FLASH News24

FLASH News24 News & media website

मजिगवां में विवाहिता की मौत का मामला : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा*शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मजिगवां म...
31/07/2025

मजिगवां में विवाहिता की मौत का मामला : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा*

शिवगढ़ (रायबरेली)। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के मजिगवां में सदिग्ध परिस्थितियों में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है करंट लगने से विवाहिता की मौत हुई है।गौरतलब हो कि मंगलवार को पुलिस ने मृतका रानी चतुर्वेदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका के पिता शिवकुमार तिवारी ने थाने में लिखित तहरीर देकर हत्या की आशंका जताते हुए कार्यवाई की मांग की थी। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर 5 लोग़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शिवगढ़ पुलिस ने मृतका के पिता शिवकुमार तिवारी की तहरीर पर सास, ससुर, जेठानी, देवर, ननद सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या सहित सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि करंट लगने से विवाहिता की मौत हुई है। लेकिन करंट कैसे लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है।

सीओ ने दी जानकारी

महराजगंज सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक यह स्पष्ट हो गया है कि विवाहिता की मौत करंट लगने से हुई है। करंट कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। जिन पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है, उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि करंट कैसे लगी और इसमें किन लोगों की भूमिका थी। पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

अमेठी पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, चोरी की 09 मोटरसाइकिलें एवं मोटरसाइकिल खोलने/काटने में प्रयुक्त 01 ग्लाइंडर मशी...
28/07/2025

