Zed news 4 you

Zed news 4 you honesty is the best policy is my way

केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने बुधवार को 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2025) में खादी इंडिया पवेलियन का द...
20/11/2025

केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने बुधवार को 44वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2025) में खादी इंडिया पवेलियन का दौरा किया व विभिन्न स्टॉलों पर कारीगरों से सीधा संवाद किया।
हॉल नंबर-6 में स्थापित ‘खादी इंडिया पवेलियन’ में 150 स्टॉल्स के माध्यम से प्रस्तुत की गई है ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की झलक।
पवेलियन में स्थापित ‘बात खादी की’ पॉडकास्ट स्टूडियो IITF में पहली बार पेश की गई अपनी तरह की एक अनूठी पहल है।
अध्यक्ष केवीआईसी ने कहा, “खादी इंडिया पवेलियन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ व ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के अनुरूप तैयार किया गया है।“
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई), भारत सरकार 14 से 27 नवंबर, 2025 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में आयोजित 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ)- 2025 में हिस्सा ले रहा है। आयोग ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक ब्रांड बन चुकी, ‘नये भारत की नयी खादी’ के उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला हॉल नंबर-6 में प्रदर्शित की है। बुधवार को अध्यक्ष केवीआईसी श्री मनोज कुमार ने खादी इंडिया पवेलियन का औपचारिक दौरा किया और विभिन्न राज्यों से आए खादी कारीगरों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) से जुड़े उद्यमियों तथा स्फूर्ति क्लस्टर प्रतिनिधियों से विस्तृत बातचीत की और उनके उत्पादों, कार्य-अनुभवों और नवाचारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। कारीगरों व उद्यमियों से सीधा संवाद कर उनको भारत सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
मीडिया से संवाद के दौरान अध्यक्ष केवीआईसी श्री मनोज कुमार ने बताया कि खादी इंडिया पवेलियन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ व ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के अनुरूप तैयार किया गया है। खादी संस्थानों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत स्थापित इकाइयों और देश भर से स्फूर्ति क्लस्टर के तहत स्थापित इकाइयों के माध्यम से खादी कारीगरों की भागीदारी के लिए 150 स्टाल्स लगाए गये हैं, जिसमें बेहतरीन दस्तकारी, खादी और ग्रामोद्योग उत्पाद का प्रदर्शन किया गया है। श्री कुमार ने पवेलियन में स्थापित देशी चरखा, पेटी चरखा, विद्युत चालित कुम्हारी चाक और कच्ची घानी तेल निकालने की प्रक्रिया के सजीव प्रदर्शन (Live Demonstration) का भी अवलोकन किया।
खादी इंडिया पवेलियन का सबसे विशेष आकर्षण इस वर्ष स्थापित किया गया पॉडकास्ट स्टूडियो ‘बात खादी की’ है, जो पूरे आईआईटीएफ में अपनी तरह की पहली और अनूठी पहल है। इस स्टूडियो में कारीगर अपनी यात्रा, संघर्ष, उपलब्धियों और परंपरागत कला की कहानियां स्वयं अपनी आवाज में साझा कर रहे हैं। यह मंच खादी को केवल उत्पाद के रूप में नहीं, बल्कि एक विचार, एक भावना और एक जीवंत परंपरा के रूप में प्रस्तुत करता है। श्री मनोज कुमार ने इस स्टूडियो की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘बात खादी की’ न सिर्फ खादी की असल पहचान को सामने लाने का माध्यम है, बल्कि यह आधुनिक तकनीक और पारंपरिक कला के संगम का उत्कृष्ट उदाहरण भी है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप युवाओं को खादी से जोड़ने में बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
