Social System

Social System Fun �

पहले एक पौधा दिखाई देता है... फिर धीरे धीरे कुछ हफ्तों में तालाब के सब कोनों में एक-दो पौधे तैरते दिखाई देने लगते हैं......
19/02/2024

पहले एक पौधा दिखाई देता है... फिर धीरे धीरे कुछ हफ्तों में तालाब के सब कोनों में एक-दो पौधे तैरते दिखाई देने लगते हैं....
कुछ महीने या सालों में पानी दिखाई देना बंद हो जाता है... सारे तालाब के ऊपर सिर्फ हरा हरा ही दिखाई देता है.... पानी की आक्सीजन खत्म होने लगती है.... अंदर का जीवन, मछलियां मरने लगती हैं...
धीरे धीरे पानी की सड़ांध किलोमीटर दूर से महसूस होनी शुरू हो जाती है.... जिस जिस तालाब में ये जलकुंभी पहुंचती है, उसे उसे खत्म कर देती है....
इलाज...
अगर तो शुरू में ही एक दो पौधों को बाहर निकाल कर फेंक दिया जाए तो वो धूप से सूख जाएंगे....
अगर पूरा तालाब भर गया हो तो सारी जलकुंभी को बाहर निकाल कर सुखाया जाता है.... और सूखने के बाद आग लगा कर बीज तक नाश कर दिया जाता है...
ताकि दुबारा ना पनप सके....
हो सकता है आपके घर के पास के तालाब में एक दो पौधे दिखाई दें... शुरू में आपको ये सुंदर दिखाई देंगे... लेकिन अगर आप अभी इलाज नहीं करेंगे तो धीरे धीरे ये पूरे तालाब पर कब्जा कर लेंगे...

फिर या तो आप सड़ांध सहना या घर बेच कर दूर चले जाना.... दो ही रास्ते होंगे... तीसरा रास्ता समूल नाश का है...
मर्जी है आपकी...
क्यूंकि तालाब है आपका...घर है आपका...
🙏🙏🙏🤔🤔🤔
#लिब्रांडू #घंटा #रिपोस्ट ्द #बुद्धिजीवी #साभार

जब नाश  मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है,बुरा समय आने से पहले अच्छे से अच्छे मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है। ...
01/02/2024

जब नाश मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है,बुरा समय आने से पहले अच्छे से अच्छे मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है।

इन दिनों राहुल गाँधी का भी कुछ इस तरह का हाल होता दिख रहा है, जब राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाला था तो लोगों का समर्थन मिल रहा था। लेकिन परिणाम पाँच राज्यों के चुनाओ मे बुरी तरह से पराजित हुए। फिर विपक्ष के तमाम दल को इकठ्ठा कर 2024 के लोकसभा की तैयारी मे जुटे मगर भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब शुरू किए तो एक- एक कर दल के सारे क्षत्रिये पार्टी अलग हो रही है। सबसे पहले बंगाल से ममता बनर्जी ने बंगाल के सारे सीट पर खुद लड़ने का ऐलान किया। तो वही पंजाब के भगवंत मान भी अपना खुला विचार दिए, और कहे की पंजाब के सभी सीट पर खुद लड़ेंगे। फ़िर बिहार के राजनीतिक गतिविधियां भी बदल गई। महागठबंधन को छोड़ नितीश कुमार ने फिर से एक बार बीजेपी का खेमा मे चले गए है। इधर यात्रा के दौरान राहुल गाँधी को असम मे पुलिस से झड़प हो गई और उनपे केश भी फाइल हो गई।

क्या 2024 लोकसभा के चुनाव मे वो बीजेपी को रोक पाएंगे।
देखने वाली बात है, लेकिन फिलहाल राहुल गाँधी की इस बढ़ती मुसीबत से कैसे राहत मिलेगी। उनकी रणनीति 2024 के लिए क्या कर पायेगी।
इधर केंद्र मे बीजेपी की मोदी सरकार ने जनता का भरोसा जीत पाई। सबका साथ सबका विकास की नीति ना सिर्फ जनता का भरोसा जीता है। बल्कि एक नया भारत मे नया उम्मित की किरण देखने को मिल रहा है।

मोदी का विदेश नीति भारत को पूर्ण रूप से समर्थ और सक्तिसाली देश बनाया है। जनता का भरोसा ही किसी पार्टी को जीत दिला सकती है और इसमे PM मोदी फिलहाल बहोत आगे हैं।

हाल ही में शिखर धवन ने बहुत भावुक होते हुऐ सोशल मीडिया पर अपने बेटे को लेकर पोस्ट किया था। पत्नी से तलाक के बाद शिखर को ...
02/01/2024

