Gyan Tech Series

Gyan Tech Series Welcome to the channel
Please Like & Support... Thank You. Subscribe Jarur Kare.. I Need Your Help

आदित्यन राजेश भारत के सबसे युवा CEO हैं. उन्होंने अपनी पहली मोबाइल ऐप केवल 9 साल की उम्र में बनाई थी और 13 साल की उम्र म...
20/06/2025

आदित्यन राजेश भारत के सबसे युवा CEO हैं. उन्होंने अपनी पहली मोबाइल ऐप केवल 9 साल की उम्र में बनाई थी और 13 साल की उम्र में अपनी खुद की कंपनी शुरु की. तैमूर पर लट्ट होने वालों अगर पत्थर दिल नहीं हो तो इस युवा सीईओ को बधाई दे देना।

मुकेश खन्ना एक जाने-माने भारतीय अभिनेता, निर्माता और टॉक शो होस्ट हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में अपन...
20/06/2025

मुकेश खन्ना एक जाने-माने भारतीय अभिनेता, निर्माता और टॉक शो होस्ट हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं।
व्यक्तिगत जीवन और करियर की शुरुआत
* जन्म: मुकेश खन्ना का जन्म 19 जून 1958 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।
* शिक्षा: उन्होंने मुंबई से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की और बीएससी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग कोर्स किया।

नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
20/06/2025

नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

मेरे पापा जी ने सौ बार मैदान में कदम रखा, हर बार जीत को अपना साथी बनाया। लेकिन आज, पापा जी के संघर्ष और सफलता को सराहा ज...
20/06/2025

मेरे पापा जी ने सौ बार मैदान में कदम रखा, हर बार जीत को अपना साथी बनाया। लेकिन आज, पापा जी के संघर्ष और सफलता को सराहा जाना चाहिए, तो कोई पापा जी को याद भी नहीं करता ।

पंडित जी और उनकी टीम एक रूपये में भोजन देती है कृपया सहयोग करे
20/06/2025

पंडित जी और उनकी टीम एक रूपये में भोजन देती है कृपया सहयोग करे

भगवान हनुमान को कलयुग का देवता कहा जाता है. माता जानकी और रामलला के अनन्य भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करना काफी आसान है. ह...
20/06/2025

भगवान हनुमान को कलयुग का देवता कहा जाता है. माता जानकी और रामलला के अनन्य भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करना काफी आसान है. हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना सर्वोत्तम माना जाता है.
ऐसे में ज्यादातर लोग जानें अनजाने हनुमान जी का पाठ या चालीसा पढ़ते वक्त काफी गलतियां करते हैं, जिनसे बचने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं तथ्यात्मक रूप से ऐसी कौन-कौन सी गलतियां हैं, जो लोग हनुमान चालीसा को पढ़ते वक्त करते हैं.

गुरु रामभद्राचार्य ने हनुमान चालीसा का सही उच्चारण बताया
हनुमान चालीसा का पाठ ज्यादातर लोग मंगलवार के दिन करते हैं. ऐसे में जब लोग जल्दबाजी में होते हैं तो वे हनुमान चालीसा का सही से उच्चारण नहीं करते हैं. और तो और वे हनुमान चालीसा की चौपाई को बिना समझे ही तेजी से पढ़ते चले जाते हैं. सनातन धर्म के जानकार गुरु रामभद्राचार्य ने हनुमान चालीसा पढ़ने का सही तरीका बताया है. उन्होंने चालीसा का किस तरह से उच्चारण करना चाहिए, इसके बारे में भी जानकारी दी है.

गुरु रामभद्राचार्य के मुताबिक जब भी हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं तो हमेशा तुलसीदास जी के नाम की जगह अपने नाम का उच्चारण करना चाहिए. जैसे चौपाई में लिखा है कि 'तुलसीदास सदा हरि चेरा', उसकी जगह अपना नाम लेना चाहिए.