अमेठी पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, चोरी की 09 मोटरसाइकिलें एवं मोटरसाइकिल खोलने/काटने में प्रयुक्त 01 ग्लाइंडर मशीन व 01 बेल्डिंग मशीन के साथ अन्तर्जनपदीय 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंहके पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियानव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिनांक 27.07.2025 को क्षेत्राधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में थाना अमेठी पुलिस द्वारा डेढ़पसार के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी अन्तू की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, मोटरसाइकिल पर अपूर्ण नंबर प्लेट लगी होने के कारण संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे जिन्हें हिकमतअमली से घेर कर पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मो0 सलमान पुत्र मो0 जमाल निवासी ग्राम ठेंगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रीतम वर्मा पुत्र मुरली वर्मा निवासी ग्राम भवानीपुर तलिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष बताया । मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस अपूर्ण नंबर प्लेट UP D7321 के कागज मांगने पर दिखा न सके ।
मोटरसाइकिल अपूर्ण नंबर प्लेट के विषय में पूछताछ करने पर मो0 सलमान व प्रीतम वर्मा ने बताया कि हम दोनों लोग मिलकर यह मोटरसाइकिल लगभग 15 दिन पहले मुंशीगंज रोड कस्बाअमेठी एचडीएफसी बैंक के सामने से चोरी किया था। दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों लोग मिलकर अमेठी व आसपास के कस्बों एवं पड़ोसी जनपदों रायबरेली, सुलतानपुर, प्रतापगढ़के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलों की चोरियां करके थानाक्षेत्र संग्रामपुर के मल्हूपुर में उमापुर मोड़ के पास प्रीतम वर्मा की मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान पर ले आते हैं जहां हम दोनों मिलकर चोरी की मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट हटा देते हैं या नंबर मिटा कर, गाड़ियों के पुर्जे खोलकर अथवा काटकर अलग-अलग जगहों पर कबाड़ में बेच देतें हैं । इस मोटरसाइकिल के अतिरिक्त दो मोटरसाइकिलें व कई गाड़ियों के पुर्जे प्रीतम वर्मा की दुकान में रखे हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त प्रीतम वर्मा की दुकान से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिलें, 06 मोटरसाइकिलों के विभिन्न पार्ट्स ( 05 अदद मोटरसाइल की टंकी, 10 शॉकर, 06 चेचिस, 04 इंजन, 10 चेनकवर, 06 साइलेंसर, 05 सीट, 04 हैण्डल, 02 मडगार्ड आदि भारी मात्रा में मोटरसाइकिलों के पुर्जों) के साथ मोटरसाकिल के पुर्जे काटने/अलग करने में प्रयुक्त 01 ग्लाइंडर मशीन व 01 बेल्डिंग मशीन बरामद हुई ।
दुकान से बरामद दोनों स्प्लेण्डरमोटरसाइकिलों के विषय में पूछने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि एक स्प्लेण्डरकरीब डेढ़ माह पहले कस्बा गौरीगंज से तथा दूसरी स्प्लेण्डर करीब 02 माह पहले रेलवे स्टेशन गौरीगंज से चोरी किया था । इसके अतिरिक्त बरामद अन्य खुले/कटे हुए पुर्जों के विषय में पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोगों ने मिलकर जनपद अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ व सुलतानपुर से मोटरसाइकिलें चोरी किया था तथा बेचने हेतु मोटरसाइकिलों को खोलकर/काटकर उनके पुर्जों को अलग-अलग करके रख लिया था, यह पुर्जें व उन्हीं चुराई हुई मोटरसाइकिलों के हैं ।
मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में संबंधित थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं तथा बरामदगी के आधार पर पंजीकृत उक्त मुकदमों में धारा 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1.मो0 सलमान पुत्र मो0 जमाल निवास ग्राम ठेगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. प्रीतम वर्मा पुत्र मुरली वर्मा निवासी ग्राम भवानीपुर तलिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष ।
बरामदगी-
• चोरी की 09 मोटरसाइकिलें (03 मोटरसाइकिल + 06 मोटरसाइकिल खुली हुई) ।
1. स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल सं0 यूपी 36 डी 7321 थाना अमेठी मु0अ0सं0 201/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
2. स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 36 सी 5013 थाना गौरीगंज मु0अ0सं0 259/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
3. स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 44 एएल 3886 थाना गौरीगंज मु0अ0सं0 260/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
4. स्प्लेण्डर प्लस सं0 यूपी 36 डी 2147 थाना अमेठी मु0अ0सं0 206/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
5. अपाची मोटरसाइकिल सं0 यूपी 72 बीके 5302 थाना अमेठी मु0अ0सं0 208/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
6. सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 44 एआर 7476 जनपद सुलतानपुर से संबंधित ।
7. सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 44 एवी 2508 जनपद सुलतानपुर से संबंधित ।
8. स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल सं0 यूपी 33 बीवी 8067 जनपद रायबरेली से संबंधित ।
9. स्प्लेण्डर प्रो मोटरसाइकिल सं0 यूपी 72 एएच 0596 जनपद प्रतापगढ़ से संबंधित ।
• 01 ग्लाइंडर व 01 बेल्डिंग मशीन ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
1. मु0अ0सं0 201/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 206/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 208/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 259/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 260/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. श्री रवि कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
3. हे0का0 ओम प्रकाश राकेश थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
4. हे0का0 संदीप मिश्रा थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
5. का0 जितेन्द्र यादव थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
6. का0 सौरभ अग्रहरि थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
7. का0 श्याम जी थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
8. का0 राजेश यादव थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
अभियुक्त मो0 सलमान का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 98/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 41/25 धारा 60 EX ACT थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 70/25 धारा 60 EX ACT थानासंग्रामपुर जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 147/2020 धारा 447/504/506 भादवि थानासंग्रामपुर जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 187/2023 धारा 8/21 NDPS ACT थानासंग्रामपुर जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 354/2011 धारा 363/366/368/504/376 भादवि थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
7. मु0अ0सं0 180/2020 धारा 380/411 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।

मामूली कहासुनी से दलित युवक की पीट पीट कर दिया हत्यामहराजगंज रायबरेली , मामूली कहासुनी के बाद दलित युवक की पीट पीट कर हत...
14/01/2025

