जलसिंह सीर्रा मीना

जलसिंह सीर्रा मीना 🙏🏻❤️दुनिया में बहुत रिश्ते मिल जाएंगे, पर माँ-बाप जैसा कोई नहीं होता। उनका प्यार निस्वार्थ होता है, और उनका आशीर्वाद हमारी सबसे बड़ी ताकत।❤️🙏🏻
(5)

16/10/2025

एक ने बोल दिया टिकट जिन्होंने दिया,, वह जाने दूसरे ने बोल दिया एक सीट से सरकार ना बनेगी और ना बिगड़ेगी,, जो अच्छा लगे उसे चूनो अब इतना इशारा दे दिया ओर क्या चाहिए...see more

स्त्री पुरुष से कई गुना बड़ी होती है...!!यदि आप उसे शुक्राणु दोगे तो वह बच्चे बना देगी, मकान दोगे तो वह घर बना देगी,, रा...
11/10/2025

स्त्री पुरुष से कई गुना बड़ी होती है...!!
यदि आप उसे शुक्राणु दोगे तो वह बच्चे बना देगी,
मकान दोगे तो वह घर बना देगी,, राशन दोगे तो वह खाना बना देगी,, प्रेम और मुस्कुराहट दोगे वह जिंदगी बना देगी, नफ़रत दोगे वह जिंदगी बर्बाद कर देगी अनतः स्त्री को कुछ भी दे दो वह आपको उसका दोगुना करके ही देगी।❤️🙏🏻

कांग्रेस पार्टी वालो ने बिना पार्टी के हिस्से वाले कई नेता लोगों को गले में पट्टा बांध कर भी दिया है ऐसा कुछ भी नहीं है ...
10/10/2025

कांग्रेस पार्टी वालो ने बिना पार्टी के हिस्से वाले कई नेता लोगों को गले में पट्टा बांध कर भी दिया है ऐसा कुछ भी नहीं है नरेश मीणा जी ने तो एक बडे जनाधार के साथ में टिकट मांगा है कई बार उसके पास सर्वसमाज का एक बहुत बड़ा जनाधार है जो ये चाहते हैं कि नरेश मीणा को कांग्रेस पार्टी टिकट दे वो भी कांग्रेस पार्टी से टिकट चाहते थे लेकिन कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता लोग नहीं चाहते हैं कि नरेश मीणा को टिकट मिले उन्हें पता है नरेश मीणा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगा उसके पास बहुत बड़ा जनाधार का आशीर्वाद है हर वर्ग के लोग नरेश मीणा को पसंद करते हैं वो सर्वसमाज के हितों की लड़ाई सड़कों पर उतर कर लड़ते हैं तो आने वाले समय में राजस्थान का मुख्यमंत्री का दावेदार दिखा सकते हैं ये ही डर की बजय से कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता लोग नहीं चाहते हैं कि नरेश मीणा कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीते इस लिए बडे बडे नेता लोगों को लग रहा था इस बक्त नरेश मीणा कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार हैं टिकट ले सकते हैं राहुल गांधी जी से इस लिए आनन फानन में कांग्रेस पार्टी के बड़े दललो ने टिकट बेच दिया भ्रसटाचारी प्रमोद जैन भाया को वो भी कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी ग़लती है इससे राजस्थान की आमजनता नाराज हैं अब कांग्रेस पार्टी की अंता उपचुनाव में कड़ी हार होगी कांग्रेस पार्टी की जमानत जब्त भी होने के चांस बन रहे हैं कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के युवा वर्ग को निराश किया है अब कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ पक्का है इंकलाब जिंदाबाद नरेश मीणा जिंदाबाद
नरेश मीणा अंता उपचुनाव में जीतेगा सर्वसमाज के आशीर्वाद से
Naresh Meena

Naresh Meena भाईसाहब के खौफ के मारे बौखला गए कांग्रेस वाले भाईसाहब देवली उनियारा का चुनाव लड़े थे तब कांग्रेस से बाहर थे...
10/10/2025

