31/08/2025
भारत की आज़ादी के बाद देश को एक ऐसी सर्वोच्च विधि की ज़रूरत थी, जो शासन को दिशा दे और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करे। इसी उद्देश्य से दिसंबर 1946 में संविधान सभा का गठन किया गया। शुरुआत में इसके 389 सदस्य थे, लेकिन देश के विभाजन के बाद यह संख्या घटकर 299 रह गई।
#संविधान_का_ज्ञान
#संविधानसभा