खादी इंडिया पवेलियन में वस्त्र, प्रसाधन सामग्री, ग्रामीण खाद्य-पदार्थ, प्राकृतिक सौंदर्य-उत्पाद, घरेलू हस्तशिल्प, बांस एवं बेंत आधारित सामग्री और पारंपरिक नक्काशीदार कलाकृतियां विशेष रूप से आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। जम्मू-कश्मीर से लाए गए पश्मीना शॉल और कश्मीरी परिधान पवेलियन के प्रमुख आकर्षणों में शामिल हैं। राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के स्वदेशी उत्पादों-जैसे पारंपरिक मिठाइयां, आचार-मुरब्बा, हस्तनिर्मित वस्तुएं और ग्रामीण खाद्य सामग्री ने भी दर्शकों में व्यापक रुचि उत्पन्न की है। दक्षिण भारत की कांचीपुरम सिल्क साड़ियां, आंध्र प्रदेश की लकड़ी की नक्काशी, झारखंड की प्राकृतिक स्किनकेयर श्रृंखला तथा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की खादी एवं हैंडलूम-आधारित फैशन रेंज पवेलियन की विविधता को और समृद्ध बना रही हैं। प्राकृतिक शहद, ऑर्गेनिक हर्बल-टी, आयुर्वेदिक मेकअप और पारंपरिक इत्र जैसे उत्पादों ने खादी और ग्रामोद्योग की आधुनिक उपयोगिता और बढ़ती स्वीकार्यता को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया है।
पूर्वोत्तर राज्यों की भागीदारी भी पवेलियन की एक उल्लेखनीय विशेषता रही, जहां बांस और बेंत से निर्मित पर्यावरण-अनुकूल उत्पादों, जैसे- पानी की बोतल, मंदिर के लैम्प, पेन-स्टैंड, बैग, चटाइयां और अन्य उपयोगी वस्तुओं ने आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित किया। पवेलियन में कई ऐसे युवा और अनुभवी उद्यमी भी उपस्थित रहे, जिनकी इकाइयां PMEGP के माध्यम से स्थापित हुईं और जिन्होंने अब लाखों से करोड़ों रुपये तक का वार्षिक टर्नओवर हासिल किया है। अध्यक्ष केवीआईसी ने बताया कि यह उपलब्धि खादी और ग्रामोद्योग आयोग की नीतियों की प्रभावशीलता, ग्रामीण उद्यमिता के सतत विकास और स्वावलंबन की दिशा में किए जा रहे निर्णायक प्रयासों का सशक्त प्रमाण है।
अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में खादी सबसे विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है, जिसकी झलक खादी इंडिया पवेलियन में प्रदर्शित उत्पादों में स्पष्ट दिख रही है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को नई दिशा मिली है। उन्होंने बताया कि खादी इंडिया पवेलियन में लगे 150 स्टालों पर भारतवर्ष के अलग-अलग क्षेत्रों के कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों द्वारा भारत की समृद्ध विरासत, शिल्प कौशल और हस्त कला को प्रदर्शित किया जा रहा है। करीब 40 प्रतिशत से अधिक स्टॉल ‘खादी’ निर्माण से जुड़ी संस्थाओं को आवंटित हैं, शेष स्टॉल में ग्रामोद्योग, पीएमईजीपी और स्फूर्ति की इकाइयों के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि खादी इंडिया पवेलियन का उद्देश्य देश के कुशल कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करना और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘यहां स्वदेशी उत्पाद मिलता है’ पहल को बढ़ावा देना है। इस मंडप में देश के कारीगरों को अपनी कला की प्रस्तुति के लिए केंद्रीय मंच उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘खादी क्रांति’ ने पिछले 11 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योग के कारोबार को 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया है, जबकि इस दौरान करीब 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। केवीआईसी अध्यक्ष श्री कुमार ने ट्रेड फेयर में आने वाले सभी आगंतुकों से अपील की कि वो स्वदेशी उत्पाद खरीदें ताकि ग्रामीण क्षेत्र में केवीआईसी से जुड़े लाखों कारीगरों को आजीविका के अवसर मिलें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सके।

