National Educational Media Network Newspaper

National Educational Media Network Newspaper Educational Newspaper non profitable

15/01/2024

जय श्रीराम
जय जय जय श्रीराम

प्रेस विज्ञप्तिभारत में हरित क्रांति के जनक महान कृषि वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ.एम.एस स्वामीनाथन के आकस्मिक निधन पर गहरा श...
28/09/2023

प्रेस विज्ञप्ति
भारत में हरित क्रांति के जनक महान कृषि वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ.एम.एस स्वामीनाथन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया, अकाल मुक्त भारत के नव-निर्माण में डा.स्वामीनाथन की अहम् भूमिका : शिक्षाविद् दयानंद वत्स
------------------
दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण समाज के अध्यक्ष
शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने भारत में हरित क्रांति के जनक महान कृषि वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ.एम.एस स्वामीनाथन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए उनके निधन को देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। वत्स ने कहा कि अकाल मुक्त भारत के नव-निर्माण में डा.स्वामीनाथन की अहम् भूमिका सदैव याद रखी जाएगी। गौरतलब है कि भारत में पहले हर साल कहीं ना कहीं अकाल पड़ता था। लोग भुखमरी का शिकार होते थे। ऐसे में डा.स्वामीनाथन ने भारत के दो कृषि मंत्रियों स्वर्गीय श्री सी. सुब्रमण्यम और बाबू जगजीवन के कार्यकाल में ऐसी रणनीति बनाई जिससे भारत में हरित क्रांति का सूत्रपात हुआ और देश ने इसका सारा श्रेय डॉ.एम.एस स्वामीनाथन को दिया। उन्होंने भारत में कृषि अनुसंधान और विकास को नई दिशा देकर देश को खाधान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वत्स ने कहा कि उनके निधन से पूरे भारत के लोग ख़ासतौर से किसानों में शोक की लहर दौड़ गयी है। खेती और किसानी को समर्पित हमारे मसीहा डॉ.एम.एस स्वामीनाथन सचमुच भारत के धरतीपुत्र थे। मुझे की बार उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वे बेहद विनम्र और सहृदय व्यक्तित्व के धनी महान कृषि वैज्ञानिक थे। वे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक और भारत सरकार के कृपा मंत्रालय में प्रधान सचिव भी रहे। उन्हें अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया था।

शिक्षाविद् दयानंद वत्स
अध्यक्ष,
दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण समाज (रजि.)
नई दिल्ली
28.9.2023

(प्रेस विज्ञप्ति) प्रकाशनार्थ        दिल्ली आदर्श ग्रामीण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद वत्स बरवाला ने राष्ट्रपति श्र...
29/08/2023

