पानी के सैलाव में 14 मजदूर बह गए थे.जिनमें 8 के शव बरामद कर लिए गए है,जबकि 4 मजदूर अभी भी लापता है,जबकि 2 मजदूरों को बचा लिया गया था.

16/09/2025

टिहरी आसमानी आफत ने ढाया कहर ।

10/09/2025

बिश्वानाथ बस ऋषिकेश रोड खाड़ी के पास सड़क पर पलटने से चालक सहित दो की मृत्यु 12 घायल ।
🔷 घटना की सूचना मिलते ही िहरी_श्री_आयुष #अग्रवाल महोदय घटना स्थल की ओर रवाना हुए। एवं राहत बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
🔷 महोदय के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और थाना प्रभारी चंबा श्री दिलबर नेगी को घायलों की हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए गए ।
चंबा पुलिस SDRF ने जनता के साथ मिलकर रेस्क्यू घायलों को पहुंचाया अस्पताल ।
अवगत कराना है कि आज दिनाँक. 10.09.2025 को सुबह करीब. 10.10 बजे घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा वाली बिश्वानाथ बस जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे ।
जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई ।
*जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गई जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई ।*
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए

#एक्सीडेंट #रेस्क्यू

Address

Dehradun
Dehradun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार इंडिया 24 live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share