18/11/2025

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने आज 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में एमएसएमई, केवीआईसी, कॉयर और एनएसएसएच मंडपों का उद्घाटन किया

16/11/2025
16/11/2025

लाल किला बम धमाके के विरोध में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन - डॉ. मोहम्मद फुरकान "सच बिल्कुल सच"

“2020 दिल्ली” – सच, साज़िश और सिनेमा का साहसिक संगमरेटिंग: ★★★☆☆ (तीन स्टार)**दंगों की पीड़ा और राजनीति की परतों को उजाग...
13/11/2025

“2020 दिल्ली” – सच, साज़िश और सिनेमा का साहसिक संगम
रेटिंग: ★★★☆☆ (तीन स्टार)
**दंगों की पीड़ा और राजनीति की परतों को उजागर करती एक सच्ची सिनेमाई कोशिश*

दिल्ली दंगों जैसे संवेदनशील और विवादास्पद विषय पर फिल्म बनाना किसी भी निर्देशक के लिए साहस का काम है। देवेंद्र मालवीय ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए “2020 दिल्ली” के ज़रिए एक ऐसे दौर की सच्चाई को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है, जो आज भी देश की यादों में एक गहरे ज़ख्म की तरह मौजूद है।
कहानी: एक दिन, कई चेहरे, अनगिनत सवाल
फिल्म की कहानी 24 फरवरी 2020 की घटनाओं पर आधारित है — वह दिन जब एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दिल्ली यात्रा पर थे, और दूसरी ओर शहर के कई हिस्से हिंसा की आग में जल रहे थे। शाहीनबाग के विरोध से शुरू हुई यह कहानी धीरे-धीरे सियासत, साजिश और इंसानियत की परख तक पहुंचती है।
निर्देशन और प्रस्तुति
फिल्म की सबसे बड़ी खूबी इसका ईमानदार दृष्टिकोण है। सीमित संसाधनों के बावजूद निर्देशक देवेंद्र मालवीय ने एक जटिल और संवेदनशील विषय को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पेश किया है।
भयावह दंगों, भीड़ और आगजनी के दृश्यों को वन शॉट (single take) में शूट करना उनके समर्पण का प्रमाण है।
थीम और संदेश
“2020 दिल्ली” सिर्फ एक शहर की कहानी नहीं है — यह उस पीड़ा का दस्तावेज़ है जो सीमाओं से परे भी मौजूद है।
फिल्म में हमारे पड़ोसी देशों में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति पर भी प्रकाश डाला गया है — खासकर पाकिस्तान में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार, धर्मांतरण और हिंसा जैसे मुद्दों को बेहद सच्चाई से दिखाया गया है।
अभिनय
फिल्म का दिल हैं बृजेंद्र काला, जिन्होंने सिक्योरिटी गार्ड के किरदार में दर्द, संवेदना और विवशता की गहराई को बेहद सजीव किया है।
उनका अभिनय दर्शकों की आंखें नम कर देता है।
अन्य कलाकार — समर जय सिंह, सिद्दार्थ भारद्वाज, आकाश अरोरा, भूपेश सिंह और चेतन शर्मा — सभी ने अपने हिस्से का योगदान सच्चाई से निभाया है।
तकनीकी पहलू
अधिकांश शूटिंग आउटडोर लोकेशंस पर हुई है, हालांकि कहानी जिन इलाकों में घटित होती है — जैसे सीलमपुर या जाफराबाद — वहां शूटिंग न होना एक कमी सी लगती है।
फिर भी सीमित बजट और संसाधनों में जिस तरह का विजुअल इम्पैक्ट क्रिएट किया गया है, वह सराहनीय है।
निर्माता का साहस
देवेंद्र मालवीय का यह सफर केवल एक फिल्म का निर्माण नहीं बल्कि एक संघर्ष, विश्वास और जिम्मेदारी की यात्रा है।
कानूनी अड़चनों और सामाजिक दबावों के बावजूद फिल्म को पर्दे तक लाना, उनके समर्पण और दृढ़ता की मिसाल है।
क्यों देखें यह फिल्म?
अगर आप सामान्य मनोरंजन से हटकर उन फिल्मों को पसंद करते हैं जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हों, समाज के सच को उजागर करती हों और सोचने पर मजबूर कर दें — तो “2020 दिल्ली” आपके लिए है।
यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक संवेदनशील दस्तावेज़ है — जो दिल्ली के हालिया इतिहास की दर्दनाक सच्चाई को सामने लाती है।
निर्माता, निर्देशक, लेखक: देवेंद्र मालवीय
मुख्य कलाकार: बृजेंद्र काला, समर जय सिंह, सिद्दार्थ भारद्वाज, आकाश अरोरा, भूपेश सिंह, चेतन शर्मा

