17/07/2025
गलियों के निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने नपा सचिव को सौंपा ज्ञापन
असन्ध, शहर में 10 दिन पहले गालियां बनी थी लेकिन यह गलियां पहली बारिश में उखड़ गई और जो गलियां बनाई थी उनमें अच्छी सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया और वह चंद दिनों में उखड़ गई। गलियों के निमार्ण की जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने नगरपालिका सचिव प्रदीप जैन को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिन बिंदल, कांग्रेस नेत्री अधिवक्ता सोनिया बोहत ने कहा कि कई वार्डों की गलियां तो बहुत अच्छी स्थिति में थी परंतु उनको दोबारा से उखाड़ा जा रहा हैं जोकि गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता के पैसे की काफी बर्बादी हो रही हैं। आम जनता के खून पसीने की कमाई को नगर पालिका द्वारा बर्बाद किया जा रहा हैं। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वार्ड -3 , 4, 5 व मैंन बाजार गलियों में अच्छी सामग्री का प्रयोग नहीं किया हैं। अधिवक्ता सोनिया बोहत ने कहा कि गली निर्माण में अच्छी सामग्री का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि गली निर्माण कार्य की जांच की जाए। नगर पालिका सचिव प्रदीप जैन ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं आश्वासन दिया की सभी गलियों को बहुत जल्द ठीक किया जायेगा व ठेकेदारो को गलियों के निर्माण में अच्छी सामग्री प्रयोग करने के लिए निर्देश दिए जाएगें। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता नीरज बत्तरा, आदित्य चोपड़ा, अमृतपाल दनोली, शेरी संधु, समीर आदि मौजूद रहे! फोटो कैप्शन: युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता नगर पालिका सचिव को ज्ञापन सौंपते हुए