(प्रेस विज्ञप्ति) प्रकाशनार्थ

दिल्ली आदर्श ग्रामीण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद वत्स बरवाला ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट के माध्यम से पत्र लिखकर दिल्ली के 360गांवों के मूल ग्रामीणों का अस्तित्व बचाने की गुहार लगाई, "किससे कहें कि तेरे सताए हुए हैं हम, ऐ डीडीए",
दिल्ली के 360गांवों की दर्द भरी कहानी।
--------------------------------
डीडीए ने
-दिल्ली के गांवों में कृषि भूमि का अधिग्रहण औने पौने दाम पर किया।
और उसी जमीन को करोड़ों, अरबों में बेचा।
और किसानों को
-उचित मुआवजा नहीं दिया।
-वैकल्पिक प्लाट आज तक नहीं मिले।
-वैकल्पिक प्लाटों के लिए डीडीए के पास जमीन नहीं है तो भू-स्वामी को मिलने वाले प्लाट के आकार के हिसाब से 32मीटर 50लाख, 60मीटर 1करोड,90मीटर 1.5करोड, 120मीटर प्लाट के लिए 2करोड रुपये का तत्काल प्रभाव से भुगतान डीडीए करे।
-ग्राम सभा की जिस भूमि का मालिक डीडीए बन गया है उसे गांववासियों की सहमति से ग्राम विकास योजना में इस्तेमाल किया जाए।
-गावों की 36बिरादरी के गरीब कुशल खेतीहर मजदूरों के लिए पुनर्वास योजना लांच हो।
- डीडीए ग्राम सभा की सारी भूमि का फ्री में मालिक बन बैठा।
-ग्राम सभा की भूमि का अरबों रुपया सरकारी खाते में है पर गांव के विकास के लिए पैसा नहीं।
-डीडीए ने आज तक किसी भी गांव का विलेज डेवलपमेंट प्लान नहीं बनाया।
-सभी गांवों के 36 बिरादरी के कृषि पर आधारित खेतीहर मजदूरों को काम-धंधे के लिए दुकानें, रिहायशी प्लाट आवंटन नहीं।
- गांवों की अधिग्रहीत भूमि पर बने स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालयों,अस्पतालों, डीटीसी बस डिपुओं में गांव के युवाओं को रोजगार नहीं दिया।
-गावों की भूमि पर बने पब्लिक स्कूलों और कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में दिल्ली के गांव के बच्चों को दाखिले में आरक्षण नहीं।
-गावों के सभी सीनियर सिटीजन्स को इलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान हैल्थ कार्ड दिया जाए।
-दिल्ली को कृषि का दर्जा बहाल किया जाए क्योंकि अभी भी हजारों एकड़ जमीन में किसान दिल्ली के गांवों में खेती कर रहे हैं।
- दिल्ली की सरकारी नौकरियों में दिल्ली के ग्रामीणों के युवाओं को 75प्रतिशत नौकरी देने का प्रावधान नहीं।
-दिल्ली में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को अवैध कब्जा हटाने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बजाय उन्हें जहां झुग्गी वहां मकान देकर इनाम दिया जा रहा है।
-36बिरादरी के गरीब गांव वालों को भी आवासीय योजना और काम-धंधे के लिए दुकानों का लाभ नहीं दिया।
-गावों में आज तक लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक नहीं दिया गया। जिसे स्वामित्व प्रमाणपत्र कहते हैं।
-अपनी ही पुश्तैनी जायदाद का घर के मुखिया के निधन के बाद दाखिल खारिज, म्यूटेशन नहीं करा पा रहे। उस पर भी रोक।
-आजादी के 77सालों बाद भी दिल्ली के सभी गांवों को लालडोरे से मुक्ति नहीं।
-हाउसटैक्स की तलवार गांवों पर लटक रही है। बिना बुनियादी सुविधाएं दिए टैक्स वसूली।
-मैट्रो रुट का विस्तार करने में गांवों की घोर उपेक्षा जारी। रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट को मंजूरी नहीं। 23सालों का लंबा इंतजार जारी है। उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के गांवों में 23सालों बाद भी मेट्रो कनेक्टिविटी नहीं।
-गावों में बुनियादी सुविधाएं तक सुलभ नहीं। बच्चों को खेलने के मैदान नहीं, डिस्पैंसरी, कम्युनिटी सेंटर, स्किल सैंटर नहीं।
-सभी गांवों के हमारे श्रद्धेय ग्राम देवताओं के स्थानों का विकास हो।
-गावों के बड़े अस्पतालों में आवश्यक स्पेशलिस्ट स्टाफ, विभाग, आपरेशन थियेटर, 24घंटे जच्चा बच्चा सुविधा नहीं, दवाएं नहीं। लैब टेस्ट नहीं।
-सभी गांवों की फिरनी रोड बदहाल, जर्जर श्मशान घाटों पर शेड नहीं।
-गावों की गलियों और नालियों का निर्माण नहीं।
-कंझावला में अधिगृहीत 950 एकड जमीन पर डी एस आईआई डी सी औधोगिक क्षेत्र बनाने जा रहा है। जबकि यहां पर इसकी जरूरत ही नहीं है। यहां पर एजुकेशन हब बनाने की बात कही गयी थी। जिसमें स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय खोले जाने थे। ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
बवाना में भी एजुकेशन हब बनना था। लेकिन वहां भी जबरन औधोगिक क्षेत्र बनाकर पूरे बवाना क्षेत्र को बरबाद कर दिया।
-बवाना में सनोठ के साथ की सैंकड़ों एकड़ भूमि पर शहर से कूड़ा लाकर डंपिंग ग्राउंड बना दिया। जो इलाके के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
- ग्रामीणों की मांग है कि दिल्ली के बवाना, नरेला से सारी औधोगिक इकाइयों को दिल्ली से बाहर भेजा जाए। क्योंकि इनसे प्रदूषण हो रहा है।
डीडीए ने 2005 में बरवाला गांव की जो जमीन 25लाख रुपये प्रति एकड़ अनुमानित 4800गज अधिग्रहित की थी। उस जमीन में रोहिणी सेक्टर 34,35,36,37बना दिए।
आज बरवाला की उसी जमीन में बसे सैक्टरों में 60मीटर के प्लाट की कीमत डेढ़ करोड़ है।
किसान अपने आप को लुटते देखकर भी बेबस है।
-डीडीए सबसे बड़ा भू-माफिया और सबसे बड़ा सरकारी प्रापर्टी डीलर बन गया है। यह 360गांवों के किसानों का कहना है।
दिल्ली के मूल ग्रामीण आज अपने अस्तित्व की,अपने आत्मसम्मान की लड़ाई लड रहे हैं। आने वाली पीढ़ियां हमसे आपसे सवाल करेंगी कि जब आपके साथ अन्याय हो रहा था और आपको पता था तब भी आप चुप क्यों रहे?
-निवेदक -
-दयानंद वत्स बरवाला
कार्यकारी अध्यक्ष,
दिल्ली आदर्श ग्रामीण समाज (रजिस्टर्ड )
113, मास्टर भवन, बरवाला गांव, दिल्ली -39
नई दिल्ली
28.8.2023

