26/09/2023
मध्य प्रदेश सरकार से निवेदन, कृपया संज्ञान लेते हुए कार्यवाही अमल में लाएं
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश, जिला - मुरैना, अम्बाह विधानसभा के ग्राम पंचायत भड़ौली में
शासकीय उचित मूल्य की दुकान भड़ौली - 2 में
दुकान क्रमांक –0202052, संस्था काली माता स्वसहायता समूह गुलाब का पूरा, दुकानदार - सुधा देवी द्वारा KYC की आड़ में अगस्त माह 2023 का ग्रामीणों को मिलने वाले राशन को प्राइवेट दुकानों में बेच दिया है एवं लाखों रूपये का भ्रष्टाचार किया, इस सम्बन्ध में 15/9/23 को JSO उमेश चंद्र शर्मा को जानकारी देने के बाबजूद कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। सूत्रों नें जानकारी दी है संस्था मालिक और JSO की मिलीभगत से ही यह भ्रष्टाचार किया गया। कृपया ATR सेंड करने का कष्ट करें।
मध्य प्रदेश सरकार से निवेदन, कृपया संज्ञान लेते हुए कार्यवाही अमल में लाएं ...