Auraiya wale

Auraiya wale This page created for Social awareness About Auraiya city and Auraiya district area

औरैया :आजादी के बाद से गांव में बदहाल स्थिति।आजादी के बाद से इस गांव में नहीं बनी सड़क।गांव में अब तक नहीं बनी एक भी सड़...
27/07/2025

औरैया :आजादी के बाद से गांव में बदहाल स्थिति।आजादी के बाद से इस गांव में नहीं बनी सड़क।गांव में अब तक नहीं बनी एक भी सड़क या खरंजा।द्वारिकापुर गांव में लगभग 450 मतदाता रहते हैं।नेताओं और अधिकारियों ने की अनदेखी।निर्माण।दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय नेताओं पर लगाए आरोप।द्वारिकापुर गांव में रुका सड़कों का निर्माण। कार्य।🛣️ 50 सालों नहीं बनी द्वारिकापुर गांव की सड़क।
⚠️ सड़कों पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे - ग्रामीण।
🌊 सड़कों पर हुए जलभराव से लोग परेशान।
🎒 जलभराव से विद्यालय जाने को बच्चे मजबूर।स्कूली बच्चे जलभराव से निकलने को मजबूर।ग्राम में सड़क न होने से शादी में परेशानी।💔 नहीं हो रही गांव के लोगों की शादियां।🌧️ बरसात के मौसम से ग्राम की सड़कें बदहाल।ग्रामीणों की मांग सड़क नहीं तो वोट नहीं करेंगे।गांव में सड़क खराब होने के कारण नहीं आती गाड़ियां।इलाकाई जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाती सड़क। कच्ची सड़क से निकलने को मजबूर दर्जनों गांव के लोग।कई बार शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे संज्ञान। दो किलोमीटर का टुकड़ा टूटा होने से राहगीरों को हो रही परेशानी।गड्ढे में गिरकर चोटिल होते हैं साइकिल, वाहन सवार और बच्चे।गांव में सड़क नहीं बनने से ग्रामीण नाराज।यह मामला भाग्यनगर विकासखंड के द्वारिकापुर गांव का मामला।

*ट्रेन में अब रहेगा डिजिटल पहरा, हर कोच में लगेंगे चार CCTV*भोपाल। भारतीय रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 360 डिग्...
16/07/2025

*ट्रेन में अब रहेगा डिजिटल पहरा, हर कोच में लगेंगे चार CCTV*

भोपाल। भारतीय रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 360 डिग्री निगरानी सिस्टम अपनाने जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने सभी यात्री कोचों और इंजनों में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय कुछ रूट्स पर कैमरों की सफल टेस्टिंग के बाद लिया गया है। रेलवे ने देश के सभी 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव्स (इलेक्ट्रिक इंजन) में हाईटेक CCTV लगाने का फैसला किया है। रेलवे का यह फैसला पैसेंजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। साथ ही, बदमाशों पर भी कड़ी नजर रखेगा।

*पैसेंजर्स को होगा काफी फायदा-:*
रेलवे ने बताया कि नॉर्दर्न रेलवे में CCTV कैमरों का ट्रायल किया गया था। रेलवे स्टाफ और यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसे देखते हुए इस प्रोजेक्ट को देशभर में लागू करने का फैसला किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हरी झंडी मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने रविवार को इस प्रोजेक्ट की घोषणा की। रेल मंत्री ने लोकोमोटिव्स और कोचों में कैमरे लगाने की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के इस कदम से पैसेंजर्स को काफी फायदा होगा।

*हर कोच में चार कैमरे-:*
ट्रेन के हर कोच में चार डोम-टाइप कैमरे लगेंगे। इनमें से दो कोच के मेन गेट पर लगेंगे। इससे कोच के अंदर और बाहर की हरकतों पर नजर रखी जा सकेगी। वहीं, हर लोकोमोटिव में छह कैमरे होंगे। इनमें एक सामने, एक पीछे, और दोनों तरफ के कोच के लिए एक-एक कैमरा होगा। साथ ही, डोम कैमरा और डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे, ताकि साफ आवाज और तस्वीरें मिलें।

