31/05/2022
एक अनियतकालीन पत्रिका के रूप में 'संवेद' का प्रकाशन जुलाई 1991 में प्रारम्भ हुआ। अलग अलग समय में इसके सम्पादन से सफदर इमाम कादरी, शिवाशंकर पाण्डेय,तारानंद वियोगी, राजीव रंजन गिरि, पुखराज जाँगिड़, महेश्वर, नीरू अग्रवाल, आशा और राहुल सिंह जुड़े रहे। कई ऐसे लेखक भी 'संवेद' को सम्पादकीय सहयोग देते रहे हैं जिनका नाम पत्रिका में प्रकाशित नहीं हो रहा है। 2007 से इसका मासिक प्रकाशन (दिल्ली से) होने लगा। लेखकों और पाठकों के सहयोग से यह हिन्दी की महत्त्वपूर्ण पत्रिका बनी रही।पिछले दो दशकों में इसने न सिर्फ सैकड़ों प्रतिभाशाली लेखकों, रचनाकारों को प्रकाश में लाने का काम किया बल्कि देश भर में विशिष्ट पाठक वर्ग की निर्मिति भी की। यूजीसी के केयर लिस्ट में संवेद बहुत दिनों तक शामिल रही।
किस कारण से यूजीसी केयर लिस्ट से इसका नाम हटाया गया, यह अब तक मालूम नहीं हो पाया है।
'संवेद' से जुड़े शिक्षक और शोधार्थी लेखकों की अकादमिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 'संवेद पीयर रिव्यूड ई पत्रिका' का प्रकाशन होने जा रहा है।
संवेद के विभिन्न आयोजनों में अब तक आपका जो सहयोग और स्नेह मिलता रहा है, वह इस परियोजना में भी मिलेगा, ऐसा हमारा विश्वास है।
इच्छुक लेखक अपना शोध आलेख यूनिकोड फान्ट में
[email protected]
पर मेल कर सकते हैं ।