10/08/2025
हर मोर्चे पर भारत से मुंह की खाने वाले पाकिस्तान की हालत दुनिया के किसी भी देश से छिपी नहीं है. आर्थिक मोर्चे पर उसे लगा एक और बड़ा झटका सामने आया है. भारत का रास्ता रोकना पाकिस्तान को भारी पड़ा है और इसके चलते उसे 410 करोड़ रुपये का झटका लगा है. ये राशि पाकिस्तानी रुपये में है, भारतीय रुपये में जिसकी वैल्यू 127 करोड़ है. दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से 23 अप्रैल को सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने से पाकिस्तान बौखला गया था. इसी बौखलाहट में उसने एक दिन बाद भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. ऐसा करने से उसे महज 2 महीने के भीतर इतना बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय के हवाले से द डॉन ने बताया कि ये नुकसान 24 अप्रैल से 30 जून 2025 के बीच हुआ, जब भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया गया था. इस कदम से लगभग 100-150 भारतीय विमान प्रभावित हुए. इनमें लीज पर लिए गए विमान भी शामिल हैं.
पाकिस्तान को भले ही भयंकर नुकसान हुआ, लेकिन उसने 410 करोड़ रुपये के नुकसान पर 'अंगूर खट्टे हैं' जैसा बयान दिया. द डॉन अखबार के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एयरस्पेस पर प्रतिबंध लगाना संघीय सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है. बयान में कहा गया है, 'भले ही वित्तीय नुकसान होता है, लेकिन आर्थिक हितों पर संप्रभुता और राष्ट्रीय रक्षा को प्राथमिकता दी जाती है.'
|