रजनीश कुमार

रजनीश कुमार Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from रजनीश कुमार, Digital creator, New Delhi, Delhi.

बकरा हलाल करके खाने के बाद आवारा कुत्ता प्रेम दिखाने को ही शास्त्रों में दोगलापन कहा गया है।🤭🤭🤣
13/08/2025

बकरा हलाल करके खाने के बाद आवारा कुत्ता प्रेम दिखाने को ही शास्त्रों में दोगलापन कहा गया है।🤭🤭🤣

हर घर तिरंगा’ सिर्फ़ एक अभियान नहीं, बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi  जी द्वारा आहूत एक भावनात्मक राष्ट्रव्...
13/08/2025

हर घर तिरंगा’ सिर्फ़ एक अभियान नहीं, बल्कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा आहूत एक भावनात्मक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है, जो 140 करोड़ भारतीयों को राष्ट्रीय ध्वज की छाया में, एकता के अटूट बंधन में बाँधता है। यह प्रत्येक हृदय में राष्ट्रीय चेतना को जाग्रत कर उसे और अधिक सशक्त बनाता है।

ॐ हृीं हृीं सूर्याय नम:!शुभता के पर्याय  ंक्रांति की आपको हार्दिक बधाई!इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर यही प्रार्थना कि सभी ...
14/01/2025

ॐ हृीं हृीं सूर्याय नम:!

शुभता के पर्याय ंक्रांति की आपको हार्दिक बधाई!

इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर यही प्रार्थना कि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि आये, ऋद्धि-सिद्धि आये।

सभी उन्नति करें, आनंदित रहें, शुभकामनाएं!

#मकरसंक्रांति

12/01/2025

. ★ स्त्री की चाहत क्या है ★
एक विद्वान को फाँसी लगने वाली थी.
राजा ने कहा ~ तुम्हारी जान बख्श दूँगा,
अगर ... मेरे एक सवाल का
सही उत्तर बता दोगे.

प्रश्न था, कि ....
स्त्री , आख़िर चाहती क्या है ?

विद्वान ने कहा ~ मोहलत मिले, तो
पता कर के बता सकता हूँ.

राजा ने एक साल की मोहलत दे दी,

विद्वान बहुत घूमा,
बहुत लोगों से मिला,
पर कहीं से भी
कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला.

आखिर में किसी ने कहा ~
दूर जंगल में एक भूतनी रहती है.
वो ज़रूर बता सकती है ...
इस सवाल का जवाब.

विद्वान उस भूतनी के पास पहुँचा,
और अपना प्रश्न उसे बताया.
भूतनी ने कहा कि ...
मैं एक शर्त पर बताउंगी,
अगर तुम मुझसे शादी कर लो.

उसने सोचा, सही जवाब न पता चला
तो जान ... राजा के हाथ जानी ही है,
इसलिए शादी की सहमति दे दी.

शादी होने के बाद भूतनी ने कहा ~
चूंकि तुमने मेरी बात मान ली है,
तो मैंने तुम्हें खुश करने के लिए
फैसला किया है कि ...
12 घन्टे ... मै भूतनी और
12 घन्टे खूबसूरत परी बनके रहूँगी.

अब तुम ये बताओ कि ...
दिन में भूतनी रहूँ या रात को ?

उसने सोचा ...
यदि वह दिन में भूतनी हुई,
तो दिन नहीं कटेगा,
रात में हुई तो रात नहीं कटेगी.

अंत में उस विद्वान व्यक्ति ने कहा ~
जब तुम्हारा दिल करे
परी बन जाना,
जब दिल करे ~ भूतनी बन जाना.

ये बात सुनकर भूतनी ने
प्रसन्न हो कर कहा, चूंकि तुमने मुझे
अपनी मर्ज़ी करने की छूट दे दी है,
तो मैं हमेशा ही
परी बन के रहा करूँगी.

और यही ~ तुम्हारे प्रश्न का उत्तर है.

🙆🏻‍♀️ स्त्री हमेशा ....
अपनी मर्जी का करना चाहती है.

यदि स्त्री को ....
अपनी मर्ज़ी का करने देंगे, तो वो
👉🏽 परी बनी रहेगी, वर्ना भूतनी 👈🏽



◆ फैसला आप का ◆
◆ ख़ुशी आपकी ◆

..               औरत का पहला गुरूर उसका हुस्न होता हैं                    और आखिरी गुरूर उसके बच्चे होते हैं...         ...
11/01/2025

.. औरत का पहला गुरूर उसका हुस्न होता हैं
और आखिरी गुरूर उसके बच्चे होते हैं...

अपने आखिरी गुरूर को मुकम्मल करने के लिए
वो अपने पहले गुरूर को ख़ाक में मिला देती

खत्म ओके टाटा बाय बाय.....गई 🤣😂मैं तो 2 साल से कहे रहा हूँ जाएगी जाएगी लेकिन मेरी सुनता कौन है 😐😫युजवेंद्र चहल के तलाक़ ...
04/01/2025

खत्म ओके टाटा बाय बाय.....गई 🤣😂
मैं तो 2 साल से कहे रहा हूँ जाएगी जाएगी लेकिन मेरी सुनता कौन है 😐😫
युजवेंद्र चहल के तलाक़ के लिए मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ धन श्री को दोषी मानता हूँ।
कुछ लड़कियों तो बूढ़े मर्दों से भी पैसे को लिए शादी कर ले रही हैं।
सिर्फ़ तलाक़ में मुआवजे के पैसों से अमेजन की मालिक जेफ बेजोस की बीवी इतना मोटा पैसा ऐंठी की आज वो दुनिया की सबसे अमीर महिला है। अच्छा उपाय खोज है इनलोगों ने अमीर होने का।

04/01/2025

तेरे लबों को चूमकर 💖🫶🫂

゚viralシ

Wishing Happy New Year May this year bring new opportunities and endless possibilities to your doorstep. !!!",..💐💐.🎶💥🕛😊🎶...
01/01/2025

Wishing Happy New Year May this year bring new opportunities and endless possibilities to your doorstep. !!!",..💐💐.🎶💥🕛😊🎶🚩

゚viralシ

देख रहा है बिनोदजिसने श्री राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का न्योता नजरंदाज कर दिया था वो ही आज सैंटा बना हैग़जब चिरकुट हैअ...
26/12/2024

देख रहा है बिनोद

जिसने श्री राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा का न्योता नजरंदाज कर दिया था वो ही आज सैंटा बना है

ग़जब चिरकुट है

अब इसके पंखे आकर गाली गलौच करेंगे और बोलेंगे ठेला फ़ॉर आ रीजन
.

゚viralシ

एक रिचार्ज ऐसा भी होना चाहिए जिसमे सिर्फ़ calling की सुविधा हो भारत के बहुत से लोग इंटरनेट का उपयोग भी नहीं करते! क्या आ...
24/12/2024

एक रिचार्ज ऐसा भी होना चाहिए जिसमे सिर्फ़ calling की सुविधा हो भारत के बहुत से लोग इंटरनेट का उपयोग भी नहीं करते! क्या आप इस बात से सहमत है..!!

ख़ूबसूरत ये मोहब्बत में सज़ा दी उसने,फिर गले मिलके मेरी उम्र बढ़ा दी उसने।           ゚viralシfypシ゚viralシalシ  ゚
11/12/2024

ख़ूबसूरत ये मोहब्बत में सज़ा दी उसने,
फिर गले मिलके मेरी उम्र बढ़ा दी उसने।
゚viralシfypシ゚viralシalシ ゚

Address

New Delhi
Delhi
110055

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रजनीश कुमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रजनीश कुमार:

Share