हनुमान चालीसा किस भाषा में है?
हनुमान चालीसा की भाषा अवधि है, ऐसे में चौपाई में आने वाले कुछ शब्दों का उच्चारण सामान्य हिंदी से अलग हो सकता है. हनुमान चालीसा की इन चौपाईयों में भी ज्यादातर लोग बड़ी गलतियां करते हैं, जैसे, 'कंचन बरन बिराज सुबेसा' को लोग अक्सर 'कंचन वर्ण विराज सुवेशा' पढ़ लेते हैं.

कभी भी हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धा सुमन भाव से करना चाहिए. ज्यादातर लोग हनुमान चालीसा को जल्दबाजी में पढ़कर खत्म करने की कोशिश करते हैं. बता दें कि ऐसा करना हनुमान जी का अनादर कहलाता है और मन एक जगह नहीं रहता है. हनुमान चालीसा का पाठ करते समय शरीर और स्थान की शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए.

हनुमान चालीसा पढ़ने का सही तरीका क्या है?

हनुमान चालीसा को पढ़ने से पहले शुद्ध मन और शरीर दोनों होना चाहिए.
हनुमान चालीसा का उच्चारण धीरे-धीरे करना चाहिए.
जब भी चालीसा का पाठ करें तो ध्यान जरूर लगाएं.
हनुमान चालीसा की चौपाइयों के अर्थ को समझें.
हनुमान चालीसा पढ़ते वक्त नियमितता बनाये रखे.
हनुमान चालीसा को केवल पढ़ने की बजाए इसकी प्रत्येक चौपाई को समझने का भी प्रयास करें. काफी लोग हनुमान चालीसा पाठ का अर्थ बिना जानें समझे ही पढ़ने लगते हैं. अगर आप इसका अर्थ समझ कर पढ़ेंगे तो आपका मन और मस्तिष्क पूरी तरह से भक्ति में लीन होगा.

बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली बबीता ने वह कर दिखाया है, जो लाखों युवाओं का सपना होता है। बबीता, जिनके पिता सोगेन्दर ...
20/06/2025

बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली बबीता ने वह कर दिखाया है, जो लाखों युवाओं का सपना होता है। बबीता, जिनके पिता सोगेन्दर राम एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं, ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में पास कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 67वीं BPSC परीक्षा में 717वीं रैंक हासिल की है और अब वे पंचायती राज विभाग में ऑडिट ऑफिसर के पद पर नियुक्त हुई हैं।

गरीबी और संसाधनों की कमी के बीच बबीता का यह सफर न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह इस बात का भी प्रमाण है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मंजिल पाना असंभव नहीं होता। बबीता का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था। उनके पिता दिन-रात मेहनत कर जैसे-तैसे परिवार का पालन-पोषण करते थे, लेकिन उन्होंने कभी अपनी बेटी की पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दी। बबीता भी अपने पिता के संघर्ष को समझती थीं और उसी को अपनी प्रेरणा बनाकर उन्होंने पढ़ाई जारी रखी।

बबीता ने सरकारी स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और फिर स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की। संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने इंटरनेट, किताबों और कोचिंग की मदद से BPSC की तैयारी की। उनका कहना है कि उन्होंने हर दिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पढ़ाई की और अपने समय का बेहतर उपयोग किया। परिवार की स्थिति को देखकर कई बार मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

बबीता की सफलता उन हजारों लड़कियों के लिए एक मिसाल है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखती हैं। समाज में फैली आर्थिक और सामाजिक असमानताओं के बावजूद, बबीता ने यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी जाति, वर्ग या पैसे की मोहताज नहीं होती।

आज बबीता न केवल अपने माता-पिता का गर्व बनी हैं, बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई हैं। लोग अब उन्हें आदर और सम्मान की नजर से देखते हैं। उनका यह सफर हर उस युवा को दिशा देता है जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहता है।

गौतम गंभीर बनाम महेंद्र सिंह धोनी: दो क्रिकेट योद्धाओं की तुलना (500 शब्दों में विश्लेषण)भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई दि...
20/06/2025

गौतम गंभीर बनाम महेंद्र सिंह धोनी: दो क्रिकेट योद्धाओं की तुलना (500 शब्दों में विश्लेषण)