Join the movement:Daya Nand VatsFounder Chief EditorNational Educational Media Network Newspaper   Group of Newspaper, N...
03/06/2023

Join the movement:
Daya Nand Vats
Founder Chief Editor
National Educational Media Network Newspaper Group of Newspaper, New Delhi.

हिंदी पत्रकारिता दिवसराष्ट्रीय सहारा31.5.2023
31/05/2023

हिंदी पत्रकारिता दिवस
राष्ट्रीय सहारा
31.5.2023

100 आवश्यक जानकारियां----------------------*कुछ 100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए*1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं...
18/05/2023

100 आवश्यक जानकारियां
----------------------
*कुछ 100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए*
1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है।
2. *लकवा* - सोडियम की कमी के कारण होता है ।
3. *हाई वी पी में* - स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन करें तथा स्नान करते समय थोड़ा सा नमक पानी मे डालकर स्नान करे ।
4. *लो बी पी* - सेंधा नमक डालकर पानी पीयें ।
5. *कूबड़ निकलना*- फास्फोरस की कमी ।
6. *कफ* - फास्फोरस की कमी से कफ बिगड़ता है , फास्फोरस की पूर्ति हेतु आर्सेनिक की उपस्थिति जरुरी है । गुड व शहद खाएं
7. *दमा, अस्थमा* - सल्फर की कमी ।
8. *सिजेरियन आपरेशन* - आयरन , कैल्शियम की कमी ।
9. *सभी क्षारीय वस्तुएं दिन डूबने के बाद खायें* ।
10. *अम्लीय वस्तुएं व फल दिन डूबने से पहले खायें* ।
11. *जम्भाई*- शरीर में आक्सीजन की कमी ।
12. *जुकाम* - जो प्रातः काल जूस पीते हैं वो उस में काला नमक व अदरक डालकर पियें ।
13. *ताम्बे का पानी* - प्रातः खड़े होकर नंगे पाँव पानी ना पियें ।
14. *किडनी* - भूलकर भी खड़े होकर गिलास का पानी ना पिये ।
15. *गिलास* एक रेखीय होता है तथा इसका सर्फेसटेन्स अधिक होता है । गिलास अंग्रेजो ( पुर्तगाल) की सभ्यता से आयी है अतः लोटे का पानी पियें, लोटे का कम सर्फेसटेन्स होता है ।
16. *अस्थमा , मधुमेह , कैंसर* से गहरे रंग की वनस्पतियाँ बचाती हैं ।
17. *वास्तु* के अनुसार जिस घर में जितना खुला स्थान होगा उस घर के लोगों का दिमाग व हृदय भी उतना ही खुला होगा ।
18. *परम्परायें* वहीँ विकसित होगीं जहाँ जलवायु के अनुसार व्यवस्थायें विकसित होगीं ।
19. *पथरी* - अर्जुन की छाल से पथरी की समस्यायें ना के बराबर है ।
20. *RO* का पानी कभी ना पियें यह गुणवत्ता को स्थिर नहीं रखता । कुएँ का पानी पियें । बारिस का पानी सबसे अच्छा , पानी की सफाई के लिए *सहिजन* की फली सबसे बेहतर है ।
21. *सोकर उठते समय* हमेशा दायीं करवट से उठें या जिधर का *स्वर* चल रहा हो उधर करवट लेकर उठें ।
22. *पेट के बल सोने से* हर्निया, प्रोस्टेट, एपेंडिक्स की समस्या आती है ।
23. *भोजन* के लिए पूर्व दिशा , *पढाई* के लिए उत्तर दिशा बेहतर है ।
24. *HDL* बढ़ने से मोटापा कम होगा LDL व VLDL कम होगा ।
25. *गैस की समस्या* होने पर भोजन में अजवाइन मिलाना शुरू कर दें ।
26. *चीनी* के अन्दर सल्फर होता जो कि पटाखों में प्रयोग होता है , यह शरीर में जाने के बाद बाहर नहीं निकलता है। चीनी खाने से *पित्त* बढ़ता है ।
27. *शुक्रोज* हजम नहीं होता है *फ्रेक्टोज* हजम होता है और भगवान् की हर मीठी चीज में फ्रेक्टोज है ।
28. *वात* के असर में नींद कम आती है ।
29. *कफ* के प्रभाव में व्यक्ति प्रेम अधिक करता है ।
30. *कफ* के असर में पढाई कम होती है ।
31. *पित्त* के असर में पढाई अधिक होती है ।
33. *आँखों के रोग* - कैट्रेक्टस, मोतियाविन्द, ग्लूकोमा , आँखों का लाल होना आदि ज्यादातर रोग कफ के कारण होता है ।
34. *शाम को वात*-नाशक चीजें खानी चाहिए ।
35. *प्रातः 4 बजे जाग जाना चाहिए* ।
