Social Gyani

Social Gyani सोशल मीडिया पोस्ट पर कमैंट्स करने वाले ज्ञानीजनों का एकमात्र ज्ञानी चौराहा

जब लोग कहते हैअमेरिका के पास Chat gpt हैचिन के पास deep seek है और भारत के पास क्या है ?ऐसा कहके वो उन वैज्ञानिकों पर प्...
26/03/2025

जब लोग कहते है
अमेरिका के पास Chat gpt है
चिन के पास deep seek है
और भारत के पास क्या है ?
ऐसा कहके वो उन वैज्ञानिकों पर प्रश्न उठाते है जो मंगल चांद 🌔 तक पहुँच गए
पर ये लोग ये क्यों नहीं बताते की
आदिवासी बहुल राज्य मिजोरम में अब जाकर ट्रेन पहुँच रही है
आख़िर पहले की सरकारों ने किया क्या ?

Mannalal Rawat

24/03/2025

आज प्रकृति पूजा के दौरान न हालेलुया वाले थे न सलाम वाले।
इससे तो समझ जाओ
प्रकृति पूजक कौन है।

18/03/2025
18/03/2025

एक ही परिवार के दो भाई , दुश्मन बन जाते है
फिर ये तो हजारों वर्षों से बनी जातीया है
कुछ तो विरोध होगा ही

राजकुमार बनते नही हैबल्कि ये समाज के लोग बनाते है उन्हें एक सीधा साधा लड़का जो कॉलेज के लिए गया हुआ थाउसने खुद भी जातिवाद...
17/03/2025

राजकुमार बनते नही है
बल्कि ये समाज के लोग बनाते है उन्हें
एक सीधा साधा लड़का जो कॉलेज के लिए गया हुआ था
उसने खुद भी जातिवाद महसुस करा था और
लोगों के दो चेहरे भी देखे थे
जिनकी कथनी करनी में अंतर होता है
जो ख़ुद बाहर तो कहते है जाति वाद नही होता
पर उनके ही घर से सबसे ज्यादा गंदगी निकलती है
उनकी गालिया ही किसी जाति का नाम है,
वो कहते है महापुरुष सब बराबर
पर कभी गोविंद गुरु जयंती, बिरसा मुंडा जयंती नही मनाएंगे
वो कहते है जातिवाद सही नही
पर आरक्षण का नाम होते ही तरह तरह के ब्लेम करने लग जाते है,
जिनका 90 फीसदी समाज आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है
ऐसे आदिवासी, पिछड़े समाज के लोग
जब 10 परसेंट सक्सेस होते है तो बार बार 10 परसेंट का उदाहरण देकर आरक्षण का मजाल बनाते है
आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी
अगर तुम आरक्षण को इतना बुरा मानते हो तो
कभी ये सोचा कि आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी?
इनके शंकराचार्य आज भी च*..र , *हरि.... जैसी जातियों को नीचा बताते है फिर भी ये विरोध नही कर पाते,,,,

और जब तुम दोगला चेहरे अपनाते हो इसलिए राजकुमार बमते है और दिल्ली हिलती है
बाकी गोविंद गुरु, संत सुरमाल दास, पुंजा भील, टंट्या मामा के वंशज तुमसे बड़े सनातनी है....बस तुम सनातनी नही बन पाए

09/03/2025

भैरव जी, हड़ुमन जी इनकी पूजा ही क्यों?

जवाब है कोई????????Mannalal Rawat जी
08/03/2025

जवाब है कोई????????
Mannalal Rawat जी

त्रिशूल हमारी एकता का प्रतीक
05/03/2025

त्रिशूल हमारी एकता का प्रतीक

05/03/2025

मैं आदिवासी को हिंदू से अलग मान लेता अगर 🔱त्रिशूल को आदिवासी नहीं पूजते

क्या आप जानते है ये ?Mannalal Rawat  BJP Jharkhand BJP Madhya Pradesh  भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Mor...
05/03/2025

क्या आप जानते है ये ?

Mannalal Rawat BJP Jharkhand BJP Madhya Pradesh भाजपा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति मोर्चा - BJP SC Morcha

01/03/2025

समझ में तो ये नहीं आया जब दिवाली , होली, आखातीज पुरखाई त्योहार है तो रमज़ान, क्रिसमस क्यों नहीं ?🙄
Johar Ram Ram🏹

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Social Gyani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Social Gyani:

Share