22/09/2025
लखनऊ,जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसिएशन की त्रैमासिक बैठक आज रविवार को लखनऊ स्थित गोमती नगर, विभूति खंड स्थित डी एल एफ टॉवर में सम्पन्न हुई। बैठक में जीवन संरक्षक सदस्य जोगिंदर सिंह खालसा का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर माननीय सदस्य शिव शंकर मिश्रा, अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, सचिव अभिषेक सिंह, उप सचिव विजय शंकर दुबे, सतेंद्र शर्मा, सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी पत्रकार बंधुओं ने अपना अपना पक्ष रखा और विस्तार चर्चा हुई। संरक्षक जोगिंदर सिंह खालसा ने अपने संबोधन में कहा कि “पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनका हित संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी को समान मौका मिलना चाहिए" उन्होंने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया। संगठन के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने सभी उपस्थित पत्रकार बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि,“संगठन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों के हित में खड़ा रहना है। हम हर समय पत्रकारों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने सभी पत्रकार साथियों का संगठन के प्रति विश्वास बनाए रखने और जुड़े रहने के लिए आभार भी व्यक्त किया।बैठक में एसोसिएशन की भावी कार्ययोजना और पत्रकारों के हित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान संगठन ने यह निर्णय लिया कि आने वाले समय में पत्रकारों की सुरक्षा, उनके सामाजिक और आर्थिक उत्थान, तथा उनके हितों की रक्षा के लिए कई ठोस कदम उठाए जाएंगे। विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों को सहयोग उपलब्ध कराने के लिए एक सहायता कोष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके साथ ही, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर, प्रशिक्षण कार्यशालाएँ और संवाद कार्यक्रम आयोजित करने पर भी जोर दिया गया।सदस्यों ने एकमत होकर यह कहा कि पत्रकार समाज की समस्याओं को उजागर करने का कार्य करते हैं, ऐसे में उनके हितों की रक्षा करना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना एसोसिएशन का दायित्व है। इस दिशा में संगठन ने ठोस रणनीति बनाने का आश्वासन दिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले महीनों में पत्रकारों के हित में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और उनकी समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने के लिए एसोसिएशन सक्रिय भूमिका निभाएगा।