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ी आए हैं, पर जब बात 2000 के दशक के बाद की होती है, तो गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी के नाम विशेष सम्मान के साथ लिए जाते हैं। दोनों ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया, लेकिन उनकी शख्सियत, खेलने का अंदाज़ और नेतृत्व का तरीका एक-दूसरे से बिल्कुल अलग रहा। आइए 500 शब्दों में इन दोनों सितारों की तुलना करें।

1. खेलने की शैली और योगदान

गौतम गंभीर एक बाएं हाथ के आक्रामक ओपनर रहे, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में मैच जिताने वाली पारियां खेलीं। उनका आत्मविश्वास, तकनीकी दक्षता और धैर्य उन्हें बेहतरीन टेस्ट और वनडे खिलाड़ी बनाता है। 2007 T20 वर्ल्ड कप फाइनल (75 रन) और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल (97 रन) में उनकी पारियां भारत की जीत की नींव थीं।

महेंद्र सिंह धोनी, एक विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान, अपनी कूल माइंडसेट और मैच फिनिश करने की कला के लिए मशहूर रहे। 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में उनका 91 रन और विजयी छक्का भारतीय क्रिकेट का सबसे यादगार पल है। वो "फिनिशर" के रूप में क्रिकेट में एक नई भूमिका को परिभाषित करने वाले खिलाड़ी हैं।

दुबई से जयपुर आ रहा एअर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी के चलते 5 घंटे तक टेक ऑफ नहीं कर पाया। इस दौरान प्लेन के अंदर यात्र...
20/06/2025

दुबई से जयपुर आ रहा एअर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी के चलते 5 घंटे तक टेक ऑफ नहीं कर पाया। इस दौरान प्लेन के अंदर यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। यात्रियों ने आरोप लगाया कि न तो एसी चलाई गई और न ही पानी दिया गया। लगभग 150 यात्री 5 घंटे तक बगैर AC के विमान में बैठे रहे।

आशीष विद्यार्थी एक बहुभाषी और बहुआयामी भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने सशक्त अभिनय से भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान ...
20/06/2025

आशीष विद्यार्थी एक बहुभाषी और बहुआयामी भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने सशक्त अभिनय से भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है।

19 जून 1962 को केरल के कुन्नूर में जन्मे आशीष, प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना रीबा विद्यार्थी और थिएटर से जुड़े गोविन्द विद्यार्थी के पुत्र हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से अभिनय की विधिवत शिक्षा ली। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा और 1995 में फिल्म 'द्रोहकाल' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर अपने अभिनय कौशल की जोरदार छाप छोड़ी।

आशीष विद्यार्थी ने हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, ओड़िया, बंगाली आदि 11 भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। वे अपने तीखे संवाद और दमदार खलनायकी के लिए खास तौर पर पहचाने जाते हैं।

निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने पहले राजोशी विद्यार्थी से विवाह किया, जिनसे उन्हें एक पुत्र अर्थ विद्यार्थी हैं। 2023 में उन्होंने दूसरी शादी रूपाली बरुआ से की, जो असम की एक फैशन उद्यमी हैं।

फिल्मों के अलावा आशीष एक प्रेरक वक्ता, कॉर्पोरेट ट्रेनर और YouTuber के रूप में भी सक्रिय हैं। वे 'AVID MINER' नामक प्लेटफॉर्म के सह-संस्थापक हैं, जो नेतृत्व और जीवन कौशल पर कार्यशालाएँ आयोजित करता है।

अपने विविध अनुभवों और बहुमुखी प्रतिभा के कारण आशीष विद्यार्थी सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी हैं।

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ होटल पहुंच गई. मामला बड़ौत...
20/06/2025