मामूली कहासुनी से दलित युवक की पीट पीट कर दिया हत्या

महराजगंज रायबरेली , मामूली कहासुनी के बाद दलित युवक की पीट पीट कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताते चले की मामला महाराजगंज कोतवाली इलाके के नाथगंज मजरे हलोर गांव का है। यहां के पासी बिरादरी की बस्ती में अचानक गांव के ही दबंग दंपत्ति एवं उसके पुत्रों नें युवक रामधनी पासी के घर के सामने पहुंच गाली देने लगे। गाली सुनकर रामधनी बाहर निकला तो दबंगों ने उसे दबोच कर लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया।

पिटाई के दौरान रामधनी की चीख सुनकर परिजन पहुंचे लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुका था। इस बीच दबंग वहां से फरार हो गये। उधर मरणासन्न हालत में पड़े रामधनी को परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामले में कोतवाल जगदीश यादव नें बताया की मृतक के पुत्र रंजीत की तहरीर पर गांव के ही राम अचल पुत्र कंधई लोध व उनकी पत्नी तथा इन दोनों के पुत्र रोहित व अखिलेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं, कार्यवाई हेतु खोजबीन की जा रही जल्द ही गिरफ्तार कर आरोपियों कों जेल भेजा जाएगा।

प्रधान संजय की सड़क हादसे में मौत, सपा नेताओं ने दी श्रद्धाजलि January 12,/01/ 2025 खास खबर  ब्यूरोबाराबंकी: ग्राम प्रधान...
12/01/2025

प्रधान संजय की सड़क हादसे में मौत, सपा नेताओं ने दी श्रद्धाजलि
January 12,/01/ 2025 खास खबर

ब्यूरो

बाराबंकी: ग्राम प्रधान व वरिष्ठ सपा नेता संजय यादव निवासी थाना दरियाबाद के ग्राम सरांय सिगई की शनिवार को बाइक से हुई सड़क दुर्घटना मे म्रृत्यु हो गयी है। मृतक की पत्नी इसी ग्राम में शिक्षामित्र शैल कुमारी यादव के पद पर तैनात है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस दुःखद घडी मे समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप पूर्व विधायक रामगोपाल रावत पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह पूर्व प्रदेश सचिव अशीर किदवई मृतक संजय यादव के पिता से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर गोप ने कहा कि मृतक संजय यादव ने अपनी पूरी जीवन पार्टी के लिये काम किया है और क्षेत्र में मजबूती से सपा प्रत्याशी को जिताने की भरपूर कोशिश करते थे। प्रदेश सचिव अशीर किदवई ने शोक प्रकट करते हुवे बताया कि संजय यादव बहुत ही सरल व्यक्ति थे और अपने छोटे का बहुत सम्मान करते, उनके अचानक चले जाने से पार्टी का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल होगा। युवा सपा नेता अविरल सिंह का कहना है कि सड़क हादसे में हुई संजय जी की मौत से हम सब लोगो का मन दुःखी है इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके साथ खड़ी है। सभी ने संजय यादव को श्र्द्धाजली दी। इस मौके पर सपा नेता राहुल सिंह जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, टिंकू सोनी, पवन यादव, पूर्व प्रमुख हसमत अली गुड्डू वीरेंद्र प्रधान मुशीर कुरैशी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रमेश उपाध्याय ने रिटायर्ड मेजर भारतीय सेना एवं दिल्ली कैंट विधायक पद प्रत्याशी से मुलाकात कर नववर्ष पर बधाई एवं शुभकामना...
04/01/2025

