Influencer Award

  • Home
  • Influencer Award

Influencer Award Influencer Award is a special kind of Award Show which is being given to Influencer of India

बहुत हर्ष के साथ मैं यह बताना चाहता हूँ की माँ कामाख्या की असीम अनुकम्पा और आशिर्वाद से हमारे प्रोडक्शन हाउस कामाख्या फ़...
15/09/2024

बहुत हर्ष के साथ मैं यह बताना चाहता हूँ की माँ कामाख्या की असीम अनुकम्पा और आशिर्वाद से हमारे प्रोडक्शन हाउस कामाख्या फ़्लिक्स प्रोडक्शन आज 15/09/2024 से वेबसीरीज़ की शूटिंग प्रारंभ कर रहा है ।। शूटिंग से जुड़े सभी सदस्य पर माँ अपना आशीर्वाद एवम् स्नेह बनाए रखे ।
जय माँ कामाख्या 🌺

1. क्वीन ऑफ़ दिल्ली सीज़न २ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।2. क्वीन ऑफ़ दिल्ली 2024 की विजेता तुलसी सैनी चुनी गई।3. सौन...
26/05/2024

1. क्वीन ऑफ़ दिल्ली सीज़न २ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
2. क्वीन ऑफ़ दिल्ली 2024 की विजेता तुलसी सैनी चुनी गई।
3. सौन्दर्य प्रतियोगिता क्वीन ऑफ़ दिल्ली 2024 संपन्न हुआ।
4. तुलसी सैनीचुनी गई क्वीन ऑफ़ दिल्ली सीज़न की विजेता।

क्वीन ऑफ़ दिल्ली सीज़न 2, 2024 का भव्य रूप से समापन हुआ।
सीजन 2 की विजेता तुलसी सैनी चुनी गईं तथा द्वितीय व तृतीय विजेता क्रमशः परनवी सिंह और प्रगति को चुना गया।
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सत्यजीत नाथ (एस पी) रहे तथा वे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सफलता के मंत्रा दिये।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ शुभांशु सिंह राजपूत व सचिन सिंह राजपूत ने सभी प्रतिभागियों को आत्मविश्वास प्रदान किया और बताया कि मॉडलिंग, कला व फैशन क्षेत्र में उनके प्रोडक्शन हाउस “कामाख्या फ़्लिक्स” द्वारा अनेक प्रयत्न किए जा रहे है नये कलाकारों और प्रतिभाओं को उक्त क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए।
साथ ही उन्होंने साझा किया किया कामाख्या फ़्लिक्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा आने वाले अपने सारे प्रोजैक्ट्स जैसे सांग्स, फिल्म्स तथा ओटीटी प्लेटफार्म आदि पर नई प्रतिभाओं को बराबर अवसर प्रदान करता रहेगा।
कार्यक्रम में ज्यूरी के रूप में पूर्व विजेता मिस जाह्नवी अधिकारी, क्वीन ऑफ़ राजस्थान रहीं प्रेरणा माण्डलोई, सुप्रसिद्ध मेंटर राजेश सिंह सूर्यवंशी उपास्थित रहे।
तथा कार्यक्रम में अन्य विशेष अतिथियों में डॉ हंसराज शर्मा, रवि शर्मा, डॉ उज्ज्वल सिंह राणा,एडवोकेट सौरभ यादव, श्री दिनेश सिंह राजपूत, रमेश सिंह राजपूत,श्री शंकर प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे।

Address


Telephone

+917827092409

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Influencer Award posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share