हाल ही में शिखर धवन ने बहुत भावुक होते हुऐ सोशल मीडिया पर अपने बेटे को लेकर पोस्ट किया था। पत्नी से तलाक के बाद शिखर को बेटे जोरावर से मिलने की परमिशन तो मिला हुआ हैं। लेकिन काफी समय से वे बेटे से मिल नहीं पा रहे हैं। एक्स वाइफ आयशा बेटे से उनको दुर रख रहे हैं। उनको सोशल मीडिया पर भी ब्लॉक करके रखा हैं। हाल ही में जब उन्होंने बेटे को जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दियें तो उनको बेटे की पूरानी तस्वीर ही पोस्ट करनी पड़ी, क्योंकि ब्लॉक करके रखने के वजह से उनके पास बेटे की नई तस्वीर नहीं हैं। इन सब वजहों से बेटे के जन्मदिन पर शिखर काफी भावुक हुऐ और सोशल मीडिया पर बेटे की एक एक पूरानी तस्वीर पोस्ट करके लंबी भावुक नोट लिखें। शिखर ने बेटे के लिए लिखा कि "तुम्हें व्यक्तिगत रूप से देखे हुए एक साल हो गया है, और अब, लगभग तीन महीने से, मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, इसलिए तुम्हें, मेरे बेटे, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देने के लिए वही पूरानी तस्वीर पोस्ट कर रही हूँ। भले ही मैं आपसे सीधे तौर पर नहीं जुड़ पाता, फिर भी मैं टेलीपैथी के जरिए आपसे जुड़ता हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है, और मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और अच्छे से बढ़ रहे हो। पापा हमेशा तुम्हें याद करते हैं और तुमसे प्यार करते हैं। वह हमेशा सकारात्मक रहता है, मुस्कुराते हुए उस समय का इंतजार करता है जब हम ईश्वर की कृपा से दोबारा मिलेंगे। शरारती बनो लेकिन विनाशकारी नहीं, दाता बनो, विनम्र, दयालु, धैर्यवान और मजबूत बनो। आपको न देखने के बावजूद, मैं लगभग हर दिन आपको संदेश लिखता हूं, आपकी भलाई और दैनिक जीवन के बारे में पूछता हूं, साझा करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरे जीवन में क्या नया है। ज़ोरा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। पापा।" क्रिकेटर शिखर धवन के इस भावुक पोस्ट के बाद हर किसी ने उनका सपोर्ट किया हैं। बॉलीवुड स्टार भी उनको सपोर्ट कर रहे हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी शिखर धवन को सपोर्ट किया हैं। अक्षय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शिखर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करके लिखा "वास्तव में इस पोस्ट को देखकर बहुत भावुक हो गया। एक पिता के रूप में, मैं जानता हूं कि अपने बच्चे को न देख पाने या न मिल पाने से ज्यादा दर्दनाक कुछ भी नहीं है। हौसला रख शिखर...हममें से लाखों लोग प्रार्थना कर रहे हैं आप जल्द ही अपने बेटे से मिलें। भगवान भला करे।"

भाईजान इ क्या हो गया 😕 इंडिया को हराने का सपना देखते देखते 😕 कब अफगान ने पेल दिया पता ही नहीं चला 😕😁
24/10/2023

भाईजान इ क्या हो गया 😕 इंडिया को हराने का सपना देखते देखते 😕 कब अफगान ने पेल दिया पता ही नहीं चला 😕😁

      ❤️🙏🏼
16/09/2023

❤️🙏🏼

Another proud moment for all of us as Indians as R Praggnanandhaa finished among the top two players in the  . A magnifi...
25/08/2023

Another proud moment for all of us as Indians as R Praggnanandhaa finished among the top two players in the . A magnificent feat, best wishes for your bright future. 👍

First pictures of moon's surface taken by Vikram Lander.
25/08/2023

First pictures of moon's surface taken by Vikram Lander.

पूरा हुआ 'साइकिल से चांद तक' का सफ़र... 🌚🧿🇮🇳🚀 की पूरी टीम और देश को इस सफलता की ढेर सारी बधाई🎊
24/08/2023

पूरा हुआ 'साइकिल से चांद तक' का सफ़र... 🌚🧿🇮🇳🚀

की पूरी टीम और देश को इस सफलता की ढेर सारी बधाई🎊

 #पटना कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप और रवि भट्ट केमुस्कुराते चेहरे बता रहें हैं, की जज़्बा अभी कायम है!!!पटना कोर्...
24/08/2023

#पटना कोर्ट में पेशी के दौरान मनीष कश्यप और रवि भट्ट के
मुस्कुराते चेहरे बता रहें हैं, की जज़्बा अभी कायम है!!!
पटना कोर्ट में आज पेशी के दौरान मनीष कश्यप और रवि भट्ट

Manish Kasyap- Son Of Bihar
Manish Kashyap Son of Bihar
Manish kashayap Son Of Bihar
Manish kasyap-Brand of Bihar
Manisha jha
जनता की बात

22/08/2023

नागपंचमी के अवसर पर, बिहार भर में कई स्थानों पर हिंदू धार्मिक जुलूसों पर हमला किया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, बगहा, मोतिहारी-मेहसी और अन्य स्थानों से गंभीर पथराव, तोड़फोड़ और झड़प की सूचना मिली है।

जानकारी के मुताबिक, बगहा जिले के रतनमाला में महावीरी अखाड़ा ने नागपंचमी के अवसर पर धार्मिक जुलूस निकाला था। जुलूस पुलिस की पूर्व अनुमति से निकाला गया और जुलूस के दौरान पुलिस बल मौजूद रहे। हालाँकि, एक विशिष्ट इलाके से गुजरते समय जुलूस पर क्रूर पथराव हुआ।

घटना के वीडियो में छतों पर खड़ी भीड़ को जुलूस पर पथराव करते देखा जा सकता है. यहां तक कि पुलिस कर्मियों को भी अगल-बगल की छतों से हो रहे पत्थरों के हमले से खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते देखा जा सकता है.

#खबर ंडियान्यूज #वायरलवीडियो #बिहार #पत्थरबाजी #हिंदूत्यौहार #नागपंचमी

Address

Delhi
Delhi

Telephone

+916206001349

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Social System posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share