रमेश उपाध्याय ने रिटायर्ड मेजर भारतीय सेना एवं दिल्ली कैंट विधायक पद प्रत्याशी से मुलाकात कर नववर्ष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली: रिटायर्ड मेजर भारतीय सेना एवं दिल्ली कैंट विधायक पद प्रत्याशी आदरणीय टीसी राव जी से मुलाकात कर के नववर्ष पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया और साथ ही अपने विचारों को व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने कहा की विधायक बनना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन विधायक बने रहना बहुत बड़ी बात है जब तक हम जनता के दुख को अपना दुख दर्द नहीं समझेंगे उनके दुख में हमें दुख नहीं होता है उनके दर्द में हमें दर्द नहीं होता है तो इस प्रकार प्रतिनिधित्व का कोई अस्तित्व नहीं रह जाता है और साथ ही नारायण के नगर निगम पार्षद राजेंद्र नगर विधानसभा विधायक पद प्रत्याशी उमांग बजाज जी से मिलकर के नववर्ष पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया और साथ ही उत्तर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय जी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि ना मंदिर से मुझको है खास प्रेम ना मस्जिद से कोई गिला है सजदे हमने सिर्फ वहीं किए जहां इंसानियत की इबादत मिला सिसकती रही जिंदगी जिस दर पर कोई तो बताएं किसको सुकून मिला उल्फत में गुरबत में महलों में ख्वाबों में खुशियों में मातम में यह पल के राहों में हर शै की सायों में गर फकीरी की बाहों में गुरु नानक बुद्ध और विवेकानंद के कायो में इंसानियत की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म मिला ना मंदिर से मुझको कोई खास मोहब्बत न मस्जिद से कोई गिला है और साथ ही रमेश उपाध्याय ने जनता से अपील किया की कोर्ट में शादी भी माता-पिता की अनुमति से होनी चाहिए और माता-पिता की मौजूदगी भी अनिवार्य कर देनी चाहिए माता-पिता का भी घर है कोई अनाथालय आश्रम नहीं की 20 से 25 साल तक खाओ पियो और फिर प्यार मोहब्बत करके किसी लड़के के साथ माता-पिता की इज्जत उछाल कर के भाग जाओ और साथ ही रमेश उपाध्याय ने माता से यह अपील किया की माताएं जितना मॉडर्न बनाने में बच्चियों को समय व्यतीत करती हैं उतना ही संस्कृति और सनातन का अध्ययन कराएं तो शायद हमारा देश विश्वपटल पर होगा क्योंकि नारी तुम हो सबकी आशा सरस्वती का रूप हो तुम लक्ष्मी का स्वरूप हो तुम बढ़ जाए जब अत्याचारी दुर्गा काली की रूप हो तुम किन शब्दों से दो परिभाषा नारी तुम हो सबकी आशा

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने दिया नव वर्ष की शुभ कामनाएं नई दि...
04/01/2025

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने दिया नव वर्ष की शुभ कामनाएं

