Mo Naseem

Mo Naseem Entertainment
(2)

20/05/2025
मेरी खामोशियाँ तन्हाईयाँ ये दर्द मेरे हैंघने कोहरे के साए में मेरी शामो-सवेरे हैं।।       न दस्तक दो ग़म-ए दिल पे बड़ा ही ...
09/12/2023

मेरी खामोशियाँ तन्हाईयाँ ये दर्द मेरे हैं
घने कोहरे के साए में मेरी शामो-सवेरे हैं।।
न दस्तक दो ग़म-ए दिल पे बड़ा ही सख़्त पहरा है
खज़ाने अश्क़ के हैं ज़िंदगी के राज़ गहरे हैं।।
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
🌻

ख़ाक कभी की दिल की दुनियाँ कर बैठेफिर से उल्फ़त को सुलगाना मुश्किल है।।ज़हन को अपने हम फिर भी समझा लेंगेपागल दिल को तो समझा...
15/10/2023

ख़ाक कभी की दिल की दुनियाँ कर बैठे
फिर से उल्फ़त को सुलगाना मुश्किल है।।

ज़हन को अपने हम फिर भी समझा लेंगे
पागल दिल को तो समझाना मुश्किल है।।

हाल-ए-दिल हम ने सुनाया, तो बुरा मान गए। अश्क आँखों में जो आया, तो बुरा मान गए। वा'दा करके जो न आए तो कोई बात नहीं,बेवफ़ा...
09/10/2023

हाल-ए-दिल हम ने सुनाया, तो बुरा मान गए।
अश्क आँखों में जो आया, तो बुरा मान गए।
वा'दा करके जो न आए तो कोई बात नहीं,
बेवफ़ा कह के बुलाया, तो बुरा मान गए।
जिस के हर लफ़्ज़ में,हर बंद में नाम उन का था,
हम ने वो गीत सुनाया, तो बुरा मान गए ।
वो जो ग़ैरों से हम-आग़ोश, हुआ करते हैं,
उन को पहलू में बिठाया,तो बुरा मान गए ।
आप ने जश्न चराग़ों का, मनाया लेकिन,
इक दिया हम ने जलाया, तो बुरा मान गए।
जाम पे जाम उठाते रहे पीने वाले,
हम ने जो हाथ बढ़ाया, तो बुरा मान गए ।
नाज़ पे नाज़ उठाया, तो बड़े अच्छे थे
नींद से उन को जगाया तो बुरा मान गए ।
ऐब हर शख़्स में जो ढूँड रहे थे,
आइना उन को दिखाया तो बुरा मान गए..!!

08/10/2023

तेरी यादें जब भी आईं सारे नज़ारे बदल गए
तसव्वुर में आते ही तेरे इशारे बदल गए
सदियों से जागी रातें झपकने लगीं पलकें
ख्वाबों के भी अपने कुछ इरादे बदल गए।।

०८/१०/२०२३

Am waiting for some reason ❣😎.
23/09/2023

Am waiting for some reason ❣😎.

13/08/2023

beutifull page visit and support everyone

Address

Preet Vihar
Delhi
110092

Telephone

+917600577438

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mo Naseem posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mo Naseem:

Share