Prime News

Prime News Latest Bollywood News

सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारण है बला की खूबसूरत , हर बोलिंग पर देती है एक अलग ही रिएक्शन ...काव्या मारन एक मश...
24/04/2025

सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारण है बला की खूबसूरत , हर बोलिंग पर देती है एक अलग ही रिएक्शन ...

काव्या मारन एक मशहूर भारतीय उद्यमी और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad - SRH) क्रिकेट टीम की सीईओ (CEO) हैं। वह सन नेटवर्क के संस्थापक और चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं। सन नेटवर्क भारत के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क्स में से एक है।

यहाँ काव्या मारन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई हैं:

1. पारिवारिक पृष्ठभूमि:

काव्या मारन का जन्म एक प्रभावशाली और अमीर परिवार में हुआ।

उनके पिता कलानिधि मारन सन टीवी नेटवर्क के मालिक हैं, और उनकी माँ कावेरी मारन भी एक सफल व्यवसायी हैं और सन टीवी नेटवर्क की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

काव्या पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन की पोती हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की रिश्तेदार हैं।

2. शिक्षा:

काव्या ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने अपनी पढ़ाई भारत और विदेश दोनों जगह से की है।

3. क्रिकेट से जुड़ाव:

वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की एक फ्रेंचाइज़ी है।

उनकी मैदान पर मौजूदगी और भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं।

4. लोकप्रियता:

वह अपने स्टाइल, व्यक्तित्व और क्रिकेट को लेकर जुनून के कारण युवा वर्ग में बहुत लोकप्रिय हैं।

IPL मैचों के दौरान उनकी प्रतिक्रियाएं कई बार ट्रेंड करने लगती हैं।

अगर आप काव्या मारन की किसी खास बात जैसे उनके करियर, जीवनशैली, सोशल मीडिया आदि के बारे में जानना चाहें, तो बताइए, मैं विस्तार से बताता हूँ।

अभिषेक पोरेल एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए खेलते हैं। उ...
19/04/2025

अभिषेक पोरेल एक युवा भारतीय क्रिकेटर हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के लिए खेलते हैं। उनका जन्म 17 अक्टूबर 2002 को पश्चिम बंगाल के चंदननगर में हुआ। बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर, पोरेल ने बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2021-22 रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ प्रथम श्रेणी डेब्यू किया। आईपीएल में उनकी शुरुआत 2023 में हुई, जब ऋषभ पंत की चोट के कारण डीसी ने उन्हें 20 लाख रुपये में साइन किया। अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ, उन्होंने 11 गेंदों में 20 रन बनाए।

आईपीएल 2025 तक, पोरेल ने 23 मैच खेले, 467 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक (सर्वोच्च स्कोर 65) शामिल हैं, औसत 25.94 और स्ट्राइक रेट 150+ है। उन्होंने 47 चौके और 19 छक्के लगाए। 2024 में, उन्होंने 14 मैचों में 327 रन बनाए, जिसमें हर्षल पटेल के एक ओवर में 25 रन (4,6,4,4,6) शामिल हैं। उनकी शानदार विकेटकीपिंग, जैसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकहाथ से कैच, ने प्रशंसा बटोरी। डीसी ने 2025 नीलामी से पहले उन्हें 4 करोड़ में रिटेन किया।

एक तरफ मुंबई ने जीत दर्ज की तो वही दूसरी तरफ मुंबई की फीमेल फैन्स ने अपने हुस्न का जलवा बिखरते हुए दर्शकों को दीवाना बना...
18/04/2025

एक तरफ मुंबई ने जीत दर्ज की तो वही दूसरी तरफ मुंबई की फीमेल फैन्स ने अपने हुस्न का जलवा बिखरते हुए दर्शकों को दीवाना बनाया. Mi को सपोर्ट कर रहीं कई लड़कियों को कैमरामैन बार बार फोकस करता रहा. दर्शक भी खूबसूरत चेहरों के दीवाने हो गए और उनके बारे में जानने के लिये बेताब दिखे. हर कोई जानना चाहता है कि ये Viral लड़कियां कौन हैं.

