Blue Emerald Publishing

  • Home
  • Blue Emerald Publishing

Blue Emerald Publishing We publish your emotions !

जन्मदिन कि हर्दिक शुभकामनाएं 🎂🥳🥳Ayush Vedant
06/09/2022

जन्मदिन कि हर्दिक शुभकामनाएं 🎂🥳🥳

Ayush Vedant

Happy Independence Day
15/08/2022

Happy Independence Day

मित्रता दिवस की शुभकामनाएं
07/08/2022

मित्रता दिवस की शुभकामनाएं

रविवार का दिन हो और साहित्य विमर्श प्रकाशन की ओर से ऑफर न आए, भला ये कैसे हो सकता है। आज फिर 5 बुक्स सिर्फ 500 रुपये में...
17/07/2022

रविवार का दिन हो और साहित्य विमर्श प्रकाशन की ओर से ऑफर न आए, भला ये कैसे हो सकता है।

आज फिर 5 बुक्स सिर्फ 500 रुपये में पेश हैं।

शुरुआत उदास पानी में डूबा चाँद से करते हैं। नीरज उपाध्याय द्वारा लिखित इस कहानी संग्रह के बारे में बस इतना जानिए कि शिमला पुस्तक मेले में ख़ुद ब ख़ुद पाठक इस किताब को उठा रहे थे, 10 -15 मिनट्स लेकर वहीं बैठकर एक कहानी पढ़ रहे थे और कह रहे थे "इसका बिल तो आप बना दो, बाकी और देखते हैं"
कुछ ऐसा जादू है इस कवर और टाइटल में, संग ही कहानियाँ ऐसी हैं कि सोचने पर भी मजबूर कर दें और एक कहानी ख़त्म होते ही अगली कहानी पढ़ने की लालसा भी उठ जाए।

वहीं रुपाली नागर संझा जी की किताब ऑनलाइन डेटिंग अपरोक्स 25:35 आज के समय की, युवाओं की ऐसी कहानी है जो पढ़ने वाला तुरंत अपने साथ कनेक्ट कर सके।

साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार द्वारा चयनित लेखक अभिलाष दत्ता फेंटेसी लिखने में माहिर हैं, पर दुर्गापुर जक्शन कॉलेज टाइम की सिर्फ प्रेम कहानी ही नहीं, युवाओं के स्ट्रगल से लेकर उनके किसी मुकाम हासिल करने तक की अनोखी कहानी है। फिर इसमें सबसे बड़ा पात्र तो बंगाल का दुर्गापुर शहर है। कहते हैं कॉलेज की कहानियों में गंभीरता नहीं होती, पर ये किताब इस स्टीरियोटाइप को भी तोड़ती है।

अब कॉलेज से बाहर निकलते हैं और हेमा बिष्ट जी की किताब संभल ए दिल की ओर मुड़ते हैं। यह प्रेम कहानी अच्छी भली शादीशुदा ज़िन्दगी के पास साल बीतने के बाद की है। कैसे बोरिंग सी लाइफ हैंडल करते पति को कोई और लड़की पसंद आ जाती है और वो लड़की एक हलचल के साथ इनकी ज़िन्दगी में प्रवेश करती है और पत्नी को यह बात किसी तरह से..... एक मिनट एक मिनट, सब अभी कैसे बता सकते हैं। कुछ तो आप पढ़कर भी जानिए।

अब वापस कॉलेज में चलते हैं, यहाँ इश्क़ का आठवाँ रंग पवन जैन जी द्वारा लिखा गया है। पर एक मिनट, ये नॉर्मल लव स्टोरी नहीं है बल्कि ये समलैंगिक प्रेम कहानी है, इसमें आर्ट एंड क्राफ्ट है, समर्पण है, साथ ही छल है और ढेर सारे वयस्क प्रसंग भी हैं। । मेरी सलाह है कि इसे पढ़ने वाले 18+ हो तो बेहतर।

ये पाँचों नायाब किताबें limited time के लिए 500 रुपये में उपलब्ध हैं। आप 9310599506 पर whatsapp करके मँगवा सकते हैं।

अगर आप इनमें से किसी लेखक को जानते हैं तो उन्हें टैग कीजिए। जो आपके दोस्त पढ़ने का शौक रखते हैं उन्हें whatsapp पर बताइए कि संडे offer आ चुका है।

इस बार बहुत लिमिटेड combos हैं, बहुत सोच विचारकर, पढ़कर ये कॉम्बो जोड़ा गया है। फिर भी आप कोई एक या दो किताबें बदलना चाहें तो बदल सकते हैं।

#सहर

किताबें सज चुकी है, शिमला बुक फेयर में।
25/06/2022

किताबें सज चुकी है, शिमला बुक फेयर में।

पाठकगण कृपया ध्यान दें आपकी दो पसंदीदा पुस्तक  #दुर्गापुर_जंक्शन और  #गर्दिश_में_हूँ 'शिमला पुस्तक मेला' (Shimla Book Fa...
25/06/2022

पाठकगण कृपया ध्यान दें आपकी दो पसंदीदा पुस्तक #दुर्गापुर_जंक्शन और #गर्दिश_में_हूँ 'शिमला पुस्तक मेला' (Shimla Book Fair) में स्टॉल नम्बर 27 साहित्य विमर्श प्रकाशन प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। जो आज 25 जून से आगामी 3 जुलाई तक आपकी प्रतीक्षा कर रही है।
आप आइए और अपनी पसंदीदा पुस्तकों को घर लेकर जाइए।


#दुर्गापुर_जंक्शन

मानव कौल की रूह, सुरेंद्र मोहन पाठक की जादूगरनी, ज्ञानेश साहू की गुगली के साथ घर ले आइए आयुष वेदांत की गर्दिश में हूँ......
09/06/2022

मानव कौल की रूह, सुरेंद्र मोहन पाठक की जादूगरनी, ज्ञानेश साहू की गुगली के साथ घर ले आइए आयुष वेदांत की गर्दिश में हूँ...

