06/06/2025
जब इंसान के पास कुछ नहीं होता, तब सबसे पहले उसकी औकात बताने वाले अपने ही होते हैं।
समाज तो दूर की बात है, माँ-बाप, भाई-बहन, और रिश्तेदार भी मोल भाव करने लगते हैं।
लेकिन याद रखो — वक़्त बदलता है, और वही खाली हाथ एक दिन सबका मुँह बंद कर देता है।
इसलिए किसी को कमज़ोर मत समझो, हो सकता है वो कल का इतिहास रच दे।"
#समाज_की_सच्चाई #जिंदगी_की_सिख
IASToppers