News2Day India

News2Day India News2Day India

17/07/2025

गलियों के निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने नपा सचिव को सौंपा ज्ञापन
असन्ध, शहर में 10 दिन पहले गालियां बनी थी लेकिन यह गलियां पहली बारिश में उखड़ गई और जो गलियां बनाई थी उनमें अच्छी सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया और वह चंद दिनों में उखड़ गई। गलियों के निमार्ण की जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने नगरपालिका सचिव प्रदीप जैन को ज्ञापन सौंपा। युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिन बिंदल, कांग्रेस नेत्री अधिवक्ता सोनिया बोहत ने कहा कि कई वार्डों की गलियां तो बहुत अच्छी स्थिति में थी परंतु उनको दोबारा से उखाड़ा जा रहा हैं जोकि गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता के पैसे की काफी बर्बादी हो रही हैं। आम जनता के खून पसीने की कमाई को नगर पालिका द्वारा बर्बाद किया जा रहा हैं। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वार्ड -3 , 4, 5 व मैंन बाजार गलियों में अच्छी सामग्री का प्रयोग नहीं किया हैं। अधिवक्ता सोनिया बोहत ने कहा कि गली निर्माण में अच्छी सामग्री का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि गली निर्माण कार्य की जांच की जाए।‌ नगर पालिका सचिव प्रदीप जैन ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं आश्वासन दिया की सभी गलियों को बहुत जल्द ठीक किया जायेगा व ठेकेदारो को गलियों के निर्माण में अच्छी सामग्री प्रयोग करने के लिए निर्देश दिए जाएगें। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता नीरज बत्तरा, आदित्य चोपड़ा, अमृतपाल दनोली, शेरी संधु, समीर आदि मौजूद रहे! फोटो कैप्शन: युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता नगर पालिका सचिव को ज्ञापन‌ सौंपते हुए

नगरपालिका प्रशासन जनता की समस्याओं की ओर ध्यान दें: अधिवक्ता सोनिया बोहत कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास गंदा पानी...
17/07/2025

नगरपालिका प्रशासन जनता की समस्याओं की ओर ध्यान दें: अधिवक्ता सोनिया बोहत
कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास गंदा पानी भरा होने के कारण स्कूली बच्चे परेशान
असन्ध,17 जुलाई। सालवन रोड पर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास गंदा पानी भरा होने के कारण स्कूली बच्चों व आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण लोगों में रोष है।
कई दिनों से गंदा पानी भरा होने के कारण और जगह जगह गंदगी के ढेर पड़े होने के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। कांग्रेस नेत्री अधिवक्ता सोनिया बोहत ने कहा कि थोड़ी सी बरसात होने पर शहर-शहर में पानी पानी हो जाता है और गलियां पानी से भर जाती है। मैन बाजार व गुरुद्वारा मार्किट में बरसात के करण दूकानों में पानी घूस जाता है । पानी की निकासी का प्रबंध न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शहर की जनता की समस्याओं की ओर ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा ।
फोटो कैप्शन,सालवन रोड पर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक के पास भरा पड़ा गंदा पानी

17/07/2025

#गणेश मंदिर के सामने वाली गली, नव निर्माण गली में मिट्टी के ऊपर ही रखे जा रहे हैं, ब्लॉक् इसमें ना बजरी रोड़ा हैं, फिर से एक महीना भी नहीं चलेगी, News2Day India

17/07/2025

असंध, गली में एक भी गड्ढा नहीं बना हुआ फिर भी गली बन गई, बताओ गलत कौन नगरपालिका, सरकार, हम लोग कमेंट में जरूर बताये, News2Day India

  nephew was born today and I am very happy😘👍✌️😍🎂💐👶🥰 News2Day India Adv Sonia Bohat Journalist
17/07/2025

nephew was born today and I am very happy😘👍✌️😍🎂💐👶🥰 News2Day India Adv Sonia Bohat Journalist

16/07/2025

अगर आपके गली मोहल्ले में कोई भी समस्या दिक्कत प्रॉब्लम है तो मुझे फोटो खींचकर वीडियो बनाकर और जगह का नाम लिखकर चैनल के इनबॉक्स में डाल दे आपकी समस्या को गंभीरता से उठाया जाएगा, News2Day India

16/07/2025

हरियाणा में आजकल क्राइम रेट हाई लेवल पर हैं,
आप क्या कारण मानते हैं इस बढ़ते क्राइम पर ?

16/07/2025

#रात दिखाई खबर और सुबह हो गया काम शुरू, देखना अब यह है, कि अब कितनी तसल्ली से यह लोग काम करेंगे, 10दिन भी नहीं चली गली, News2Day India की खबर का असर, #असंध #नगरपालिका

16/07/2025

नेत्रहीन बच्ची के साथ हुआ गैंग रे*प, 6 महीने कि हुई गर्भवती, पड़ोसियों पर डरा कर गैंग रे*प के आरोप,

भाजपा सरकार में हरियाणा की बेटियाँ खुद को असुरक्षित और बेसहारा महसूस कर रही हैं।नूंह में 17 वर्षीय मासूम बेटी के साथ जो ...
16/07/2025

भाजपा सरकार में हरियाणा की बेटियाँ खुद को असुरक्षित और बेसहारा महसूस कर रही हैं।

नूंह में 17 वर्षीय मासूम बेटी के साथ जो हैवानियत हुई, वह किसी भी संवेदनशील समाज को झकझोर देने वाली है।

सड़क पर स्कूटी सवार उस किशोरी ने सिर्फ़ इतना कहा कि बाइक सही से चलाओ, लेकिन भाजपा सरकार में कानून का डर खत्म हो चुका है। शराब की बोतल उसके चेहरे पर फोड़ दी गई। चेहरा लहूलुहान, 3 दांत टूटे, 35 टांके और 10 से अधिक गंभीर चोटें आईं।

सबसे चिंताजनक यह कि घटना 12 जुलाई की है और 4 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं।

ये स्मार्ट मीटर क्यों जबरदस्ती जनता को चेपा जा रहा है मुझे समझ नहीं आया 🤨🤨
16/07/2025

ये स्मार्ट मीटर क्यों जबरदस्ती जनता को चेपा जा रहा है मुझे समझ नहीं आया 🤨🤨

Address

Gurugram

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News2Day India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

.

.