Awaz Hind

Awaz Hind सच जो हम दिखाते हैं उसी सच को हम सामने ?

 #पीलीभीत में कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद जहानाबाद क्षेत्र के गांव निसरा में एक ही परिवार के चार बच्चों की हालत बिग...
18/07/2025

#पीलीभीत में कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद जहानाबाद क्षेत्र के गांव निसरा में एक ही परिवार के चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। आनन फानन परिजन सभी बच्चों को शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि अन्य का उपचार जारी है।

15/07/2025

#पीलीभीत : घर बुलाकर मारपीट करने वाले तीन दबंगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल,
बर्बरता के साथ की गई थी मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा किया दर्ज थाना अमरिया क्षेत्र के बरा मंझलिया गांव का था मामला।

14/07/2025

#पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी के दौरान जश्न उस वक्त हिंसा में बदल गया जब दो गुट आपस में भिड़ गए।मधुवन होटल के बाहर सड़क पर लाठी-डंडों से मार*पीट हुई और डीजे पर डांस करते हुए एक युवक ने अवैध रिवॉ*ल्वर से फायरिंग कर दी।
यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#पीलीभीत

10/07/2025

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के भारी झटके,

02/07/2025

12% GST स्लैब होगा खत्म...मोदी सरकार कर रही विचार

30/06/2025

हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले टी राजा सिंह ने BJP क्यों छोड़ दी?

30/06/2025

#पीलीभीत जिलाधिकारी #ज्ञानेंद्र_सिंह द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत पूरनपुर हरेंद्र सिंह के बैठक में अनुपस्थित होने पर जांच के निर्देश दिए गए।जांच में पाया गया कि अधिशासी अभियंता विद्युत पूरनपुर बिना अनुमति के जनपद से बाहर हैं। जिलाधिकारी द्वारा उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए साथ ही पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

29/06/2025

#पीलीभीत के राजस्व रिकॉर्ड (आरआर) के कार्यालय में दलालों का बोलबाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि एक कथित दलाल फैसल, जो खुद को एडवोकेट बताता है, कार्यालय में बाबू बनकर बैठता है और किसानों से अवैध वसूली करता है। यह दलाल आए दिन अवैध उगाही को लेकर चर्चा में रहता है। सूत्रों के मुताबिक, फैसल विभागीय कर्मचारियों के बराबर कुर्सी पर बैठकर अपने आप को कार्यालय का बाबू बताता है और बिना उसकी मदद के किसी का काम नहीं होने देता।हाल ही में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें फैसल ने एक पत्रकार से जमीन से संबंधित कार्य कराने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। पत्रकार द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर फैसल ने न केवल पत्रकार का मोबाइल छीन लिया, बल्कि गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, उसने दावा किया कि उसकी शिकायत करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।स्थानीय लोगों और किसानों का कहना है कि इस तरह के दलाल सरकारी कार्यालयों में बिना किसी डर के अवैध वसूली कर रहे हैं। आरोप है कि विभागीय कर्मचारी इन दलालों को संरक्षण देते हैं और लेनदेन के लिए इन्हें प्राइवेट तौर पर रखते हैं। इससे गरीब किसानों और आम लोगों की जेब पर डAKA पड़ रहा है। सवाल यह उठता है कि योगी सरकार में, जो भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करती है, ऐसे दलालों का बोलबाला क्यों जारी है? आखिर कब तक ये दलाल गरीबों और किसानों का शोषण करते रहेंगे ।

#पीलीभीत #भ्रष्टाचार

 #योगी सरकार मे भी सरकारी कार्यालयों मे दलालों का बोलबाला पीलीभीत आर आर के ऑफिस मे बाबू बनकर बैठता है कथित दलाल किसानों ...
29/06/2025

#योगी सरकार मे भी सरकारी कार्यालयों मे दलालों का बोलबाला

पीलीभीत आर आर के ऑफिस मे बाबू बनकर बैठता है कथित दलाल

किसानों से करता है अबैध बसूली फैसल नाम का दलाल

जो खुद को एक एडवोकेट बताता है

आये दिन अबैध उगाही कों लेकर चर्चा मे रहता है

बिभागीय कर्मचारियों के बराबर मे कुर्सी पर बैठता है

और अपने आप कों कार्यालय का बाबू बताता है

आज एक पत्रकार से जमीनी कार्य कराने के मांगे 10 हजार रु

पत्रकार द्वारा पैसे देने से मना करने पर छीना मोबाइल और दी गालियां

और जान से मारने की धमकी दी कहा जहाँ चाहे शिकायत करदे मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है

आखिर सरकारी कार्यालयों मे दलालों का बोलबाला क्यों

बिना दलाल के किसी का कोई कार्य नहीं होता है

बिभागीय कर्मचारी लेनदेन के लिए रखते हैं ये प्राइवेट दलाल

कब तक किसानों और गरीबों की जेबों पर डाका डालते रहेंगे ये दलाल |

#पीलीभीत

22/06/2025

#पीलीभीत में हरदोई ब्रांच नहर से निकली माधोटांडा रजवाहा का साइफन अचानक धसने लगा। देखते ही देखते पुल के एक तरफ का हिस्सा कट कर खारजा नहर में समा गया। यह देखकर आसपास के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे। इसकी सूचना सिंचाई विभाग को भी दी गई। साइफन धंस जाने से हजारों एकड़ कृषि भूमि सिंचाई से वंचित रह जाएगी। यह रजवाहा नहर माधोटांडा और पूरनपुर क्षेत्र के हजारों किसानों की फसलों की सिंचाई का मुख्य स्रोत है। रिसाव से न केवल सिंचाई व्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि पुल की सुरक्षा भी जोखिम में है।

#पीलीभीत

 #फतेहपुर : रिश्वतखोर लेखपाल सीताराम को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है लेखपाल ने नक्शा व हिस्सा फ...
18/06/2025

#फतेहपुर : रिश्वतखोर लेखपाल सीताराम को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है लेखपाल ने नक्शा व हिस्सा फाड़ (भूमि के विभाजन) के नाम पर रिश्वत मांगी थी 🌋

पहले डकैत चोर किसानों को लूटत थे अब वही काम पटवारी कर रहे है 🌋

18/06/2025

#पीलीभीत नगर पालिका ने खाली कराया सपा कार्यालय पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद कार्यालय खाली
प्रदर्शन कर रहे सपाइयों को पुलिस ने किया अरेस्ट
अंतिम नोटिस देने के बाद नगर पालिका की कार्रवाई
ऑफिस खाली कराने के दौरान सपाइयों की नोंक झोंक
नगर पालिका ने बाहर लिखा, बैनर पोस्टर हटवाया
नगर पालिका की बिल्डिंग में संचालित था ऑफिस कोर्ट में वाद के बावजूद खाली कराया गया सपा कार्यकर्ता ।

Akhilesh Yadav

Address

Delhi

Telephone

+19012143999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awaz Hind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Awaz Hind:

Share