उत्तर प्रदेश के बागपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने प्रेमी के साथ होटल पहुंच गई. मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है. महिला को उसके पति ने पुलिस के साथ रंगेहाथों पकड़ने की कोशिश की, लेकिन महिला होटल की छत से कूदकर फरार हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सूत्रों के अनुसार, महिला बागपत के थाना छपरौली क्षेत्र की रहने वाली है और उसका पति से अक्सर विवाद होता था. विवाद के निपटारे के लिए एसपी कार्यालय में स्थित महिला सेल की ओर से कई बार पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए भी बुलाया गया. वह महिला सेल से तीसरी बार मिडिएशन करके लौट रही थी. लौटते समय महिला बागपत से बड़ौत की बस में बैठी और फिर बड़ौत पहुंचने के बाद अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर एक होटल पहुंची, जो हॉलिडे होटल के नाम से संचालित हो रहा है.

पति ने मौके पर बुलाई पुलिस

महिला के पति ने गुप्त रूप से उसका पीछा किया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. जैसे ही पुलिस होटल पहुंची, महिला घबरा गई और पकड़े जाने के डर से लगभग 12-13 फीट ऊंची होटल की छत से छलांग लगा दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गई. महिला के कूदने का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
होटल की भूमिका पर भी सवाल

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और होटल की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. होटल ने क्या महिला और प्रेमी की आईडी का वेरिफिकेशन किया था, अगर किया था तो होटल वालों ने दोनों को कमरा कैसे दिया.

मेघालय में हनीमून के दौरान रहस्यमय तरीके से मा"रे गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मौ"त का मामला गहराता जा रहा है। राजा क...
20/06/2025

मेघालय में हनीमून के दौरान रहस्यमय तरीके से मा"रे गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मौ"त का मामला गहराता जा रहा है। राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने अब अपनी बहू सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने दावा किया है कि सोनम तंत्र-मंत्र में विश्वास करती थी और उसने उनके बेटे पर इसका इस्तेमाल किया।
पिता का नया दावा-

राजा की तेरहवीं के बाद इंदौर स्थित अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए अशोक रघुवंशी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया, "शादी के बाद सोनम के कहने पर राजा ने हमारे घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटली जैसी चीज लटकाई थी. सोनम ने राजा से कहा था कि इसे लटकाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी." अशोक रघुवंशी ने आगे कहा, "राजा की ह"त्या के बाद मुझे लगता है कि सोनम तंत्र-मंत्र में विश्वास करती है और उसने मेरे बेटे पर इसका प्रयोग किया। हत्या के बाद इस पोटली को घर से हटा दिया गया है। मेरे बेटे की ह"त्या के दो"षियों को फां"सी की सजा मिलनी चाहिए।"

मां का दर्द और सवाल-

राजा की मां उमा रघुवंशी भी इस दुखद घटना से टूट गई हैं। उन्होंने कहा, "राजा और सोनम दोनों मांगलिक थे। हमने सोनम के परिवार के ज्योतिषी द्वारा सुझाए गए मुहूर्त के अनुसार पारंपरिक तरीके से शादी की। शादी के बाद सोनम केवल चार दिन हमारे घर रही और फिर परंपरा के अनुसार अपने मायके चली गई. हमने उसे खुशी-खुशी विदा किया। अगर मैं कभी उससे मिलूंगी, तो मैं केवल यही पूछूंगी कि उसने मेरे बेटे को क्यों मा"रा?"
हनीमून पर हुई ह"त्या और 'ऑपरेशन हनीमून'-

गौरतलब है कि राजा और सोनम की शादी बीती 11 मई को हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे. 23 मई को राजा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया और 2 जून को उसका श"व पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक खाई में मिला.

मेघालय पुलिस ने इस मामले में गहन जांच करते हुए सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) और कुशवाह के तीन दोस्तों - आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद सिंह कुर्मी को ह"त्या में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है. सोनम ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आ"त्मसमर्प"ण कर दिया था. पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को 'ऑपरेशन हनीमून' नाम दिया है और फिलहाल जांच जारी है. यह मामला अब एक ह"त्या के साथ-साथ तंत्र-मंत्र के आरोपों के कारण और भी पेचीदा हो गया है.

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gyan Tech Series posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gyan Tech Series:

Share