*गलत काम करने वालों पर कसेगा शिकंजा-:*
ये कैमरे हाई स्पीड और लो लाइट में भी काम करेंगे। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इनका मानकीकरण, टेस्टिंग और क्वालिटी सर्टिफिकेशन करेगी। इसका मतलब है कि कैमरे हाई क्वालिटी का फुटेज देंगे, भले ही ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही क्यों ना दौड़ रही हो। इससे गलत काम करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।

*हर हरकत पर रहेगी पैनी नजर-:*
रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने अधिकारियों से कहा कि वे CCTV से मिले डेटा का इस्तेमाल AI के साथ करें। इसके लिए रेलवे इंडिया AI मिशन के साथ मिलकर काम करेगा। इससे डेटा का एनालिसिस आसान होगा और सुरक्षा और बेहतर होगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी। छेड़छाड़, लूटपाट और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी। साथ ही, रेलवे प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई हो सकेगी।

जो बच्चे थोड़ा बहुत पढ़ भी लेते थे गांव में अब वो भी बंद क्या दुर्भाग्य है इस प्रदेश का 🙄इटावा जनपद में बंद होने वाले सरका...
15/07/2025

जो बच्चे थोड़ा बहुत पढ़ भी लेते थे गांव में अब वो भी बंद
क्या दुर्भाग्य है इस प्रदेश का 🙄

इटावा जनपद में बंद होने वाले सरकारी 101, विधालय*

*ब्लॉक बसरेहर*
1, प्रा विद्यालय, नगला बेरी
2, प्रा विद्यालय, नगला कुआ

*ब्लॉक महेवा*
१, प्रा विद्यालय, रतनपुर
२, प्रा विद्यालय, चंद्र पुर शाला
३, प्रा विद्यालय, सुनवर्षा प्रथम
४,प्रा विद्यालय, नगला शिव सिंह
५, प्रा विद्यालय, छतना पुर
६, प्रा विद्यालय, सबदलपुर
७, प्रा विद्यालय, नदगवा
८, प्रा विद्यालय, डबहा

*ब्लॉक चकर नगर*
१, प्रा विद्यालय, तिलियन खोडन
२, प्रा विद्यालय, उखरेला
३, प्रा विद्यालय, जगतोली
४, प्रा विद्यालय, तेजपुरा
५, प्रा विद्यालय, इमलिया
६, प्रा विद्यालय, कुअंर् पुर कुर्छा
७, प्रा विद्यालय, ढकरा
८, प्रा विद्यालय, कुअंर् पुरा
९, प्रा विद्यालय, बंगलन
१०, प्रा विद्यालय, अहेरिया
११, प्रा विद्यालय, नीम डांडा
१२, प्रा विद्यालय, चीते की मढियाँ
१३, प्रा विद्यालय चकरपुरा
१४, प्रा विद्यालय, रीतोर की मढियाँ

*ब्लॉक ताखा*
१, प्रा विद्यालय, भरतपुर खुर्द
२, प्रा विद्यालय, सुजान पुरा
३, प्रा विद्यालय, नगला जिंद
४, प्रा विद्यालय, गंगदास पुर

*ब्लॉक जसवंतनगर*
१, प्रा विद्यालय, दोदुआ गोपालपुर
२, प्रा विद्यालय, फतेपुर
३ प्रा विद्यालय, झबरा
४, प्रा विद्यालय, नगला लायक
५, प्रा विद्यालय, नगला जगन
६,प्रा विद्यालय, विकाश नगर
७, प्रा विद्यालय, नगला निहाल
८, प्रा विद्यालय, घनश्यामपुर
९, प्रा विद्यालय, दयालपुर
१०,प्रा विद्यालय, नगला कनही
११, प्रा विद्यालय, नगला नवल धनुआ
१२, प्रा विद्यालय, नगला चेतराम
१३, प्रा विद्यालय, गोबेपुर
१४ प्रा विद्यालय, नगला गडरियान
१५, प्रा विद्यालय, प्रतापपुर
१६, प्रा विद्यालय, नगला वर्माजीत
१७, प्रा विद्यालय, नगला विशुन
१८, प्रा विद्यालय, जेतीयां
१९, प्रा विद्यालय, नगला नरिया
२०, प्रा विद्यालय, सरामई
२१, प्रा विद्यालय, भोगाताल
२२, प्रा विद्यालय, विशुन
२३, प्रा विद्यालय, बिहारीपुर

