01/07/2025
जनहित में समर्पित, मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी का महाराष्ट्र दौरा — मीरा रोड में भव्य स्वागत एवं संगठनात्मक बैठक संपन्न
मुंबई, मीरा रोड | मानवाधिकार संरक्षण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अमित द्विवेदी जी के महाराष्ट्र प्रवास के अवसर पर आज मीरा रोड स्थित संगठन कार्यालय पर एक भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक पांडेय जी ने की। यह कार्यक्रम न केवल संगठन की सुदृढ़ता और आत्मीयता का परिचायक रहा, बल्कि भावी दिशा और रणनीति के निर्धारण में भी मील का पत्थर साबित हुआ।
इस गरिमामयी अवसर पर प्रदेश संरक्षक आदरणीय श्री रामविलास पाठक जी, श्री प्रकाश पांडेय जी (जिला अध्यक्ष ईशान मुंबई), श्री कृष्णकांत यादव जी(प्रदेश प्रवक्ता महाराष्ट्र) सहित निम्न प्रमुख पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे — नागेश दीक्षित,आशीष शर्मा,अभिषेक दुबे, मुकेश तिवारी, सुरेश दुबे, अरविंद सिंह, संजय श्रीवास्तव, राम जी दुबे, विवेक पांडे, डॉ. राम लखन शर्मा, मनोज तिवारी, मनोहर विश्वकर्मा, अनुराग मिश्र,विनोद पटेल,अरुण कुमार, राहुल शर्मा,शैलेन्द्र जी,विजय मिश्रा,योगेश कौशिक, पंकज कौशिक।
संगठन के सैकड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति एवं भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि संगठन का प्रत्येक सदस्य मानवाधिकार की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित द्विवेदी जी ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट रूप से कहा —
"मानवाधिकार कोई दया का विषय नहीं, यह हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है। इसकी रक्षा करना हमारा संगठनात्मक दायित्व ही नहीं, एक गहन मानवीय धर्म है।"
उन्होने संगठन की आगामी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए निम्नलिखित बिंदुओं को रेखांकित किया —
प्रत्येक ज़िले में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ बनाना
युवाओं, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्गों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना।
प्रशिक्षण शिविर एवं जनजागरण अभियान को गति प्रदान करना
जनसुनवाई केन्द्रों की स्थापना द्वारा पीड़ितों को मंच देना
संविधान व मानवाधिकार अधिनियम की गहन जानकारी हर पदाधिकारी को देना
अमित द्विवेदी जी ने उपस्थित जनों से यह भी आह्वान किया कि संगठन की आत्मा — “जनहित में न्याय, समानता और सम्मान” — को अपने व्यवहार में आत्मसात करें और संगठन को एक जनांदोलन के रूप में जन-जन तक पहुँचाएं।
उनके प्रेरक शब्दों ने सभा में नया जोश भर दिया —
"जब तक अंतिम व्यक्ति सुरक्षित नहीं, तब तक हमारी लड़ाई अधूरी है।
जब तक अन्याय बोलता रहेगा, हम संघर्ष करते रहेंगे।"
मानवाधिकार संरक्षण संगठन अपने मूल उद्देश्य “हर पीड़ित की अंतिम उम्मीद बनना” को साकार करने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
प्रेषक:
श्री राम विलास पाठक (प्रदेश संरक्षक महाराष्ट्र)
अभिषेक पांडेय (प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र )
कृष्णकांत यादव (प्रदेश प्रवक्ता महाराष्ट्र)
#मीरारोड