Pocket News TV

Pocket News TV पॉकेट न्यूज टीवी... एक नई शुरुआत..टीवी च?
(1)

*आज भारी बारिश की चेतावनी, 6-जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी:जयपुर में रातभर बरसात, बूंदी, प्रतापगढ़ और धौलपुर में 5 इंच से ...
19/07/2025

*आज भारी बारिश की चेतावनी, 6-जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी:जयपुर में रातभर बरसात, बूंदी, प्रतापगढ़ और धौलपुर में 5 इंच से ज्यादा पानी बरसा*

*जयपुर*

बंगाल की खाड़ी से आए डिप्रेशन सिस्टम की राजस्थान में एंट्री हो गई। इसके साथ ही भारी बारिश का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार को बूंदी, अजमेर, राजसमंद, पाली, कोटा, प्रतापगढ़, जोधपुर, धौलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई।

वहीं, शनिवार को भी 6 जिलों (जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालोर) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में शुक्रवार शाम को शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह भी जारी है।

इस बीच कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में स्कूलों की छुट्‌टी रहेगी। शनिवार को बूंदी में 7.87 इंच, प्रतापगढ़, धौलपुर में 5-5 इंच पानी बरसा।

राजसमंद में तालाब फूटने से 3 स्कूली बच्चों सहित 7 लोग पानी के बहाव में फंस गए। जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत हो गई।

सीकर में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। राजस्थान में बारिश से हुए हादसों में बीते चार दिन में राजस्थान में 23 लोगों की जान गई है।

सबसे पहले देखिए- राजसमंद के कुंभलगढ़ में पानी में फंसे बच्चों की तस्वीरें...✍️

पानी में फंसे बच्चों को निकालने के लिए जिला प्रशासन की सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि वैन जब यहां फंसी थी तब बहाव कम था, लेकिन कुछ मिनटों में ही वैन का अधिकतर हिस्सा पानी में डूब गया।

जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया था।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया था।
प्रतापगढ़, धौलपुर में 5-5 इंच पानी बरसा

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात प्रतापगढ़ जिले में 148MM हुई। धौलपुर के सरमथुरा में 140, अजमेर के मांगलियावास में 89, पीसांगन में 65, बांसवाड़ा के सलोपत में 50, बूंदी के नैनवां में 98 एमए पानी बरसा।

ृवहीं, इंद्रगढ़ में 55, जोधपुर के बालेसर में 98, शेरगढ़ में 60, कोटा के पीपल्दा में 66, पाली के देसूरी में 96, राजसमंद के कुंभलगढ़ में 75, देवगढ़ में 60, नागौर के रियाबड़ी में 57, सवाई माधोपुर के तलवाड़ा में 51 और उदयपुर के झाड़ोल में 50MM बरसात दर्ज हुई।

भारी बारिश के कारण राजसमंद, पाली, अजमेर, जोधपुर, धौलपुर में कई इलाके जलमग्न हो गए। तेज बरसात के कारण इन इलाकों में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

🗣 इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 की ...
08/07/2025

🗣 इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 एवं इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025 तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 की व्यावसायिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित परीक्षार्थियों का अंक पत्र, औपबंधिक-सह-प्रव्रजन प्रमाण पत्र, क्रॉस लिस्ट (C.T.R.) तथा इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के स्क्रूटिनी के पश्चात् जिन परीक्षार्थियों का अंक में परिवर्तन हुआ है, रिजल्ट का सर्टिफिकेट लेने के संबंध में आवश्यक सूचना👇👇

🚨 बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात राष्ट्रीय औसत से हुआ बेहतर✅ राज्य के स्कूलों में 28 छात्रों पर एक शिक्षक, पहली से 12वीं ...
08/07/2025

🚨 बिहार में छात्र शिक्षक अनुपात राष्ट्रीय औसत से हुआ बेहतर

✅ राज्य के स्कूलों में 28 छात्रों पर एक शिक्षक, पहली से 12वीं कक्षा तक का यह औसत।
✅ 40 बच्चों पर एक शिक्षक का है राष्ट्रीय अनुपात।

✨ Real Life Hero: डॉ. शमशीर वयालिल 🙏🇮🇳💔 अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए हर छात्र और डॉक्टर के परिवार को मिलेगा ₹1-1 करो...
22/06/2025

✨ Real Life Hero: डॉ. शमशीर वयालिल 🙏🇮🇳

💔 अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए हर छात्र और डॉक्टर के परिवार को मिलेगा ₹1-1 करोड़ का समर्थन!

इस दुख की घड़ी में भारतीय मूल के डॉक्टर शमशीर वयालिल ने दिखाई असली इंसानियत। UAE में कार्यरत यह डॉक्टर अब तक 30,770 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन सबसे बड़ी पूंजी है उनका दिल।

👉 ना कोई मजबूरी, ना कोई दिखावा – सिर्फ मानवता के लिए लिया गया फैसला!
👉 एक-एक परिवार को मिलेंगे ₹1 करोड़ रुपए, ताकि उनका दर्द थोड़ा कम हो सके।

🌍 दुनिया भले तकनीक में आगे बढ़ गई हो, लेकिन ऐसे लोग याद दिलाते हैं कि इंसानियत आज भी जिंदा है।

🙏 सलाम है Dr. Shamsheer Vayalil को, जिन्होंने इस दुःख की घड़ी में इंसानियत की सबसे ऊँची मिसाल कायम की।

👇 आप भी इस पोस्ट को शेयर करें ताकि हर किसी को पता चले कि हीरो वही होता है जो चुपचाप मदद करता है।

#इंसानियतजिंदाबाद

✈️😷 कोरोना की वापसी? क्या फिर से सख्ती जरूरी है?देशभर में बीते 24 घंटे में 498 नए कोविड-19 केस, और 4 मौतें दर्ज की गईं ह...
22/06/2025

✈️😷 कोरोना की वापसी? क्या फिर से सख्ती जरूरी है?

देशभर में बीते 24 घंटे में 498 नए कोविड-19 केस, और 4 मौतें दर्ज की गईं हैं।
एक्टिव केस: 5,364 तक पहुंच चुके हैं।

📍 अब सवाल उठता है:
क्या एयरपोर्ट्स पर फिर से सख्त चेकिंग शुरू होनी चाहिए?
➡️ थर्मल स्कैनिंग
➡️ मास्क अनिवार्य
➡️ यात्रियों की निगरानी

🗳️ आपकी राय हमारे लिए ज़रूरी है! पोल में वोट करें या कमेंट में अपनी बात रखें।

🔘 हां – ज़रूर होनी चाहिए
🔘 नहीं – अब इसकी जरूरत नहीं
🔘 केवल इंटरनेशनल यात्रियों पर लागू हो
🔘 सरकार को स्थिति देखते हुए निर्णय लेना चाहिए

#जनमत

🚨  #ब्रेकिंग | इज़रायल-ईरान युद्ध में अमेरिका की एंट्री! 🚨🌍 मिडल ईस्ट की जंग अब वैश्विक रूप ले रही है!🇺🇸 अमेरिका ने ईरान...
22/06/2025

🚨 #ब्रेकिंग | इज़रायल-ईरान युद्ध में अमेरिका की एंट्री! 🚨
🌍 मिडल ईस्ट की जंग अब वैश्विक रूप ले रही है!

🇺🇸 अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों – जिनमें 'फोर्डो न्यूक्लियर साइट' भी शामिल है – पर जबरदस्त बमबारी की है।
🔴 यह हमला इज़रायल के समर्थन में किया गया है।

📢 अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट कर इस हमले की पुष्टि की है।
🌐 पूरी दुनिया की निगाहें अब वेस्ट एशिया पर टिकी हैं...
क्या यह तीसरे विश्व युद्ध की आहट है? 🌎

🛑 ईरान की क्या प्रतिक्रिया होगी? क्या अब रूस या चीन भी इस टकराव में कूदेंगे?
📲 अपडेट के लिए पेज को फॉलो करें और कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें।

#जंग

एक नाम... एक भरोसा... और एक टूटता हुआ सपना"Air India" — कभी भारत की शान, फिर उपेक्षा का शिकार, और फिर उम्मीद की उड़ान।वो...
17/06/2025

एक नाम... एक भरोसा... और एक टूटता हुआ सपना

"Air India" — कभी भारत की शान, फिर उपेक्षा का शिकार, और फिर उम्मीद की उड़ान।

वो समय था जब एयर इंडिया सिर्फ एक एयरलाइन नहीं थी,
वो भारत की आत्मा थी — आकाश में उड़ता हुआ गर्व।
लेकिन समय ने करवट ली।
निजीकरण, कुप्रबंधन और उपेक्षा ने इस गौरवशाली नाम को धुंधला कर दिया।
वो पंख जो एक समय बादलों को चीरते थे, थकने लगे थे।

लेकिन फिर...
रतन टाटा लौटे।
उस धरोहर को फिर से सीने से लगाया,
जिसकी शुरुआत उनके परिवार ने की थी।

उन्होंने कहा था —
"Welcome back, Air India."
ये सिर्फ शब्द नहीं थे,
ये एक पिता की अपने बिछड़े बच्चे से मुलाकात थी।
रतन टाटा ने इसे दोबारा संजीवनी दी —
तकनीक, सेवा, आत्मसम्मान और सुरक्षा की नई उड़ान के साथ।

हर उड़ान अब सिर्फ एक गंतव्य तक पहुँचने का जरिया नहीं थी,
बल्कि वो एक सपना था — कि भारत फिर से हवा में सिर ऊँचा करके उड़ेगा।

---

लेकिन आज...