Naresh Meena भाईसाहब के खौफ के मारे बौखला गए कांग्रेस वाले भाईसाहब देवली उनियारा का चुनाव लड़े थे तब कांग्रेस से बाहर थे तो बिना कांग्रेस ज्वाइन किए कैसे निष्कासित कर सकती हैं ।।
कांग्रेस पार्टी इसके अलावा कुछ नहीं हो सकता अगर तुम में दम होती तो नरेश मीणा को टिकट देते कुल मिलाकर यह है कांग्रेस को नरेश मीणा की जरूरत नहीं है वह इसलिए जरूरत नहीं है क्योंकि नरेश मीणा सच्चाई बोलता है और सच्चाई बोलने वाले लोगों को कांग्रेस पसंद नहीं करती है
6 साल के लिए करो निष्कासित उससे कोई फर्क नहीं पड़ता..!!
Naresh Meena

10/10/2025

बाबा आपका दर्द को अच्छे से महसूस कर रहे हैं
और सारा राजस्थान जानता है आम व्यक्ति हो या खास सभी इस दुख की घड़ी में आपके साथ है
और आप बाप है तो इन आंसुओं को तो कोई रोक ही नहीं सकता ,इस पीड़ा को समझता है हर आस औलाद वाला व्यक्ति।
ऐसा भगवान किसी के साथ नहीं करें।

सबसे बड़ा न्यायालय हमारा मन होता है क्या सही है और क्या ग़लत है उसे सब पता होता है ( सरपंच मुकेश मीणा कोडप डडवाडा ) , ( ...
10/10/2025

सबसे बड़ा न्यायालय हमारा मन होता है
क्या सही है और क्या ग़लत है उसे सब पता होता है ( सरपंच मुकेश मीणा कोडप डडवाडा ) , ( Yog Guru Jal Singh Meena ) , ( RAS सहायक जिला कलेक्टर बूंदी Banwari Lal Bairwa) , ( सरपंच बी.एल मलारना )

 #जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं 💐💐Rashmi Meena भाभी जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।💐प्रकृति से हमार...
10/10/2025

#जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं 💐💐
Rashmi Meena भाभी जी को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।💐प्रकृति से हमारी दिल से यही प्रार्थना है कि आप, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर सफलता मिले आप गतिमान रहे।💐 💐💐❤️🎂🙏
Happy Birthday 🎂🎈🎉🎁🎂

10/10/2025
09/10/2025

भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे 🫣🤣🤣🤣🤣

झाहिरा (बामनवास) के बाद अब सीतोड (बामनवास) 65 वर्षीय महिला कमला देवी रैगर के अज्ञात लोगों ने दोनों पैरो को काटकर चांदी क...
09/10/2025

झाहिरा (बामनवास) के बाद अब सीतोड (बामनवास) 65 वर्षीय महिला कमला देवी रैगर के अज्ञात लोगों ने दोनों पैरो को काटकर चांदी के कड़े लेकर तडपता हुआ छोडना बहुत ही दुखद व भीभत्स घटना की जितनी निन्दा की जाए उतनी कम है।
सवाईमाधोपुर पुलिस जाहिरा हत्याकांड का खुलासा 6 माह बाद भी नही कर पाई और अभी सीतोड जैसी जगन्य हत्याकांड होना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कालिख है।
बामनवास मे स्मेक नशा का प्रकोप बहुत हद तक हावी होता जा रहा है। आए दिन सवाईमाधोपुर जिले के साथ-साथ प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाएं यह दर्शा रही हैं अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है l

मुख्यमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि अपराधिक घटनाओ पर संज्ञान लेकर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाही करें और मृतक परिवार को न्याय दिलाएं।

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जलसिंह सीर्रा मीना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जलसिंह सीर्रा मीना:

Share