13/11/2025

SRK and Mahesh Babu in one frame — pure superstar energy ⭐🔥
A rare moment of two industries’ biggest icons sharing smiles, respect and warmth. When Bollywood meets Tollywood, the aura is unmatched! ✨

IITF 2025 -General Information Booklet
13/11/2025

IITF 2025 -General Information Booklet

    जमाअत अध्यक्ष सय्यद सादतुल्लाह हुसैनी ने लाल किले के पास हुए विस्फोट की पारदर्शी जांच की मांग की; ज़िम्मेदारी तय करन...
11/11/2025



जमाअत अध्यक्ष सय्यद सादतुल्लाह हुसैनी ने लाल किले के पास हुए विस्फोट की पारदर्शी जांच की मांग की; ज़िम्मेदारी तय करने और पीड़ितों को पर्याप्त मुआवज़ा देने की अपील की

नई दिल्ली, 11 नवंबर 2025
जमाअत-ए-इस्लामी हिंद (JIH) के अध्यक्ष सय्यद सादतुल्लाह हुसैनी ने सोमवार शाम दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इस घटना की पारदर्शी, उच्च-स्तरीय जांच, सुरक्षा चूक के लिए तत्काल जवाबदेही तथा पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए पर्याप्त मुआवज़े की मांग की है।

मीडिया को जारी एक बयान में,जमाअत-ए-इस्लामी हिंद (JIH) के अध्यक्ष ने कहा, “सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट में निर्दोष लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए। यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायक घटना है। हम अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र व पूर्ण स्वस्थ होने की दुआ करते हैं। इस शोक और पीड़ा की घड़ी में हम दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं।”

सय्यद सादतुल्लाह हुसैनी ने कहा, “प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि यह एक आतंकी घटना हो सकती है। यदि जांच एजेंसियों द्वारा इसकी पुष्टि होती है, तो हम इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए। देश की राजधानी के केंद्र में ऐसी घटना होना गंभीर सुरक्षा चूक को दर्शाता है। सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों से तत्काल जवाबदेही तय की जानी चाहिए। नागरिकों का जीवन और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सरकार को अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन करते हुए उनकी रक्षा करनी चाहिए।”

सय्यद सादतुल्लाह हुसैनी ने मीडिया और सोशल मीडिया के कुछ वर्गों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों और सांप्रदायिक भ्रामक प्रचार की भी निंदा की। उन्होंने कहा,
“संकट की घड़ी में नागरिकों के बीच एकता और भाईचारा पहले से कहीं अधिक आवश्यक है। जो लोग ऐसे घृणित हादसों को अपने वैचारिक या राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करते हैं, उन्हें चिन्हित कर कानून के तहत दंडित किया जाना चाहिए।”

जमाअत के अध्यक्ष ने मांग की कि, “इस विस्फोट की विस्तृत, पारदर्शी और समयबद्ध जांच की जाए, ताकि सभी साक्ष्यों की निष्पक्ष जांच हो और निष्कर्ष सार्वजनिक किए जाएं। मृतकों के परिवारों को तत्काल और पर्याप्त आर्थिक सहायता दी जाए तथा घायलों को पूर्ण चिकित्सा और पुनर्वास समर्थन मिले। दोषियों को कठोर दंड दिया जाए और सुरक्षा में हुई चूक के लिए उच्च स्तर पर जवाबदेही तय की जाए।”

अपने बयान के अंत में सादतुल्लाह हुसैनी ने कहा, “आतंकवाद किसी भी धर्म की अभिव्यक्ति नहीं हो सकता; यह धर्म का विश्वासघात है। किसी भी नाम या झंडे के तहत किया गया हिंसक कृत्य समान रूप से निंदनीय है। अब समय है कि सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर उग्रवाद और नफरत को ठुकराएं तथा आतंकवाद की जड़ों और नेटवर्क को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करें। केवल एक एकजुट समाज ही देश के बहुलतावाद, शांति और भविष्य की रक्षा कर सकता है।”