*ब्लॉक सैफई*

१, प्रा विद्यालय, राघवपुर
२, प्रा विद्यालय, नगला सवी
३, उ प्रा विद्यालय, नगला सवी
४, प्रा विद्यालय, नगला बने
५, प्रा विद्यालय, देवीरामपुर
६, प्रा विद्यालय, मिठठनपुर
७, प्रा विद्यालय, रमैयापुर
८ प्रा विद्यालय, नगला कलार
९, प्रा विद्यालय, नगला करण
१०, प्रा विद्यालय, मटियार
११, प्रा विद्यालय, चंदेपुरा
१२, प्रा विद्यालय, चोबेपुरा
१३, प्रा विद्यालय, सियापुर बाबू
१४, प्रा विद्यालय, नवलपुरा
१५, प्रा विद्यालय, नायकपुर
१६, प्रा विद्यालय, नगला बहादुर
१७, प्रा विद्यालय नगला मढ़ा
१८, प्रा विद्यालय, नगला देवसन
१९, प्रा विद्यालय, नगला नथु
२०, प्रा विद्यालय, नगला बिहारी
२१, प्रा विद्यालय, महाराजपुर
२२, प्रा विद्यालय, नगला हरीज्ञान
२३, उप्रा विद्यालय, खरदुली
२४, प्रा विद्यालय, रामेत
२५, प्रा विद्यालय, नगला अनिया
२६, प्रा विद्यालय, काशीपुर
२७, प्रा विद्यालय, नगला लाले
२८, प्रा विद्यालय, नगला बिहारी

*ब्लॉक बढ़पुरा*
१, प्रा विद्यालय, मंडियां बढ़पुरा
२, प्रा विद्यालय, भटपुरा
३, प्रा विद्यालय, मंडियां सिलयता
४, प्रा विद्यालय, बुडेला
५, प्रा विद्यालय, लखनपुरा
६, प्रा विद्यालय, कसोंगा
७, प्रा विद्यालय, करिया डांडा
*ब्लॉक भर्थना*
१, प्रा विद्यालय, नगला धनी
२, प्रा विद्यालय, सुजीपुर
३, प्रा विद्यालय, नगला अजय
४, प्रा विद्यालय, त्रिलोकपुर
५, उप्रा विद्यालय,आलमपुर
६, प्रा विद्यालय, हाजीपुर
७, प्रा विद्यालय, खोजीपुर
८ प्रा विद्यालय नगला राधे
९, प्रा विद्यालय, आलमपुर
१०, प्रा विद्यालय नगला प्राण

*नगर क्षेत्र*
१, प्रा विद्यालय, सिविल लाइन
२, प्रा विद्यालय, कटरा शमशेर खां
३, प्रा विद्यालय, चोखर कुऑ
४, प्रा विद्यालय, अशोक नगर
५, प्रा विद्यालय, फूलन देवी डांडा

देवकली मंदिर में लम्बी लाइन 🚩
14/07/2025

देवकली मंदिर में लम्बी लाइन 🚩

13/07/2025

औरैया की सबसे सुन्दर सड़क 🙄✨✨
Dibiyapur The Legend दिबियापुर द लीजेंड UP-79 Auraiya Gaurav Kumar Rajput Renu Gupta Arpit Kushwaha @ [833400248960356:49210: fans]

Address

Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Auraiya wale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Auraiya wale:

Share