22/05/2025
पानी निकासी के लिए बने पुलिया से लगे गड्ढे पर सड़क किनारे बिना बोर्ड का घाट निर्माण...
आमलोगों से प्रश्न???
फोटो(तस्वीर) में दिख रहा जगह जयनगर प्रखंड के पड़वा बेलही पंचायत के बेलही(पूर्वी टोल) गाँव के उत्तर में है और यह जगह पिपराटोल में एनएच से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण-पूर्व दिशा में पड़वा की ओर जाने वाली रास्ते में है। फोटो में दिख रहा जगह आपको पोखर/तालाब दिखता है? तालाब/पोखर लगता है? क्या यहाँ पक्के घाट की आवश्यकता है या यह पैसे की बर्बादी है, लूट है? घाटों के पक्कीकरण के नाम पर यह लूट-खसोट है या नहीं? अर्द्ध निर्मित पक्के घाट के सामने जो गड्ढा में पानी का हिस्सा है, वह क्या तालाब है?
यदि सबकुछ सही ही मान लें तो घाट का पक्कीकरण किस योजना से हो रहा है, कौन करवा रहा है? किसकी अनुशंसा से हो रहा है, ठेकेदार कौन है, कितने राशि से यह कार्य हो रहा है, कार्य की गुणवत्ता का डिटेल्स सम्बन्धित बोर्ड क्यों नहीं है? बोर्ड नहीं होना क्या दर्शाता है? क्या बिना बोर्ड लगाए हो रहे कार्य से यह प्रमाणित नहीं होता है कि यहाँ पोखर न रहते हुए भी जबर्दस्ती पोखर का स्वरूप दिया जा रहा है जबकि तस्वीर में सड़क किनारे बनी छोटी सी पुलिया स्पष्ट दिखाई दे रही है जो बरसाती पानी की निकासी के लिए बना है और बरसाती पानी के जमा होने के कारण वहाँ गड्ढा बना हुआ है और सड़क भराव के कारण वहाँ की मिट्टी काटी गई है।
बिना पोखर/तालाब के सड़क किनारे कहीं भी(यहाँ तो छोटी पुलिया भी दिख रही है जो बरसाती पानी निकासी के लिए है) घाट बना देना योजना की लूट है या नहीं और कार्य सम्बन्धित बोर्ड क्यों गायब है? या यह कार्य कोई व्यक्ति अपने निजी दानशीलता के कारण सामाजिक हित के लिए अपने पैसे से करवा रहा है तो वह व्यक्ति कार्यस्थल से गायब क्यों रहता है? या यह कार्य भूत करवा रहा है जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है? पुराने जमाने में किंवदंतियों में ऐसे राक्षसों, दैत्यों के बारे में सुनने को मिलता था कि रातों-रात कई तालाब खोद देते थे, कहीं इसी तरह का कार्य तो नहीं हो रहा जहाँ क्रेडिट लेने वाला, काम करवाने वाला ही कोई नहीं है?
जबकि उक्त निर्माण स्थल से 250 मीटर उत्तर-पश्चिम में पिपरा टोल में विद्यालय और मंदिर से पूरब दिशा में विशाल तालाब है जिसका घाट असुरक्षित है और वहाँ पक्कीकरण की आवश्यकता है, वहाँ निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इतना ही नहीं बेलही पूरबी(पूर्वी) में पुराने नक्शे में और नए नक्शे में भी कई बीघे में तालाब की जमीन है जो मृतप्राय है, वहाँ उड़ाही और पक्कीकरण की बजाय सड़क किनारे पक्का किया जा रहा है।
इस पूरे मामले पर अपना विचार अवश्य साझा करें और इससे जुड़ा साक्ष्य, कोई गोपनीय जानकारी हो तो व्यक्तिगत स्तर पर भी भेज सकते हैं।