मानवाधिकार संरक्षण संगठन

  • Home
  • मानवाधिकार संरक्षण संगठन

मानवाधिकार संरक्षण संगठन प्रत्येक मानव को अपना अधिकार दिलाना ही प्रमुख उद्देश्य है एवं बाल विकास एवं वृद्धों की सेवा

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी के  #पहल कार्यक्रम के तहत आज उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास और ऊर्जा ...
10/07/2025

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी के #पहल कार्यक्रम के तहत आज उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास और ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा जी के साथ विजय शंकर मिश्रा
( संरक्षक )मानवाधिकार संरक्षण संगठन ने मुलाकात करके विद्युत वितरण खंड कौड़ीराम जनपद गोरखपुर में उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से की जा रही भारी राजस्व क्षति एवं अधिकारियों द्वारा की जा रही धनउगाही की शिकायत से अवगत कराते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए ज्ञापन पत्र दिया, इस अवसर पर बड़हलगंज नगर अध्यक्ष आयुष गुप्ता 'आयुष्मान' भी उपस्थित रहे! माननीय मंत्री जी द्वारा जल्द ही अपने स्तर पर जांच का आश्वाशन दिया गया है !

#ऊर्जा #गोरखपुर

 #पहल मानवाधिकार संरक्षण संगठन  के प्रदेश बिहार के जिला अध्यक्ष सारन(छपरा) श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा एक कदम अग्रसर हुए ...
09/07/2025

#पहल
मानवाधिकार संरक्षण संगठन के प्रदेश बिहार के जिला अध्यक्ष सारन(छपरा) श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा एक कदम अग्रसर हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी के निर्देशन पर कार्यक्रम पहल के तहत....

#सारण #छपरा #बिहार #बिहारी #बिहार1stबिहारी1st

मानवाधिकार संरक्षण संगठन के संरक्षक श्री विजय शंकर मिश्रा जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... संगठन परिवार ...
04/07/2025

मानवाधिकार संरक्षण संगठन के संरक्षक श्री विजय शंकर मिश्रा जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... संगठन परिवार की ओर से।

प्रदेश संरक्षक सहित प्रदेश अध्यक्ष सहित महाराष्ट्र प्रदेश, जिला के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित द्...
04/07/2025

प्रदेश संरक्षक सहित प्रदेश अध्यक्ष सहित महाराष्ट्र प्रदेश, जिला के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित द्विवेदी की तरफ से स्वागत हेतु आभार एवं धन्यवाद....
अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन
मानवाधिकार संरक्षण संगठन

मानवाधिकार संरक्षण संगठन एचआरडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान माननीय श्री अमित कुमार द्विवेदी जी का मध्य प्रदेश की राजधान...
04/07/2025

मानवाधिकार संरक्षण संगठन एचआरडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान माननीय श्री अमित कुमार द्विवेदी जी का मध्य प्रदेश की राजधानी झीलों की नगरी भोपाल में कार्यक्रम लगने वाला है। जिसकी निगरानी समिति के द्वारा माननीय श्री उपमुख्यमंत्री शासन के पास मुख्य अतिथि के लिए मानवाधिकार संरक्षण संगठन के लिए प्रतिनिधि मंडल भेजा गया। प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार। जिस समिति के निगरानी श्री डी डी चतुर्वेदी जी कर रहे थे। प्रतिनिधि मंडल में पांच लोगों की टीम बनाई गई थी । जिसकी अध्यक्षता कर रही है माननीय श्री हेमलता कोठारी जी महिला मोर्चा प्रदेश संरक्षक आपकी अध्यक्षता में चार सदस्य गण और थे माननीय श्री अशोक कुमार गुप्ता जी प्रदेश प्रभारी,श्रीमती डॉक्टर शोभा गुप्ता जी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष,श्री वीरेंद्र जी भाई साहब प्रदेश सचिव ,भोपाल संभाग प्रभारी महिला मोर्चा सुषमा गंगवाल जी, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पायल जैन जी, मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम से मिलकर अपने संगठन के बारे में अवगत कराया। उन्होंने हमारे संगठन में अवेयरनेस कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा किया।
अमित द्विवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन
मानवाधिकार संरक्षण संगठन मानवाधिकार संरक्षण संगठन
#मध्यप्रदेश #भोपाल
#मानवाधिकार #मानवाधिकार_संरक्षण_संगठन

जनहित में समर्पित, मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी का महाराष्ट्र दौरा — मी...
01/07/2025

जनहित में समर्पित, मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी का महाराष्ट्र दौरा — मीरा रोड में भव्य स्वागत एवं संगठनात्मक बैठक संपन्न

मुंबई, मीरा रोड | मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अमित द्विवेदी जी के महाराष्ट्र प्रवास के अवसर पर आज मीरा रोड स्थित संगठन कार्यालय पर एक भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक पांडेय जी ने की। यह कार्यक्रम न केवल संगठन की सुदृढ़ता और आत्मीयता का परिचायक रहा, बल्कि भावी दिशा और रणनीति के निर्धारण में भी मील का पत्थर साबित हुआ।