नई दिल्ली : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सुशील कुमार सरावगी जी को उत्तर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार उपाध्याय जी ने नव वर्ष के उपरांत श्रीमद् भागवत गीता एवं पुष्प भेंट कर के नव वर्ष की बधाई प्रेषित किया और साथ ही उत्तर प्रदेश के अन्दर हो रहे बहुत सारी समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया और साथी ही उत्तर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय यह जनता से भी यह अपील किया की इस नव वर्ष 2025 के उपरांत केवल कैलेंडर बदलने से काम नहीं चलेगा हम सब की सोच भी बदलनी चाहिए सभी लोगों को मिलकर सनातन और संस्कृति की ओर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि जब हम आगे नहीं बढ़ेंगे जब हम अपनी माता-पिता का सम्मान नहीं करेंगे तो हम किसी और से अपेक्षा नहीं रख सकते कि वह हमारे माता पिता का सम्मान करें तो ए हमारी ए उदासीनता हमारी यह निष्क्रियता या कह लीजिए कापूरुस्ता इसने हमारा पतन कर दिया इसने आज हमें यहां पर लाकर खड़ा कर दिया जहां हम आज खड़े हैं अंग्रेजों के आने के पूर्व भारत एक भूभाग आवश्य था लेकिन भारतीयता की भावना किसी में नहीं थी 565 अलग-अलग रियासतें उन रियासतों की एक अलग-अलग सीन उनके अलग संविधान अलग मुद्राएं उनके अलग अपने झंडे बगल के राजा पर कोई विदेशी हमला कर रहा है तो उनके बगल के राजा प्रसन्न हो रहे हैं कि उनके साथ तो यही होना चाहिए खंड-खंड करके इसी तरह हमारा देश गुलाम होता है अब दुनिया के नक्शे पर देखेंगे पुर्तगाल कितना छोटा सा देश है और नीदरलैंड कितना छोटा सा देश है यूरोप के दूसरे कोने के देश वहां से चले आए चार जहाज में पांच पानी के जहाज में छोटे और छोटे भूभाग पर कब्जा कर लिया किसी ने कोई विरोध नहीं किया और जब तक लूटना था तब तक लूटे और जिस तरह लूटना था उसे उस तरह लूटे और कोई प्रतिरोधी नहीं हुआ यह ऐसे अध्याय हैं यह ऐसे प्रसंग है जिसे सुनकर हमारा सर शर्म से झुक जाता है क्योंकि हमको तात्कालिक लाभ चाहिए इससे हमको क्या फायदा होगा यह सही बात है कि भारत में अगर गिनती की जाए तो अच्छी अंग्रेजी बोलने वाले ज्यादा लोग हैं लेकिन लिस्ट परिमार्जित और परिश्रित हिंदी बोलने वाले बहुत ही काम हो गए हैं क्योंकि हमने अपने मातृभाषा को सम्मान देना छोड़ दिया है और संत महंत महात्मा और राजा महाराजा यह सब लोग जाकर के कल्पवास करते हैं उसे समय की जो उनकी समस्याएं थी वह धर्म संसद में उसकी चर्चा होती है अपने-अपने राज्यों के कुशल क्षेम के लिए संतों की देशना उनका अनुशासन और उनका दिशा निर्देश प्राप्त करते हैं फिर जाकर के अपने-अपने राज्यों में लागू करते हैं स्नान करना तिलक लगाना पूजा पाठ करना यह भौतिक क्रियाकलाप हो गई लेकिन आध्यात्मिक समृद्धि इस कुंभ से यही मिला करती थी कि हमारा राष्ट्र कैसे समृद्ध हो देशवासी कैसे सुखी हो राज्यवासी कैसे सुख हो इस बिपाशा इस भूख की पूर्ति कुंभ वर्षों से करता चला आ रहा है और सही अर्थों में यही एक मार्ग है कि हमारे पूर्वज जिन्होंने राष्ट्र के लिए देशवासियों के लिए सभ्यता और संस्कृति के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ओ भी निस्वार्थ भाव से उनसे जाकर के हम भी प्रेरणा लें और दिन में एक बार नहीं अनेको बार अपने बड़े बुजुर्गों का अपने माता और पिता का संत महंत और महात्मा जो कुछ भी पश्चिमी है वही सही है इसलिए एक बार नहीं अनेकों बार उनका आत्म चिंतन अवश्य करें और इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने समस्त सम्मानित जनता को 2025 नववर्ष एवं मकर संक्रांति की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया

एनटीपीसी ऊंचाहार में आसपास की ग्राम सभाओं के प्रधानों व हितधारकों संग संवाद बैठक का किया गया आयोजन,परियोजना प्रमुख मनदीप...
04/01/2025

एनटीपीसी ऊंचाहार में आसपास की ग्राम सभाओं के प्रधानों व हितधारकों संग संवाद बैठक का किया गया आयोजन,परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने बताया

