08/08/2025
हिमाचल प्रदेश में NHAI अफसर की दादागिरी, पत्रकार के सवाल पूछने घुमा के थप्पड़ मारूंगा…हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर मॉनसून सीजन में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब लैंडस्लाइड ना हुई हो. शुक्रवार को भी मंडी जिला के झिड़ी में हाईवे पर पहाड़ दरक गया. हालांकि, इस दौरान लैंडस्लाइड के बाद भी मौके से गुजरते रहे और गाड़ियों को रोकने वाला कोई दिखाई नहीं दिया. इस दौरान जब एक एनएचआई के अफसर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सवाल पूछने पर एक पत्रकार से बदसलूकी की और थप्पड़ मारने की कोशिश की. जब सुरक्षा को लेकर पूछा गया तो अफसर ने कहा कि वह घुमाकर थप्पड़ मारेगा. इसका वीडियो भी सामने आया है. #