इस गरिमामयी अवसर पर प्रदेश संरक्षक आदरणीय श्री रामविलास पाठक जी, श्री प्रकाश पांडेय जी (जिला अध्यक्ष ईशान मुंबई), श्री कृष्णकांत यादव जी(प्रदेश प्रवक्ता महाराष्ट्र) सहित निम्न प्रमुख पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे — नागेश दीक्षित,आशीष शर्मा,अभिषेक दुबे, मुकेश तिवारी, सुरेश दुबे, अरविंद सिंह, संजय श्रीवास्तव, राम जी दुबे, विवेक पांडे, डॉ. राम लखन शर्मा, मनोज तिवारी, मनोहर विश्वकर्मा, अनुराग मिश्र,विनोद पटेल,अरुण कुमार, राहुल शर्मा,शैलेन्द्र जी,विजय मिश्रा,योगेश कौशिक, पंकज कौशिक।

संगठन के सैकड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एवं भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि संगठन का प्रत्येक सदस्य मानवाधिकार की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट रूप से कहा —

"मानवाधिकार कोई दया का विषय नहीं, यह हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है। इसकी रक्षा करना हमारा संगठनात्मक दायित्व ही नहीं, एक गहन मानवीय धर्म है।"
उन्होने संगठन की आगामी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए निम्नलिखित बिंदुओं को रेखांकित किया —
प्रत्येक ज़िले में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ बनाना
युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना।
प्रशिक्षण शिविर एवं जनजागरण अभियान को गति प्रदान करना
जनसुनवाई केन्द्रों की स्थापना द्वारा पीड़ितों को मंच देना
संविधान व मानवाधिकार अधिनियम की गहन जानकारी हर पदाधिकारी को देना

अमित द्विवेदी जी ने उपस्थित जनों से यह भी आह्वान किया कि संगठन की आत्मा — “जनहित में न्याय, समानता और सम्मान” — को अपने व्यवहार में आत्मसात करें और संगठन को एक जनांदोलन के रूप में जन-जन तक पहुँचाएं।

उनके प्रेरक शब्दों ने सभा में नया जोश भर दिया —
"जब तक अंतिम व्यक्ति सुरक्षित नहीं, तब तक हमारी लड़ाई अधूरी है।
जब तक अन्याय बोलता रहेगा, हम संघर्ष करते रहेंगे।"
मानवाधिकार संरक्षण संगठन अपने मूल उद्देश्य “हर पीड़ित की अंतिम उम्मीद बनना” को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

प्रेषक:
श्री राम विलास पाठक (प्रदेश संरक्षक महाराष्ट्र)
अभिषेक पांडेय (प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र )
कृष्णकांत यादव (प्रदेश प्रवक्ता महाराष्ट्र)

#मीरारोड

मानवाधिकार संरक्षण संगठन (HRD) के प्रदेश अध्यक्ष(मध्य प्रदेश) श्री रामचंद्र तिवारी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री डीडी चतुर्व...
01/07/2025

मानवाधिकार संरक्षण संगठन (HRD) के प्रदेश अध्यक्ष(मध्य प्रदेश) श्री रामचंद्र तिवारी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री डीडी चतुर्वेदी जी साथ में प्रदेश कार्यकारी सदस्य श्री आदर्श शुक्ला जी APS यूनिवर्सिटी रीवा के युवा नेता छात्र श्री शिवांशु शुक्ला जी के आवाहन पर रीवा के APS यूनिवर्सिटी में युवा छात्रों से मिलकर मानवाधिकार जागरूकता के बारे में चर्चा की गई और इश मानवाधिकार के जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जो कि पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है सभी छात्रों को जागरूक किया गया व शपथ दिलाई गई छात्रों के द्वारा यह कहा गया कि मानवाधिकार की रक्षा के इस मुहीम में हम सभी छात्र आपके साथ हैं।
#मध्यप्रदेश #रीवा #यूनिवर्सिटी

माननीय श्री अमित द्विवेदी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन का घाटकोपर वेस्ट में वरिष्ठ समाजसेवी रामविलास पा...
30/06/2025

माननीय श्री अमित द्विवेदी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण संगठन का घाटकोपर वेस्ट में वरिष्ठ समाजसेवी रामविलास पाठक जी ने एवं जय माता दी कोआपरेटिव बैंक में अंगवस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर मुंबई आगमन पर स्वागत किया जिसमें बैंक के निदेशक एवं मानवाधिकार संरक्षण संगठन के मुख्य पदाधिकारी हरीश पांडेय JMD group जी एवं श्री प्रकाश पाण्डेय (त्रिभुवन डेयरी & पेड़ा वाले) (जिला अध्यक्ष ईशान मुंबई मानवाधिकार संरक्षण संगठन) एवं विमलेश दुबे,जी बुलेट सिंह, आदि अनेक कार्यकर्ता गणों ने भव्य स्वागत किए।।

#मुंबई #घाटकोपर #महाराष्ट्र #प्रयागराज #महाराष्टपोलिस #मुंबईबीजेपी #ह्यूमनराइट्स #बीजेपीसरकार