36. *सोते समय* रक्त दवाव सामान्य या सामान्य से कम होता है ।
37. *व्यायाम* - *वात रोगियों* के लिए मालिश के बाद व्यायाम , *पित्त वालों* को व्यायाम के बाद मालिश करनी चाहिए । *कफ के लोगों* को स्नान के बाद मालिश करनी चाहिए ।
38. *भारत की जलवायु* वात प्रकृति की है , दौड़ की बजाय सूर्य नमस्कार करना चाहिए ।
39. *जो माताएं* घरेलू कार्य करती हैं उनके लिए व्यायाम जरुरी नहीं ।
40. *निद्रा* से *पित्त* शांत होता है , मालिश से *वायु* शांति होती है , उल्टी से *कफ* शांत होता है तथा *उपवास* ( लंघन ) से बुखार शांत होता है ।
41. *भारी वस्तुयें* शरीर का रक्तदाब बढाती है , क्योंकि उनका गुरुत्व अधिक होता है ।
42. *दुनियां के महान* वैज्ञानिक का स्कूली शिक्षा का सफ़र अच्छा नहीं रहा, चाहे वह 8 वीं फेल न्यूटन हों या 9 वीं फेल आइस्टीन हों ,
43. *माँस खाने वालों* के शरीर से अम्ल-स्राव करने वाली ग्रंथियाँ प्रभावित होती हैं ।
44. *तेल हमेशा* गाढ़ा खाना चाहिएं सिर्फ लकडी वाली घाणी का , दूध हमेशा पतला पीना चाहिए ।
45. *छिलके वाली दाल-सब्जियों से कोलेस्ट्रोल हमेशा घटता है ।*
46. *कोलेस्ट्रोल की बढ़ी* हुई स्थिति में इन्सुलिन खून में नहीं जा पाता है । ब्लड शुगर का सम्बन्ध ग्लूकोस के साथ नहीं अपितु कोलेस्ट्रोल के साथ है ।
47. *मिर्गी दौरे* में अमोनिया या चूने की गंध सूँघानी चाहिए ।
48. *सिरदर्द* में एक चुटकी नौसादर व अदरक का रस रोगी को सुंघायें ।
49. *भोजन के पहले* मीठा खाने से बाद में खट्टा खाने से शुगर नहीं होता है ।
50. *भोजन* के आधे घंटे पहले सलाद खाएं उसके बाद भोजन करें ।
51. *अवसाद* में आयरन , कैल्शियम , फास्फोरस की कमी हो जाती है । फास्फोरस गुड और अमरुद में अधिक है
52. *पीले केले* में आयरन कम और कैल्शियम अधिक होता है । हरे केले में कैल्शियम थोडा कम लेकिन फास्फोरस ज्यादा होता है तथा लाल केले में कैल्शियम कम आयरन ज्यादा होता है । हर हरी चीज में भरपूर फास्फोरस होती है, वही हरी चीज पकने के बाद पीली हो जाती है जिसमे कैल्शियम अधिक होता है ।
53. *छोटे केले* में बड़े केले से ज्यादा कैल्शियम होता है ।
54. *रसौली* की गलाने वाली सारी दवाएँ चूने से बनती हैं ।
55. हेपेटाइट्स A से E तक के लिए चूना बेहतर है ।
56. *एंटी टिटनेस* के लिए हाईपेरियम 200 की दो-दो बूंद 10-10 मिनट पर तीन बार दे ।
57. *ऐसी चोट* जिसमे खून जम गया हो उसके लिए नैट्रमसल्फ दो-दो बूंद 10-10 मिनट पर तीन बार दें । बच्चो को एक बूंद पानी में डालकर दें ।
58. *मोटे लोगों में कैल्शियम* की कमी होती है अतः त्रिफला दें । त्रिकूट ( सोंठ+कालीमिर्च+ मघा पीपली ) भी दे सकते हैं ।
59. *अस्थमा में नारियल दें ।* नारियल फल होते हुए भी क्षारीय है ।दालचीनी + गुड + नारियल दें ।
60. *चूना* बालों को मजबूत करता है तथा आँखों की रोशनी बढाता है ।
61. *दूध* का सर्फेसटेंसेज कम होने से त्वचा का कचरा बाहर निकाल देता है ।
62. *गाय की घी सबसे अधिक पित्तनाशक फिर कफ व वायुनाशक है ।*
63. *जिस भोजन* में सूर्य का प्रकाश व हवा का स्पर्श ना हो उसे नहीं खाना चाहिए
64. *गौ-मूत्र अर्क आँखों में ना डालें ।*
65. *गाय के दूध* में घी मिलाकर देने से कफ की संभावना कम होती है लेकिन चीनी मिलाकर देने से कफ बढ़ता है ।
66. *मासिक के दौरान* वायु बढ़ जाता है , 3-4 दिन स्त्रियों को उल्टा सोना चाहिए इससे गर्भाशय फैलने का खतरा नहीं रहता है । दर्द की स्थति में गर्म पानी में देशी घी दो चम्मच डालकर पियें ।
67. *रात* में आलू खाने से वजन बढ़ता है ।
68. *भोजन के* बाद बज्रासन में बैठने से *वात* नियंत्रित होता है ।
69. *भोजन* के बाद कंघी करें कंघी करते समय आपके बालों में कंघी के दांत चुभने चाहिए । बाल जल्द सफ़ेद नहीं होगा ।
