Mayank Chaturvedi

Mayank Chaturvedi My Study Breaks Are Longer Than My Actual Study Time. Etc. - End of Thinking Capacity

15/04/2025

हर सुबह हम एक बार फिर जन्म लेते हैं,
आज का दिन ही सबसे महत्वपूर्ण है।

14/04/2025

मुंबई इंडियंस की फील्डिंग बेहतरीन रही। ट्रेंट बोल्ट का 17वां ओवर शानदार रहा। कर्ण शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन तिलक वर्मा की बल्लेबाजी और नमन धीर की फिनिशिंग ने अंतर पैदा किया।

|

12/04/2025

पुरुष जाति का सबसे कठोर अंग उसकी आंखें होती है जो श्मशान में भी बिना रोए लौटकर आ जाती है लेकिन घर का क्लेश उसे रुला देता है।

10/04/2025

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं, सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

09/04/2025

कभी-कभी जीवन में ऐसी स्थिति और समय आता है जब आप अंदर से बहुत दुखी और उदास होते हैं लेकिन फिर भी आपको मुस्कुराना होता है !

09/04/2025

न घमंड में रहिये, न गुरूर में रहिये,
बस जिनसे विचार नहीं मिलते उनसे दूर रहिये..!!

|

04/04/2025

औरत सीधी हो तो उसे गाय कहते हैं,
आदमी सीधा हो तो उसे गधा कहते हैं।”

~ अज्ञात

03/04/2025

जो समझे भी और समझाये भी, वो सबसे अच्छा होता है.

02/04/2025

जिस जंगल का राजा गधा हो वहाँ लोमड़ी की बुद्धि और शेर की ताक़त के साथ कभी न्याय नहीं हो सकता।

01/04/2025

मुंबई इंडियंस स्टार प्लेयर्स खरीदती नहीं, प्लेयर्स को स्टार बनाती है पहले हार्दिक, सूर्या और बुमराह और अब विग्नेश पुथूर और अश्वनी कुमार 💓

01/04/2025

उड़ने के लिए तुम्हें किसी की इजाज़त की ज़रूरत नहीं,
ये पंख तुम्हारे हैं, और ये आसमान किसी का नहीं है !

एक बार बोलिए नीम करौली बाबा की जय !! ❤️जय हनुमान जी महाराज 🙏
01/04/2025

एक बार बोलिए नीम करौली बाबा की जय !! ❤️

जय हनुमान जी महाराज 🙏

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mayank Chaturvedi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share