सीएसआर हितधारकों के साथ संवाद बैठक का हुआ आयोजन

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में आसपास की ग्राम सभाओं के प्रधानों व हितधारकों संग संवाद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में परियोजना प्रमुख श्री मनदीप सिंह छाबड़ा ने महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा सहित मुख्य चिकित्साधिकारी (जीवन ज्योति चिकित्सालय) डॉ. मधु सिंह, अपर महाप्रबंधक (राख उपयोगिता) प्रीति सिन्हा व उप महाप्रबंधक (सिविल) राजेश शर्मा आदि ने सम्मिलित होकर ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुना व उनके निराकरण के उपायों पर चर्चा की।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी परियोजना के सभी हितधारक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपकी सहायता से निरंतर रूप से व्यावसायिक संबंधों को मधुर बनाने में मदद मिलती है और परियोजना व आसपास के ग्रामीणों में सामंजस्य बना रहता है। एनटीपीसी ऊंचाहार का हमेशा का यह प्रयास रहता है कि जनकल्याण के सभी कार्यों में आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।बैठक के दौरान उपस्थित जन को मधुमक्खी पालन के विषय से अवगत करवाया गया, जिसे सभी ग्राम प्रधानों सहित प्रधान प्रतिनिधि ने बहुत सराहा। बैठक का संचालन प्रबंधक (नैगम सामाजिक दायित्व) श्रीमती स्नेहा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हैदरगढ़ महाराजगंज रोड पर नैनखेरा चौराहे के पास संतोष गुप्ता निवासी शाह पुर थाना शिवगढ़ हैदरगढ़ सवारी ले कर जा रहे थे अचा...
17/12/2024

हैदरगढ़ महाराजगंज रोड पर नैनखेरा चौराहे के पास संतोष गुप्ता निवासी शाह पुर थाना शिवगढ़ हैदरगढ़ सवारी ले कर जा रहे थे अचानक अज्ञात आर्टिका मोटरसाइकल सवार को बचाने के चकर में जख्मी संतोष के ऑटो में मारी टक्कर संतोष व सवारी की हालत गम्भीर chc हैदरगढ़ में इलाज चल रहा है

बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधारायबरेली , स्व.चौ. संतबख्श सिंह (दरोगा जी) के छोटे पुत्र व सरदार बल्लभ भाई पटेल सेव...
30/11/2024

बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा

रायबरेली , स्व.चौ. संतबख्श सिंह (दरोगा जी) के छोटे पुत्र व सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान रायबरेली तथा पटेल प्रयाग बालिका विद्यालय के प्रबंध सचिव कुं. विक्रम सिंह एडवोकेट 53 वर्ष की उम्र में लम्बी बीमारी के पश्चात पैतृक आवास मालिकमऊ आईना रायबरेली में सायं 4 बजे निधन हो गया उनका इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार मलिकमऊ आइमा रायबरेली में सम्पन्न हुआ। उनकी अर्थी को दकियानूसी विचारों का पोस्टमार्टम करते हुए दोनों बेटियों ने कंधा देकर पुत्र की कमी नहीं महसूस होने दी। उनके भतीजे देवेश सिंह पटेल ने गांव में ही उनके माता-पिता की समाधि स्थल पर उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष मानसिंह पटेल, अखिल भारतीय कूर्म क्षत्रिय महासभा के जिला महासचिव दुर्गेंद्र वर्मा एडवोकेट, आर बी सिंह, डा.विनय शंकर वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्र राज पटेल, किसान यूनियन अध्यक्ष लाला चौधरी, डॉ मधुरेश सिंह , राजन पटेल, दल बहादुर पटेल, एडवोकेट शिवेश चौधरी, रमाकांत पटेल, महिपाल पटेल, अंकुर चौधरी, शिवमोहन पटेल तथा शोकाकुल परिजनों सहित बड़ी तादात में शुचिंतकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

दरोगा का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित #यूपी के  #जिला_रायबरेली के डीह दरोगा हिमांशु मलिक का विवादों से बहुत गह...
29/11/2024