70. *अजवाईन* अपान वायु को बढ़ा देता है जिससे पेट की समस्यायें कम होती है
71. *अगर पेट* में मल बंध गया है तो अदरक का रस या सोंठ का प्रयोग करें
72. *कब्ज* होने की अवस्था में सुबह पानी पीकर कुछ देर एडियों के बल चलना चाहिए ।
73. *रास्ता चलने*, श्रम कार्य के बाद थकने पर या धातु गर्म होने पर दायीं करवट लेटना चाहिए ।
74. *जो दिन मे दायीं करवट लेता है तथा रात्रि में बायीं करवट लेता है उसे थकान व शारीरिक पीड़ा कम होती है ।*
75. *बिना कैल्शियम* की उपस्थिति के कोई भी विटामिन व पोषक तत्व पूर्ण कार्य नहीं करते है ।
76. *स्वस्थ्य व्यक्ति* सिर्फ 5 मिनट शौच में लगाता है ।
77. *भोजन* करते समय डकार आपके भोजन को पूर्ण और हाजमे को संतुष्टि का संकेत है ।
78. *सुबह के नाश्ते* में फल , *दोपहर को दही* व *रात्रि को दूध* का सेवन करना चाहिए ।
79. *रात्रि* को कभी भी अधिक प्रोटीन वाली वस्तुयें नहीं खानी चाहिए । जैसे - दाल , पनीर , राजमा , लोबिया आदि ।
80. *शौच और भोजन* के समय मुंह बंद रखें , भोजन के समय टी वी ना देखें ।
81. *मासिक चक्र* के दौरान स्त्री को ठंडे पानी से स्नान , व आग से दूर रहना चाहिए ।
82. *जो बीमारी जितनी देर से आती है , वह उतनी देर से जाती भी है ।*
83. *जो बीमारी अंदर से आती है , उसका समाधान भी अंदर से ही होना चाहिए ।*
84. *एलोपैथी* ने एक ही चीज दी है , दर्द से राहत । आज एलोपैथी की दवाओं के कारण ही लोगों की किडनी , लीवर , आतें , हृदय ख़राब हो रहे हैं । एलोपैथी एक बिमारी खत्म करती है तो दस बिमारी देकर भी जाती है ।
85. *खाने* की वस्तु में कभी भी ऊपर से नमक नहीं डालना चाहिए , ब्लड-प्रेशर बढ़ता है ।
86 . *रंगों द्वारा* चिकित्सा करने के लिए इंद्रधनुष को समझ लें , पहले जामुनी , फिर नीला ..... अंत में लाल रंग ।
87 . *छोटे* बच्चों को सबसे अधिक सोना चाहिए , क्योंकि उनमें वह कफ प्रवृति होती है , स्त्री को भी पुरुष से अधिक विश्राम करना चाहिए
88. *जो सूर्य निकलने* के बाद उठते हैं , उन्हें पेट की भयंकर बीमारियां होती है , क्योंकि बड़ी आँत मल को चूसने लगती है ।
89. *बिना शरीर की गंदगी* निकाले स्वास्थ्य शरीर की कल्पना निरर्थक है , मल-मूत्र से 5% , कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ने से 22 %, तथा पसीना निकलने लगभग 70 % शरीर से विजातीय तत्व निकलते हैं ।
90. *चिंता , क्रोध , ईर्ष्या करने से गलत हार्मोन्स का निर्माण होता है जिससे कब्ज , बबासीर , अजीर्ण , अपच , रक्तचाप , थायरायड की समस्या उतपन्न होती है ।*
91. *गर्मियों में बेल , गुलकंद , तरबूजा , खरबूजा व सर्दियों में सफ़ेद मूसली , सोंठ का प्रयोग करें ।*
92. *प्रसव* के बाद माँ का पीला दूध बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को 10 गुना बढ़ा देता है । बच्चो को टीके लगाने की आवश्यकता नहीं होती है ।
93. *रात को सोते समय* सर्दियों में देशी मधु लगाकर सोयें त्वचा में निखार आएगा
94. *दुनिया में कोई चीज व्यर्थ नहीं , हमें उपयोग करना आना चाहिए*।
95. *जो अपने दुखों* को दूर करके दूसरों के भी दुःखों को दूर करता है , वही मोक्ष का अधिकारी है ।
96. *सोने से* आधे घंटे पूर्व जल का सेवन करने से वायु नियंत्रित होती है , लकवा , हार्ट-अटैक का खतरा कम होता है ।
97. *स्नान से पूर्व और भोजन के बाद पेशाब जाने से रक्तचाप नियंत्रित होता है*।
98 . *तेज धूप* में चलने के बाद , शारीरिक श्रम करने के बाद , शौच से आने के तुरंत बाद जल का सेवन निषिद्ध है
99. *त्रिफला अमृत है* जिससे *वात, पित्त , कफ* तीनो शांत होते हैं । इसके अतिरिक्त भोजन के बाद पान व चूना । देशी गाय का घी , गौ-मूत्र भी त्रिदोष नाशक है ।
100. इस विश्व की सबसे मँहगी *दवा। लार* है , जो प्रकृति ने तुम्हें अनमोल दी है ,इसे ना थूके ।

