
26/10/2024
ये है मेरे मतलब हम सबके पालन हार बाबा श्याम जो भी भगत इनकी शरण मे आया है कभी भी निराश या खाली हाथ नही गया है ऐसे है मेरे श्याम कलयुग मे इन्ही की बाते होती है क्योकि यही है कलयुग के अवतार हमारे मतलब हम सबके बाबा श्याम खाटू श्याम मन्दिर है इनका मुख्य द्वार इनके दर्शन करके हर भगत हो जाते है खुश और मालामाल एक जयकारा मेरे मतलब हम सबके बाबा श्याम के लिये।
बोलो श्याम प्यारे की जय 🚩
खाटू नरेश की जय 🚩
शीश के दानी की जय 🚩
हारे के सहारे की जय 🚩
तीन बाण धारी की जय 🚩
जय जय श्री श्याम🚩
🙏💐🚩🏹