 #निन्दनीय प्रत्येक व्यक्ति की यह सोच होती है कि प्रशासन हमारी सहयोग करें अपितु व्यक्ति उस समय यह भूल जाता है कि मैं यह ...
30/06/2025

#निन्दनीय प्रत्येक व्यक्ति की यह सोच होती है कि प्रशासन हमारी सहयोग करें अपितु व्यक्ति उस समय यह भूल जाता है कि मैं यह क्या कर रहा हूं प्रशासन की सहयोग की बजाय प्रशासन की सभी के सुख दुख में पहुँचने वाली पुलिस जिसमें हर धर्म जाति और समाज से आए हुए लोग है पुलिस किसी एक वर्ग एक जाति अथवा एक धर्म की नहीं है पर समाज के हर अपराध के लिए हर कृत्य के लिए सुरक्षा हेतु पहुंचने वाली पुलिस को ही निशाना क्यों बनाना चाहता है ? पुलिस की गाड़ियों को तोड़ने से क्या लाभ मिलता है पुलिस को कमजोर करने से अराजकतत्त्व समाज पर हावी होते हैं। प्रयागराज के तहसील करछना में भदौरा बाजार में आम पब्लिक की जो गाड़ियां तोड़ी गईं पथराव किया गया क्या उसमें किसी विशेष समाज के लोग थे सड़क पर तो हर वर्ग हर समाज हर जाति के लोग हो सकता है पथराव करने वाले के घर से या उसके भी परिचित उसकी मां बहन हो सकती है जो सड़कों पर किसी भी कार्य से निकलते है इस तरह के उपद्रवियो को कानून सज़ा देगा पर यह कैसे लोगों की समझ में आएगा कि पुलिस आपकी दुश्मन क्यों है? जिन गाड़ियों को आप तोड़ रहे हैं वो गाड़ियां आप की ही हैं। इस तरह की सोच को हमें बढ़ावा नहीं देना चाहिए और हमें इस तरह की घटनाओं की निंदा करना चाहिए चाहे वह कहीं भी घटित हुई हो । आप सभी का अधिकार यह नहीं है कि आप अपनी ही संपत्ति को जिसको पराया मान रहे हैं उसका नुकसान कर रहे हैं बाद में आप उस संपत्ति पर अपना अधिकार बताते हैं आखिर क्यों।

#प्रयागराज

आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारी गणों को मानवाधिकार संरक्षण संगठन (HRD) की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवम् ढेर सारी बधाई आप सभी...
27/06/2025

आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारी गणों को मानवाधिकार संरक्षण संगठन (HRD) की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवम् ढेर सारी बधाई आप सभी को मानवाधिकार को आम जन मानस में प्रचार व प्रसार एवं मानवाधिकार के हनन को रोकने,व्यक्तियों को न्याय दिलाने हेतु आपको पद से नवाजा जा रहा है, आप सभी पुरुष एवं महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संगठन इस आशय से मनोनीत कर रहा है कि आप सभी उन बेसहारा एवं पिछड़ा हुए मनुष्यों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न पर विशेष ध्यान एवं उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करेंगे एवं संगठन को आशा और विश्वास है कि आप सभी अपने पद का पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य से पालन करेंगे।

#गुजराती #गुजरात #गुजरातसरकार #अहमदाबाद #गांधीनगर #उत्तरप्रदेश #मऊ #देवरिया #भदोही #प्रयागराज
#रतलाम #राजगढ़ #सिंगरौली #सीधी #भोपाल #खरगोन #रीवा #सीधी #मैहर #बीजेपीसरकार
#मानवाधिकार #मानवाधिकार_संरक्षण_संगठन
#मध्यप्रदेश

10000 फॉलोवर्स का साथ मिला, पूरा भरोसा, पूरा विश्वास मिला,ध्येय जिससे होगा सभी उत्पीड़ित व्यक्तियों का उद्धार,आपकी तरक्क...
26/06/2025

10000 फॉलोवर्स का साथ मिला,
पूरा भरोसा, पूरा विश्वास मिला,
ध्येय जिससे होगा सभी उत्पीड़ित व्यक्तियों का उद्धार,आपकी तरक्की के खुलते रहें द्वार।
सुरक्षा का द्वारा मानवाधिकार (HRD)

➡️ www.manvadhikarhrd.com
📞 9415254931

मैं मेरे सभी 10000 Followers के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। आपका समर्थन और आपकी आलोचना दोनों संगठन को एक बड़ी शक्ति प्रदान करते हैं। समाज में बढ़ रहे अपराधों को रोकने एवं जो भी संगठन के संपर्क में आएगा उसके अधिकार की सुरक्षा करना और उसका अधिकार दिलाना यह संगठन का मूल उद्देश्य एवं कार्य रहेगा एवं आपके बच्चों की और आपके जीवन का कायाकल्प करना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी सहित देश के लगभग सभी प्रदेशों एवं जिलों में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का एक मात्र संकल्प है।
#मानवाधिकार_संरक्षण_संगठन #मध्यप्रदेश #उत्तर #इंडिया

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मानवाधिकार संरक्षण संगठन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share