एक दिल दहला देने वाला हादसा
ना सिर्फ कई मासूम जानें ले गया,
बल्कि उस विश्वास की भी हत्या कर गया,
जिसे इतने प्रेम और परिश्रम से फिर से जिंदा किया गया था।

✈️ ये सिर्फ एक विमान के गिरने की घटना नहीं है —
ये उस भरोसे का गिरना है, जो रतन टाटा ने अपने हाथों से सींचा था।

कितने ही परिवारों ने अपनों को खोया...
उनकी आखिरी सेल्फी, बच्चों की मासूम मुस्कानें,
पलभर में राख हो गईं — धुएं और चीत्कारों के बीच।

---

अब ज़रूरत है सच्चाई की। जवाबदेही की। सुधार की।

और सबसे ज्यादा ज़रूरत है —
संवेदना और इंसानियत की।

🙏 हम उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया।
🕊️ हमारी प्रार्थना है कि उनकी आत्माओं को शांति मिले।
और ये हादसा सिर्फ खबर बनकर न रह जाए —
बल्कि एक चेतावनी बने, ताकि भविष्य सुरक्षित हो।

---

रतन टाटा का सपना हम सबका सपना है।
उसे टूटने मत दो...
उसे और मजबूत करो।

🌟 "अवनी लेखरा: वो नाम, जो हौसले की मिसाल बन गया!" 💪🇮🇳2012 में एक हादसे ने उनकी रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुँचाया, लेकिन ह...
09/06/2025

🌟 "अवनी लेखरा: वो नाम, जो हौसले की मिसाल बन गया!" 💪🇮🇳

2012 में एक हादसे ने उनकी रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुँचाया, लेकिन हौसला नहीं टूटा।
व्हीलचेयर तक सीमित होने के बावजूद उन्होंने निशाना साधा — और सीधा इतिहास पर लगा दिया!

🏅 2021 टोक्यो पैरालंपिक में अवनी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गर्व से भर दिया।

🌈 और जब पूरे देश ने सराहा, तब आनंद महिंद्रा जी ने दिया एक अनमोल तोहफा —
👉 खास तौर पर डिज़ाइन की गई SUV, जो अवनी की जरूरतों और आत्मनिर्भरता के लिए बनाई गई थी।

🚗 ये गाड़ी सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि उस जज़्बे की रफ्तार है, जो कहता है —
"हमारी पहचान हमारी सीमाएं नहीं, हमारी उड़ान होती है!"

🙌 अवनी की कहानी बताती है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो ज़िंदगी की कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।





नीना गुप्ता ने अपने 66वें बर्थडे पर रिवीलिंग ड्रेस में केक काटा, लेकिन बधाइयों की जगह यूजर्स ने दिए ताने – क्या जमाना आ ...
06/06/2025

नीना गुप्ता ने अपने 66वें बर्थडे पर रिवीलिंग ड्रेस में केक काटा, लेकिन बधाइयों की जगह यूजर्स ने दिए ताने – क्या जमाना आ गया है.

हम सोचें दक्षिण भारत के लोग समझदार हैं. लेकिन हम गलत था.RCB टीम, विराट कोहली और आईपीएल ट्रॉफी को देखने के लिए चूल आप में...
04/06/2025

हम सोचें दक्षिण भारत के लोग समझदार हैं. लेकिन हम गलत था.

RCB टीम, विराट कोहली और आईपीएल ट्रॉफी को देखने के लिए चूल आप में मची थी. RCB विक्टरी परेड देखने के लिए बच्चों को क्या ले जाने की जरूरत थी.

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मचने से अब तक 11 लोगों की मैत हो चुकी है, इसके बावजूद स्टेडियम के अंदर जीत का कार्यक्रम चलता रहा.

BJP और मीडिया राज्य की कांग्रेस सरकार को घेर रहे हैं. लेकिन जब महाकुंभ मेले संगम नोज की ओर भगदड़ मची थी,

तब BJP और मीडिया के मुंह में दही जम गया था. वैसे 11 लोगों की मौत की जिम्मेदारी राज्य सरकार को लेनी चाहिए.

आज CSK का आख़िरी मैच था। आज CSK IPL 2025 से आख़िरी पायदान यानि 10वें स्थान पर पहुंचकर विदा हो गई है,आज जब धोनी से उनके र...
25/05/2025

आज CSK का आख़िरी मैच था। आज CSK IPL 2025 से आख़िरी पायदान यानि 10वें स्थान पर पहुंचकर विदा हो गई है,

आज जब धोनी से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि

"अगर क्रिकेटर अपने प्रदर्शन के कारण रिटायर होना शुरू कर देते हैं, तो कुछ लोग 22 साल की उम्र में ही रिटायर हो जाएंगे"

हमें लगता है कि

महेंद्र सिंह धोनी का अभी भी रिटायरमेंट लेने का कोई भी मन नहीं है। आपको क्या लगता है

क्या धोनी IPL से रिटायरमेंट न लेकर ग़लती कर रहे हैं?

आज की स्थित
01/03/2025

आज की स्थित

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pocket News TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pocket News TV:

Share