_*जनजागृति हेतु लेख को पढ़ने के बाद साझा अवश्य करें*
Daya Nand Vats
दयानंद वत्स
साभार WA

18/05/2023
निर्मल मन
16/05/2023

निर्मल मन

"जय जवान  जय किसान" पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को आज उनकी 57वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ ...
11/01/2023

"जय जवान जय किसान"
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को आज उनकी 57वीं पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र की और से उनकी पुण्य स्मृतियों को हमारा शत् शत् नमन। ईमानदारी, सादगी और देशभक्ति के पर्याय थे शास्त्री जी:
डॉ.दयानंद वत्स,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष,
आदर्श ग्रामीण समाज(रजि.) दिल्ली
राष्ट्रीय महासचिव,
अखिल भारतीय स्लतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ(रजि) नई दिल्ली
Founder Chief Editor,
National Educational Media Network Newspaper ,New Delhi.
Dr.Daya Nand Vats

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं आदरणीय  जी। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।दया...
05/01/2023

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं आदरणीय जी। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।
दयानंद वत्स बरवाला,
प्रधान संपादक,
नेशनल एजुकेशनल मीडिया नेटवर्क (रजि) नई दिल्ली।

National Educational Media Network Newspaper founder Chief Editor Daya Nand Vats paid rich floral tribute to louis Brail...
04/01/2023

National Educational Media Network Newspaper founder Chief Editor Daya Nand Vats paid rich floral tribute to louis Braille on his 215th Birth Anniversary today.

Address

Dr Mukherjee Nagar
Delhi
110009

Opening Hours

9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National Educational Media Network Newspaper posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share