17/09/2025
नींबू का पौधा फल या फूल नहीं दे रहा हैं तो नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करें 👇
1. अगर आपके निम्बू का पौधा Mature हो गया है और पौधे में सिर्फ पत्तियां आ रही हैं और फूल नहीं आ रहे हैं तो सबसे पहले इसके सभी ब्रांचेज के अंतिम भाग को १-२ इंच काट दीजिए। इसके बाद इसकी मिट्टी की गुड़ाई करें और गमले में उगे सभी घास-फूस को निकल दें। अब आपको कम से कम 100 ग्राम बोनमील और 200 ग्राम गोबर की खाद मिलाकर मिट्टी में दाल देना है और इन्हे अछि तरह मिट्टी में मिला देना है। हमेशा याद रखें की बोनमील पूरी तरह ऑर्गनिक होता है और यह पौधों में फूल और फल आने की छमता को बढ़ता है इस कारण हमें इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। कुछ दिनों बाद आपके निम्बू के पौधे में भी फूल और फल आना शुरू हो जाएगा।
2.कई बार फूल खिलते हैं, लेकिन झड़ जाते हैं या फल नहीं बनते। इसका एक बड़ा कारण परागण की कमी हैं। खासकर अगर पौधा ऐसी जगह पर हो जहां मधुमक्खियां, तितलियां या दूसरे कीड़े-मकोड़े नहीं आते। ऐसे में आप एक बार जिंक और बोरॉन जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों का पत्तियों पर छिड़काव कर सकते हैं। इससे फूल झड़ने की समस्या कम होती हैं और फल बनने की प्रक्रिया शुरू होती हैं।
3.नींबू के पौधे को धूप की बहुत जरूरत होती हैं। पौधे को ऐसी जगह पर लगाए, जहां उसे रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे धूप मिले। कम धूप मिलने से फल लगने की प्रक्रिया प्रभावित होती हैं।
4. अगर पौधा गमले में है तो जरूरी है कि गमला कम से कम 14 से 18 इंच गहरा हो ताकि जड़ें अच्छे से फैल सकें। मिट्टी न तो बहुत भारी हो और न ही पानी को सोखने वाली। इसके लिए सामान्य मिट्टी में गोबर की खाद, रेत और नीम खली पाउडर मिलाकर हल्की, सांस लेने लायक और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी बनाएं।
5. नींबू के पौधे के लिए नीम खली पाउडर एक बेहतरीन जैविक खाद हैं। यह न केवल मिट्टी को मजबूत करता हैं बल्कि कीटों को भी दूर रखता हैं। इसे हर 45 दिन में एक मुट्ठी मिट्टी में मिला दें।
6. पानी देते समय ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा देर तक गीली न रहे। गर्मियों में हर 2-3 दिन में पानी दें, लेकिन पहले उंगली डालकर देखें कि मिट्टी सूखी हैं या नहीं। सर्दियों में पानी की जरूरत और भी कम होती हैं।
#नींबू