कैश ऑन डिलीवरी के लिए साहित्य विमर्ष की वेबसाइट से ऑर्डर करें।

साहित्य विमर्श पर उपलब्ध latest किताबें का कॉम्बो हाज़िर है।

पल्प फिक्शन के बादशाह सुरेन्द्र मोहन पाठक का ताज़ा-तरीन रिप्रिन्ट, नए कलेवर नए फ्लेवर और नए लेखकीय के साथ पहले ही पाठकों की खूब वाहवाही लूट रहा है। जादूगरनी नाम ही अपनी काबलियत बयां कर रहा है। इसकी कहानी मशहूर जर्नलिस्ट सुनील कुमार चक्रवर्ती की है जिसके सामने एक महीनों से बंद पड़े केस पर फिर से काम करने का चैलेंज होता है पर इससे पहले की वो किसी सिरे पर पहुँचे, केस से जुड़ी एक इम्पॉर्टन्ट गवाह की मौत हो जाती है। (कीमत 199/-)

दिल की गहराइयों से अपने मन के द्वन्द को लिखने में माहिर मानव कौल की नवीं किताब, रूह एक यात्रा वृतांत है जिसमें मानव कौल अपने अतीत से समझौता करते हुए, बरसों बाद फिर कश्मीर में अपने पुश्तैनी घर जाने की कोशिश करते हैं, पर हर दिन हर कहानी में अपने साथ पूरा बारामुला और ख्वाजाबाग लिए मानव के इलए ये यात्रा इतनी आसान नहीं होने वाली है। ऊपर से धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में हर वक़्त एक पैनिक मोड ऑन हुआ मालूम पड़ता है। (कीमत 249/-)

गर्दिश में हूँ युवा लेखक आयुष वेदान्त का पहला प्रयास है। पर किताब के चार पन्ने पढ़ते ही आप ये दावे से कह सकेंगे कि ये भले ही आयुष की पहली किताब हो, लेकिन आयुष लेखन में नए बिल्कुल नहीं है। सोशल मीडिया में बात का कैसे बतंगड़ बन जाता है और कैसे ज़रा सी कम्प्लैन्ट जेल की हवा खिलाने पर मजबूर कर देती है, फिर कैदखाने से बाहर आना, खुद को निर्दोष साबित करना कितनी टेढ़ी खीर हो जाता है; ये इस उपन्यास में तफ़सील से बताया गया है। (कीमत 269/-)

ज्ञानेश साहू की पहली किताब ‘दोस्ती प्यार और क्रिकेट की गुगली’ एक बार फिर कॉलेज और स्कूल के दिनों की याद दिलाती है। कॉलेज के शुरुआती दिनों में जब स्कूल की पाबंदियों से छूटे दोस्त किस कदर एक दूसरे से कभी न अलग होने की कसमें खाते है, नई-नई जवानी की बेचैनी को क्रिकेट की कॉमेंट्री की तरह कभी हड़बड़ाकर तो कभी अलसाये अंदाज़ में बयां करते-करते कब बालपन से ज़िम्मेदारी वाली उम्र में आ जाते हैं, ये इस उपन्यास में बेहतर तरीके से लिखा गया है। (कीमत 235/-)

तो इस कॉम्बो में घर के सबसे बुज़ुर्ग और तजुर्बेकार सदस्य की तरह पाठक साहब की जादूगरनी है तो जाने माने पके-पकाये लेखक मानव कौल की रूह भी, वहीं दो युवा लेकिन होनहार लेखकों की किताबें गर्दिश में यूँ और गुगली इस सेट को खूबसूरती से पूरा करती है।

आप यह कॉम्बो सिर्फ 649/- में फ्री डिलीवरी के साथ मँगवा सकते हैं। Cash on delivery ऑप्शन भी available है। आप डबल्यूडबल्यूडबल्यू साहित्य विमर्श डॉट इन पर जाकर अपना ऑर्डर खुद बना सकते हैं या आप मेरी तरह बड़े वाले आलसी हैं तो 9310599506 पर whatsapp करके भी अपना order process कर सकते हैं। (Cash on delivery वाले कृपया website से ही order करें)
इस offer को शेयर कर ज़्यादा से ज़्यादा पाठकों तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी आपकी है।

#साहित्यविमर्श

हमारे किताबों पर 30% से भी अधिक के छूट मिल रहे हैं। जाइए साहित्य विमर्श प्रकाशन की वेबसाइट पर और "दुर्गापुर जंक्शन" और "...
08/06/2022

हमारे किताबों पर 30% से भी अधिक के छूट मिल रहे हैं। जाइए साहित्य विमर्श प्रकाशन की वेबसाइट पर और "दुर्गापुर जंक्शन" और "गर्दिश में हूँ..." के साथ और भी बेहतरीन किताबें अपने लाइब्रेरी में जोड़िए।

ऑफ़र सीमित समय के लिए!जल्दी ही अपनी प्रति amazon से ऑर्डर करें!लिंक bio में है।
28/05/2022

ऑफ़र सीमित समय के लिए!
जल्दी ही अपनी प्रति amazon से ऑर्डर करें!
लिंक bio में है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Blue Emerald Publishing posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Blue Emerald Publishing:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share