28/07/2025
अमेठी पुलिस ने बाइक चोरी का किया खुलासा, चोरी की 09 मोटरसाइकिलें एवं मोटरसाइकिल खोलने/काटने में प्रयुक्त 01 ग्लाइंडर मशीन व 01 बेल्डिंग मशीन के साथ अन्तर्जनपदीय 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंहके पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियानव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिनांक 27.07.2025 को क्षेत्राधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में थाना अमेठी पुलिस द्वारा डेढ़पसार के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी अन्तू की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, मोटरसाइकिल पर अपूर्ण नंबर प्लेट लगी होने के कारण संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो भागने लगे जिन्हें हिकमतअमली से घेर कर पकड़ लिया गया । नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मो0 सलमान पुत्र मो0 जमाल निवासी ग्राम ठेंगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रीतम वर्मा पुत्र मुरली वर्मा निवासी ग्राम भवानीपुर तलिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष बताया । मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस अपूर्ण नंबर प्लेट UP D7321 के कागज मांगने पर दिखा न सके ।
मोटरसाइकिल अपूर्ण नंबर प्लेट के विषय में पूछताछ करने पर मो0 सलमान व प्रीतम वर्मा ने बताया कि हम दोनों लोग मिलकर यह मोटरसाइकिल लगभग 15 दिन पहले मुंशीगंज रोड कस्बाअमेठी एचडीएफसी बैंक के सामने से चोरी किया था। दोनों व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों लोग मिलकर अमेठी व आसपास के कस्बों एवं पड़ोसी जनपदों रायबरेली, सुलतानपुर, प्रतापगढ़के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलों की चोरियां करके थानाक्षेत्र संग्रामपुर के मल्हूपुर में उमापुर मोड़ के पास प्रीतम वर्मा की मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान पर ले आते हैं जहां हम दोनों मिलकर चोरी की मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट हटा देते हैं या नंबर मिटा कर, गाड़ियों के पुर्जे खोलकर अथवा काटकर अलग-अलग जगहों पर कबाड़ में बेच देतें हैं । इस मोटरसाइकिल के अतिरिक्त दो मोटरसाइकिलें व कई गाड़ियों के पुर्जे प्रीतम वर्मा की दुकान में रखे हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त प्रीतम वर्मा की दुकान से चोरी की 02 अन्य मोटरसाइकिलें, 06 मोटरसाइकिलों के विभिन्न पार्ट्स ( 05 अदद मोटरसाइल की टंकी, 10 शॉकर, 06 चेचिस, 04 इंजन, 10 चेनकवर, 06 साइलेंसर, 05 सीट, 04 हैण्डल, 02 मडगार्ड आदि भारी मात्रा में मोटरसाइकिलों के पुर्जों) के साथ मोटरसाकिल के पुर्जे काटने/अलग करने में प्रयुक्त 01 ग्लाइंडर मशीन व 01 बेल्डिंग मशीन बरामद हुई ।
दुकान से बरामद दोनों स्प्लेण्डरमोटरसाइकिलों के विषय में पूछने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि एक स्प्लेण्डरकरीब डेढ़ माह पहले कस्बा गौरीगंज से तथा दूसरी स्प्लेण्डर करीब 02 माह पहले रेलवे स्टेशन गौरीगंज से चोरी किया था । इसके अतिरिक्त बरामद अन्य खुले/कटे हुए पुर्जों के विषय में पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोगों ने मिलकर जनपद अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़ व सुलतानपुर से मोटरसाइकिलें चोरी किया था तथा बेचने हेतु मोटरसाइकिलों को खोलकर/काटकर उनके पुर्जों को अलग-अलग करके रख लिया था, यह पुर्जें व उन्हीं चुराई हुई मोटरसाइकिलों के हैं ।
मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में संबंधित थानों पर अभियोग पंजीकृत हैं तथा बरामदगी के आधार पर पंजीकृत उक्त मुकदमों में धारा 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1.मो0 सलमान पुत्र मो0 जमाल निवास ग्राम ठेगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष ।
2. प्रीतम वर्मा पुत्र मुरली वर्मा निवासी ग्राम भवानीपुर तलिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 25 वर्ष ।
बरामदगी-
• चोरी की 09 मोटरसाइकिलें (03 मोटरसाइकिल + 06 मोटरसाइकिल खुली हुई) ।
1. स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल सं0 यूपी 36 डी 7321 थाना अमेठी मु0अ0सं0 201/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
2. स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 36 सी 5013 थाना गौरीगंज मु0अ0सं0 259/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
3. स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 44 एएल 3886 थाना गौरीगंज मु0अ0सं0 260/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
4. स्प्लेण्डर प्लस सं0 यूपी 36 डी 2147 थाना अमेठी मु0अ0सं0 206/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
5. अपाची मोटरसाइकिल सं0 यूपी 72 बीके 5302 थाना अमेठी मु0अ0सं0 208/25 धारा 303(2) से संबंधित ।
6. सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 44 एआर 7476 जनपद सुलतानपुर से संबंधित ।
7. सुपर स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल सं0 यूपी 44 एवी 2508 जनपद सुलतानपुर से संबंधित ।
8. स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल सं0 यूपी 33 बीवी 8067 जनपद रायबरेली से संबंधित ।
9. स्प्लेण्डर प्रो मोटरसाइकिल सं0 यूपी 72 एएच 0596 जनपद प्रतापगढ़ से संबंधित ।
• 01 ग्लाइंडर व 01 बेल्डिंग मशीन ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
1. मु0अ0सं0 201/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 206/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 208/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 259/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 260/25 धारा 303(2), 317(2), 317(41), 336(2) बीएनएस थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. श्री रवि कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
3. हे0का0 ओम प्रकाश राकेश थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
4. हे0का0 संदीप मिश्रा थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
5. का0 जितेन्द्र यादव थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
6. का0 सौरभ अग्रहरि थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
7. का0 श्याम जी थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
8. का0 राजेश यादव थाना अमेठी जनपद अमेठी ।
अभियुक्त मो0 सलमान का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 98/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 41/25 धारा 60 EX ACT थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 70/25 धारा 60 EX ACT थानासंग्रामपुर जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 147/2020 धारा 447/504/506 भादवि थानासंग्रामपुर जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 187/2023 धारा 8/21 NDPS ACT थानासंग्रामपुर जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 354/2011 धारा 363/366/368/504/376 भादवि थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
7. मु0अ0सं0 180/2020 धारा 380/411 भादवि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली ।