
19/07/2025
*आज भारी बारिश की चेतावनी, 6-जिलों में स्कूलों की छुट्टी:जयपुर में रातभर बरसात, बूंदी, प्रतापगढ़ और धौलपुर में 5 इंच से ज्यादा पानी बरसा*
*जयपुर*
बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई। इसके साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार को बूंदी, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, प्रतापगढ़, जोधपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई।
वहीं, शनिवार को भी 6 जिलों (जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालोर) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह भी जारी है।
इस बीच कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में स्कूलों की छुट्टी रहेगी। शनिवार को बूंदी में 7.87 इंच, प्रतापगढ़, धौलपुर में 5-5 इंच पानी बरसा।
राजसमंद में तालाब फूटने से 3 स्कूली बच्चों सहित 7 लोग पानी के बहाव में फंस गए। जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत हो गई।
सीकर में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। राजस्थान में बारिश से हुए हादसों में बीते चार दिन में राजस्थान में 23 लोगों की जान गई है।
सबसे पहले देखिए- राजसमंद के कुंभलगढ़ में पानी में फंसे बच्चों की तस्वीरें...✍️
पानी में फंसे बच्चों को निकालने के लिए जिला प्रशासन की सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि वैन जब यहां फंसी थी तब बहाव कम था, लेकिन कुछ मिनटों में ही वैन का अधिकतर हिस्सा पानी में डूब गया।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया था।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया था।
प्रतापगढ़, धौलपुर में 5-5 इंच पानी बरसा
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात प्रतापगढ़ जिले में 148MM हुई। धौलपुर के सरमथुरा में 140, अजमेर के मांगलियावास में 89, पीसांगन में 65, बांसवाड़ा के सलोपत में 50, बूंदी के नैनवां में 98 एमए पानी बरसा।
ृवहीं, इंद्रगढ़ में 55, जोधपुर के बालेसर में 98, शेरगढ़ में 60, कोटा के पीपल्दा में 66, पाली के देसूरी में 96, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 75, देवगढ़ में 60, नागौर के रियाबड़ी में 57, सवाई माधोपुर के तलवाड़ा में 51 और उदयपुर के झाड़ोल में 50MM बरसात दर्ज हुई।
भारी बारिश के कारण राजसमंद, पाली, अजमेर, जोधपुर, धौलपुर में कई इलाके जलमग्न हो गए। तेज बरसात के कारण इन इलाकों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।