    *Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya kicks off King’s Baton Relay for Glasgow 2026 Commonwealth Games in Delhi*  *N...
11/11/2025


*Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya kicks off King’s Baton Relay for Glasgow 2026 Commonwealth Games in Delhi*

*New Delhi, November 11, 2025:* Union Minister of Youth Affairs & Sports, and Labour & Employment, Dr. Mansukh Mandaviya, today unveiled the King’s Baton for the Glasgow 2026 Commonwealth Games (CWG) at DLF Avenue, Saket. The event was graced by the presence of Her Excellency Lindy Cameron, British High Commissioner to the Republic of India, and Dr. P.T. Usha, President, Commonwealth Games Association of India.

The ceremony, hosted by Commonwealth Games Association of India also saw the presence of various Olympic and CWG medallists including Yogeshwar Dutt, Achanta Sharath Kamal, and Gagan Narang, along with senior officials from the Ministry of Youth Affairs & Sports and the Commonwealth Games Federation and Sports Authority of India.

The Baton, designed by renowned Indian visual artist Aaquib Wani, reflects the country's vibrant spirit of art, sports, and sustainability—themes that lie at the heart of this year’s relay. Its design draws inspiration from India’s rich cultural and natural landscape, blending traditional craftsmanship with contemporary aesthetics that capture the nation’s diversity and creative ambition.

Unveiling the Baton, Union Minister of Youth Affairs & Sports, and Labour & Employment, Dr. Mansukh Mandaviya, said, “The King’s Baton Relay embodies the values that unite the Commonwealth — harmony, perseverance, and progress. The artwork on the Baton beautifully captures the essence of our nation, rooted in culture yet forward-looking in spirit. It truly reflects how art and sport can together inspire sustainability and growth. India has always believed in the power of sport to bring people and nations together, and this moment reinforces that belief. As the Baton travels across the world, it carries with it a message of friendship, equality, and a shared commitment to a brighter, united future.”

Her Excellency Lindy Cameron, British High Commissioner to the Republic of India, said, “The King’s Baton Relay is a powerful symbol of the enduring partnership between the United Kingdom, India, and the wider Commonwealth family. Delhi’s celebration of this moment captures the shared values that unite us — friendship, inclusivity, and progress through sport. The Baton’s design, inspired by India’s art, culture, and sustainability, perfectly represents how creativity and collaboration can bridge nations and inspire generations across the Commonwealth.”

Sharing her thoughts on the occasion, CGA India President, Dr. P.T. Usha remarked, “The Baton Relay stands as a testament to how sport connects communities and inspires excellence. As it travels through Delhi, it celebrates not just athletic spirit but also India’s artistic expression and commitment to sustainability. This moment reinforces our shared belief in unity through sport.”

The 2026 Commonwealth Games is scheduled to take place from July 23 to August 2, 2026 in Glasgow, Scotland. This will be the fourth time Scotland hosts the Games, following editions in Edinburgh (1970 and 1986) and Glasgow (2014).

The Baton will remain on public display in Delhi from November 12 to 14 for viewing in DLF Avenue Mall, before travelling to Ahmedabad on November 14 for the next leg of its relay.

10/11/2025

दिल्ली: NCR में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच रही हैं।

#दिल्ली में #लालकिला #मेट्रोस्टेशन गेट नंबर 1 के पास #कार में हुआ #विस्फोट, तीन से चार गाड़ियों में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।!!

*मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसदों, दिल्ली सरकार के मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकार...
10/11/2025

*मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसदों, दिल्ली सरकार के मंत्रियों एवं पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिती में दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए*

यह चुनाव कोई सरकार बनाने या गिराने का चुनाव नही है पर निस्संदेह दिल्ली के अलग अलग कोनों के इन 12 वार्डों के लोग भाजपा सरकार के दिल्ली बदलो दिल्ली संवारों संकल्प को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देकर जितायेंगे -- *वीरेन्द्र सचदेवा*

जनसेवा के प्रति भाजपा प्रत्याशियों का समर्पण, मेहनत और कार्यशीलता ने उन्हें जनता के बीच विशेष स्थान दिलाया है— सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली 10 नवम्बर : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा द्वारा दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए कल सायं घोषित प्रत्याशियों ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिती में पूर्ण उत्साह के साथ अपने नामांकन दाखिल किए।

श्री सचदेवा ने कहा है कि यह चुनाव कोई सरकार बनाने या गिराने का चुनाव नही है पर निस्संदेह दिल्ली के अलग अलग कोनों के इन 12 वार्डों के लोग भाजपा सरकार के दिल्ली बदलो दिल्ली संवारों संकल्प को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देकर जितायेंगे।

चांदनी चौक वार्ड से प्रत्याशी पूर्व पार्षद श्री सुमन कुमार गुप्ता ने एवं चाँदनी महल वार्ड से प्रत्याशी श्री सुनील शर्मा ने दिल्ली सरकार में मंत्री श्री रविन्द्र इंद्राज सिंह, सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष श्री अरविंद गर्ग, जिला प्रभारी श्री राजेश भाटिया आदि की उपस्थिती में अपने नामांकन दाखिल किये।

दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता एवं सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल की उपस्थिति में आज शालीमार बाग-बी वार्ड 56 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता जैन और अशोक विहार, वार्ड 65 से प्रत्याशी श्रीमती वीना असीजा ने अपना नामांकन किया।

श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि जनसेवा के प्रति भाजपा प्रत्याशियों का समर्पण, मेहनत और कार्यशीलता ने उन्हें जनता के बीच विशेष स्थान दिलाया है। उन्हें अपने वार्ड की जनता का भरपूर आशीर्वाद और अपार स्नेह मिलेगा।भारतीय जनता पार्टी ने ऐसी समर्पित और कर्मनिष्ठ कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है, जो क्षेत्र के विकास, सेवा और सुशासन के लिए निरंतर कार्यरत रहेंगे।

हम सब मिलकर दिल्ली को विकास और समृद्धि के नए आयामों तक ले जाएंगे। नामांकन रोड शो में इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए सभी दिल्ली वासियों का हृदय से आभार और यह विश्वास का नतीजा है।

विनोद नगर वार्ड से प्रत्याशी पूर्व पार्षद श्रीमती सरला चौधरी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक श्री रवि नेगी, जिलाध्यक्ष श्री विजेन्द्र धामा एवं पूर्व विधायक श्री नसीब सिंह आदि की उपस्थिती में नामांकन दायर किया।

ग्रेटर कैलाश वार्ड से प्रत्याशी श्रीमती अंजुम मंडल ने सांसद सुश्री बाँसुरी स्वराज एवं विधायक श्रीमती शिखा रॉय, नई दिल्ली जिलाध्यक्ष श्री रविन्द्र चौधरी और मंडल अध्यक्ष श्री नरेश चौधरी की उपस्थिती में जामनगर हाउस में नामांकन दाखिल किया।

द्वारका बी वार्ड से प्रत्याशी श्रीमती मनीषा सहरावत ने सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत, मंत्री डा. पंकज सिंह, विधायक श्री संदीप सहरावत की उपस्थिती में नामांकन भर कर विजय पताका फहराई।

ढिचकाऊं कलां से पार्षद प्रत्याशी श्रीमती रेखा रानी ने सांसद श्रीमती कमलजीत सहरावत, दिल्ली सरकार के मंत्री डा. पंकज सिंह, विधायक श्री अभय वर्मा आदि की उपस्थिती में नामांकन भरा।

नारायणा वार्ड से प्रत्याशी डा. चंद्रकांता शिवानी ने नामांकन से पहले वार्ड में विजय संकल्प यात्रा निकाली जिसमें सांसद सुश्री बाँसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के मंत्री श्री आशीष सूद और जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र बब्बर आदि सम्मलित हुए।

