27/06/2024
लोकसभा में दूसरे दिन सांसदों के शपथ लेने की प्रक्रिया जारी थी, दिनभर कई ऐसे वीडियोज सामने आए जिनसे विवाद हुआ, इसके बाद लोकसभा के रिकॉर्ड से विवादित बयानों और नारों को हटा दिया गया है, इसी बीच बिहार के पूर्णिया से जीते पप्पू यादव भी शपथ लेने संसद पहुंचे, ऐसे में उन्होंने भी नारेबाजी करने की कोशिश की तो संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें रोका, ऐसे में पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष के सांसदों की तरफ निशाना साधते हुए कहा, 'मैं 6 बार का सांसद हूं. आप मुझे सिखाएंगे?'
https://www.youtube.com/watch?v=XNL7WTxmxTs&t=6s
Send a message to learn more