दरोगा का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित

#यूपी के #जिला_रायबरेली के डीह दरोगा हिमांशु मलिक का विवादों से बहुत गहरा नाता है जिस थाने में तैनात होते हैं वहीं इनके कार्यशैली चर्चा का विषय बनी रहती है घुरवारा चौकी में पूर्व में तैनात रहे दरोगा हिमांशु मलिक ने दीपावली के दिन घुरवारा चौकी में एक फौजी से मारपीट की थी जिसके बाद डीह थाने में उनका तबादला हुआ था लेकिन एक बार फिर से दरोगा हिमांशु मलिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो डीह थाना क्षेत्र के इमली तिराहा का बताया जा रहा है वीडियो में दरोगा हिमांशु मलिक बाइक सवार का गला दबाते हुए अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है जिसके बाद एसपी डॉ यशवीर सिंह ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए दरोगा हिमांशु मलिक को निलंबित कर दिया व सीओ सलोन को जांच सौंपी।

पांच ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित।महराजगंज रायबरेली। शिक्षक ग्राम प्रधान संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन ह...
10/11/2024

पांच ग्राम प्रधानों को किया गया सम्मानित।

महराजगंज रायबरेली। शिक्षक ग्राम प्रधान संगोष्ठी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बछरावां रोड महराजगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाराजगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू रहे साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाए जा रहे है। जिससे कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी हो ।वही इस मौके पर सरकार की योजनाओं को और विद्यालय को अच्छा बनाने के लिए 5 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय के प्रधानों को सम्मानित किया गया। जिसमें सिकंदरपुर मुरैनी राघवपुर हसनपुर तथा सुल्तानपुर ग्राम पंचायत के प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव एडीओ पंचायत सीताराम विनोद अवस्थी रणविजय सिंह संतलाल लोधी डब्बू सिंह प्रीति यादव केशव चौधरी सहित शिक्षक मौजूद रहे।

महिला ने लगाई सीओ से न्याय की गुहार गांव के एक युवक पर लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपमहराजगंज रायबरेली। महिला...
10/11/2024

महिला ने लगाई सीओ से न्याय की गुहार गांव के एक युवक पर लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप

महराजगंज रायबरेली। महिला ने सीओ से लगाई न्याय की गुहार। क्षेत्राधिकारी महराजगंज को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कमलेश कुमारी पत्नी गुड्डू रैदास निवासिनी ग्राम जतुवा टप्पे बिझवन थाना महराजगंज जिला रायबरेली ने बताया प्रार्थिनी की पुत्री आयु लगभग 20 वर्ष को दिनांक 29.10.2024 को गांव के शैलेंद्र पुत्र रामस्वरूप बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं । प्रार्थिनी की पुत्री को भगाने में ग्राम प्रधान तेज बहादुर पुत्र राम केवल का पूर्ण सहयोग है दिनांक 8.11.2024 को शैलेंद्र पुत्र रामस्वरूप व ग्राम प्रधान तेज बहादुर ने मिलकर प्रार्थिनी के पति गुड्डू और लड़के लवकुश अमित पुत्र बेचू लाल को तकिया बाजार में मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात घूसों से मारा पीटा और गला दबा दिया ग्राम प्रधान तेज बहादुर ने धमकी दिया कि कहीं शिकायत किया तो तुमको तुम्हारे परिवार को गोली मार दूंगा ।विपक्षीगण आदि ने प्रार्थिनी की पुत्री को गायब कर रखा है और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कल्लू पुत्र राम केवल भी प्रार्थिनी के पति को लात घूसों से मारा पीटा है जिसके संबंध में प्रार्थिनी ने प्रार्थना पत्र दिनांक 8 11 2024 को दिया पर कार्रवाई नहीं हुई ।कमलेश कुमारी ने क्षेत्राधिकारी यदुवेंद्र पाल से न्याय की गुहार लगाई।

Address

Delhi
Pitampura

Opening Hours

Monday 9am - 10pm
Tuesday 9am - 10pm
Wednesday 9am - 10pm
Thursday 9am - 10pm
Friday 9am - 10pm
Saturday 9am - 10pm
Sunday 9am - 10pm

Telephone

+919839256533

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FLASH News24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FLASH News24:

Share