दक्षिणपुरी से प्रत्याशी श्रीमती रोहिणी राज एवं संगम विहार एक्सटेंशन से प्रत्याशी श्री शुभ्राजीत गौतम ने एस.डी.एम. साकेत के कार्यालय में सांसद श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, एन.डी.एम.सी. सदस्य श्री दिनेश प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष श्रीमती माया बिष्ट और पूर्व महापौर श्री जय प्रकाश की उपस्थिती में सम्बंधित आर.ओ. कार्यालय में नामांकन दायर किए।

मुंडका वार्ड से प्रत्याशी श्री जयपाल सिंह दराल ने सांसद श्री योगेन्द्र चांदोलिया, दिल्ली सरकार के मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, विधायक श्री मनोज शौकीन एवं श्री गजेन्द्र दराल की उपस्थिती में हवन किया और तत्पश्चात नामांकन दाखिल किया।

दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि भाजपा के सभी प्रत्याशी कल से प्रचार में जुट जायेंगे और नामांकन वेरिफिकेशन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता भी प्रचार में उतरेंगे।

10/11/2025



*नीतू चंद्रा बनीं बदलाव की प्रतीक — बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग से झलका प्रभाव*

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार मतदान प्रतिशत ने नया इतिहास रच दिया है। राज्य में 61–62% की रिकॉर्ड वोटिंग के पीछे एक नाम सबसे अधिक चर्चा में है — अभिनेत्री और निर्माता नीतू चंद्रा। बिहार के चुनाव आयोग की SVEEP आइकन के रूप में नीतू चंद्रा की सक्रिय भूमिका ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह जगाया।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता, हॉलीवुड और बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने अपने प्रभाव और जुड़ाव से मतदान को एक “अभियान” नहीं, बल्कि “अभिमान” बना दिया। “हर वोट बिहार को मजबूत बनाता है” — उनका यह संदेश लोगों के दिलों तक पहुंचा।
नीतू ने न केवल सोशल मीडिया के ज़रिए जागरूकता फैलाई, बल्कि विभिन्न जिलों का दौरा कर युवाओं और पहली बार वोट देने वालों से सीधा संवाद किया। उनके प्रेरक प्रयासों का असर शहरी इलाकों में साफ दिखा — पटना साहिब में 58.92% और फुलवारी शरीफ में 57.89% मतदान हुआ, जो पिछले चुनावों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है।
बिहार की एकमात्र राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता और हॉलीवुड अभिनेत्री होने के नाते नीतू चंद्रा का व्यक्तित्व विश्वसनीयता और प्रेरणा दोनों का संगम है। उन्होंने यह साबित किया कि नेतृत्व केवल राजनीति या मनोरंजन तक सीमित नहीं होता, बल्कि समाज को जागरूक करने की शक्ति भी रखता है।
नीतू चंद्रा का यह अभियान न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए नागरिक भागीदारी का नय मानक बन गया है

*Neetu Chandra Becomes the Face of Change — Bihar Records Historic Voter Turnout*

Patna: Bihar witnessed a record voter turnout of 61–62% this election season — and much of the credit goes to Neetu Chandra, the state’s SVEEP Icon appointed by the Election Commission of Bihar.

A National Award-winning producer, Hollywood actress, and Bollywood star, Neetu Chandra brought unmatched credibility and inspiration to the voter awareness campaign. Her connection with the youth and women voters turned voting from a duty into a celebration of democracy. Her message — “Every vote strengthens Bihar” — deeply resonated across the state.

Through district visits, interactive campaigns, and an impactful social media presence, Neetu transformed voting into a matter of pride and participation. The results were clearly visible: Patna Sahib recorded 58.92% and Phulwari Sharif 57.89% voter turnout — among the highest in urban Bihar.

As Bihar’s only National Award-winning producer and a Hollywood actress, Neetu’s influence extended far beyond cinema. Her genuine efforts proved that leadership transcends entertainment, inspiring lakhs of first-time and women voters to step forward.

Neetu Chandra’s initiative has not only energized Bihar’s democratic spirit but also set a new benchmark for civic engagement across India.

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zed news 4 you posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Zed news 4 you:

Share