
10/05/2025
स्वच्छता में लगातार मिसाल बन के सामने आने वाला मध्य प्रदेश का इंदौर शहर ने अब नया किर्तीमान स्थापित किया है। प्रशासनिक प्रयासों और जनसहभागिता से इंदौर देश का पहला भिखारी-मुक्त शहर बन गया है।प्रशासन की पहल और योजनाबद्ध अभियान की बदौलत शहर की सड़कों से करीब 5000 भिखारियों को हटाकर उन्हें रोजगार और पुनर्वास दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट आशीष सिंह ने बताया कि एक साल पहले शहर में लगभग 5,000 भिखारी थे, जिनमें 500 बच्चे शामिल थे। अब इनकी संख्या शून्य हो गई है। प्रशासन ने न सिर्फ भीख मांगने पर रोक लगाई, बल्कि भीख देने और भिखारियों से सामान खरीदने पर भी पाबंदी लगा दी है। इस आदेश के उल्लंघन पर अब तक 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। प्रशासन ने यह भी ऐलान किया है कि यदि कोई व्यक्ति भीख मांगने वालों की जानकारी देता है तो उसे 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस योजना के तहत कई लोगों ने अब तक इनाम का लाभ उठाया है।
[ Begging Free City, Indore, Madhya Pradesh ]