
15/09/2023
नोएडा बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बर्गर किंग कैफे पर इस मासूम बच्ची ने 10 रुपए का नोट आगे बढ़ाते हुए बर्गर मांगा । बर्गर की कीमत 90 रूपये थी लेकिन कहते है ना कि दुनियां को खूबसूरत इसमें रहने वाले लोग बनाते है । काउंटर पर बिलिंग करने वाले कर्मचारी ने अपनी जेब से 80 रुपए मिलाकर बिना जाहिर करे बच्ची को बर्गर दे दिया । बच्ची मुस्कान के साथ बर्गर लेकर चली गई । वहां बैठे न्यूज 18 के पत्रकार दोस्त आदित्य कुमार ने ये तस्वीर क्लिक कर ली और ये खूबसूरत वाकया शेयर किया ।
आज इससे खूबसूरत तस्वीर और नही हो सकती ।