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने इतिहास रचते हुए सुपर ओवर में स्टार्क की घातक गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की. अक्षर प...
17/04/2025

अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने इतिहास रचते हुए सुपर ओवर में स्टार्क की घातक गेंदबाजी के दम पर जीत हासिल की. अक्षर पटेल ने दो और स्टार्क ने प्लेयर ऑफ द मैच का जीता. लेकिन कोई बधाई नहीं दे रहा है, रोहित ऐसा करते तो सब तारीफों के पुल बाँध देते 🙏

प्रीति जिंटा ने POTM दिया चहल को । प्रीति जिंटा ने युजी चहल को गले लगाया। 🥰🥰  #चहल
16/04/2025

प्रीति जिंटा ने POTM दिया चहल को । प्रीति जिंटा ने युजी चहल को गले लगाया। 🥰🥰 #चहल

धोनी को इसलिए DRS का मास्टर कहा जाता है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ गेंदबाजी में औरेंज कैप धारी बल्लेबाज निकोलस पूरन को ...
15/04/2025

धोनी को इसलिए DRS का मास्टर कहा जाता है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ गेंदबाजी में औरेंज कैप धारी बल्लेबाज निकोलस पूरन को धोनी ने DRS के सहारे चलता किया, जबकि मैदानी अंपायर ने शुरू में नॉटआउट करार दिया था।

Virat Kohli Stops and Touch Rahul Dravid Feet after Win vs RR and Won Everyone Hearts ❤ 😮 AI PIC
14/04/2025

Virat Kohli Stops and Touch Rahul Dravid Feet after Win vs RR and Won Everyone Hearts ❤ 😮 AI PIC

अभिषेक शर्मा जीस अंदाज में कल खेल दिखाएं उनके अंदर जीत की भूख थी लगातार हैदराबाद हार रही थी कल भी 245 रन के जब टारगेट मि...
13/04/2025

अभिषेक शर्मा जीस अंदाज में कल खेल दिखाएं उनके अंदर जीत की भूख थी लगातार हैदराबाद हार रही थी कल भी 245 रन के जब टारगेट मिला तब पूरे हैदराबाद के फैंस और मालकिन काव्या का चेहरा उदास था मगर इस बंदे की वजह से सब खिल उठे देखते हैं कितने लोग अभिषेक शर्मा को प्यार देते हैं और आशीर्वाद देते हैं इस शानदार पारी पर एक लाइक तो बनता है
🥰🥰🥰

भारतीय टीम के लिए रहाने जैसा कप्तान कोई नहीं था मगर बड़े-बड़े खिलाड़ियों की कप्तानी बचाने के चक्कर में बीसीसीआई ने इस खि...
12/04/2025

भारतीय टीम के लिए रहाने जैसा कप्तान कोई नहीं था मगर बड़े-बड़े खिलाड़ियों की कप्तानी बचाने के चक्कर में बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी का कैरियर ही तबाह कर दिया नहीं तो उसके जैसा कप्तान आज भारत में कोई नहीं होता एक टूटी फूटी टीम ले जाकर ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, अफसोस छोटा खिलाड़ी है तो उसके शानदार जीत पर जो कि भारत के सबसे महान कप्तान धोनी की टीम को हराकर, यह उपलब्धि हासिल की उसे पर कोई बधाई तो नहीं दे रहा है🥰🥰🥰

के एल राहुल के साथ फिर नाइंसाफी 😢रोहित शर्मा होते इशान किशन होते या गिल होते तो सब लोग बधाई देते केएल राहुल अकेले एक योद...
11/04/2025

के एल राहुल के साथ फिर नाइंसाफी 😢
रोहित शर्मा होते इशान किशन होते या गिल होते तो सब लोग बधाई देते केएल राहुल अकेले एक योद्धा की तरह पारी खेल कर अपने टीम को पांचवीं जीत दिलाई मगर छोटा खिलाड़ी है तो कोई प्यार और आशीर्वाद तक नहीं दिया, सारे अवॉर्ड जीत लिए किसी ने बधाई या शाबाशी का एक शब्द भी नहीं बोला 🙏
🥰🥰🥰

महेंद्र सिंह धोनी की असल जिंदगी के माता-पिता को आज पहली बार क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया। धोनी की 21 सालों के लंबे क्रि...
08/04/2025

महेंद्र सिंह धोनी की असल जिंदगी के माता-पिता को आज पहली बार क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया। धोनी की 21 सालों के लंबे क्रिकेट करियर में उनके पिता पान सिंह जबकि माता देवकी देवी अपने बेटे का मैच देखने आई।

गुजरात टाइटन्स ऑफ़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की स्टार बैट्समैन और बॉलर मस्ती करते नजर आए. विराट कोहली और मोहम्मद सिराज.मोहम्...
02/04/2025

गुजरात टाइटन्स ऑफ़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की स्टार बैट्समैन और बॉलर मस्ती करते नजर आए. विराट कोहली और मोहम्मद सिराज.
मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटन्स ने 12.5 करोड़ में गुजरात टाइटन्स ने ख़रीदा था. GT के पहले RCB की team की तरफ से वो खेल रहे थे.

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share