29/06/2025
#पीलीभीत के राजस्व रिकॉर्ड (आरआर) के कार्यालय में दलालों का बोलबाला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि एक कथित दलाल फैसल, जो खुद को एडवोकेट बताता है, कार्यालय में बाबू बनकर बैठता है और किसानों से अवैध वसूली करता है। यह दलाल आए दिन अवैध उगाही को लेकर चर्चा में रहता है। सूत्रों के मुताबिक, फैसल विभागीय कर्मचारियों के बराबर कुर्सी पर बैठकर अपने आप को कार्यालय का बाबू बताता है और बिना उसकी मदद के किसी का काम नहीं होने देता।हाल ही में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें फैसल ने एक पत्रकार से जमीन से संबंधित कार्य कराने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। पत्रकार द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर फैसल ने न केवल पत्रकार का मोबाइल छीन लिया, बल्कि गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, उसने दावा किया कि उसकी शिकायत करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और उसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता।स्थानीय लोगों और किसानों का कहना है कि इस तरह के दलाल सरकारी कार्यालयों में बिना किसी डर के अवैध वसूली कर रहे हैं। आरोप है कि विभागीय कर्मचारी इन दलालों को संरक्षण देते हैं और लेनदेन के लिए इन्हें प्राइवेट तौर पर रखते हैं। इससे गरीब किसानों और आम लोगों की जेब पर डAKA पड़ रहा है। सवाल यह उठता है कि योगी सरकार में, जो भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करती है, ऐसे दलालों का बोलबाला क्यों जारी है? आखिर कब तक ये दलाल गरीबों और किसानों का शोषण करते रहेंगे ।
#पीलीभीत #भ्रष्टाचार