मैं इक शायर

मैं इक शायर शिव ही सत्य है 🚩 🔱

मैं इक शायर Official Page 📄

17/07/2025

क्या कहें, किस से कहें,

यहां कौन है अपना

07/07/2025
06/07/2025

मुझे याद है मेरे कांपते हुए होंठ और टूटती हुई सांसे

एक शख़्स ने बहुत क़रीब से मौत दिखाई है

04/07/2025

वक्त बीतेगा, सपने टूटेंगे, लोग छूटेंगे

और तुम हर बार कुछ नया सीखोगे

03/07/2025

कहाँ आप ? ? ?
कहाँ मुहब्बत ? ? ?
जाने दीजिए , रहने दीजिए , बस कीजिए

03/07/2025

जिंदगी बहुत मुश्किल दौर में चल रही है

जाने क्यों उसी धोखेबाज की कमी खल रही हैं

29/06/2025

. बाल काले कम बचे ,
और जब सफेद ज्यादा /
आईने को भी खबर न होती
किसी दिन पुरानी तस्वीरों से
गुफ़्तगू गर न होती /

उम्र तमाम हड्डियाँ घसी ,
फ़क़त एक छत की जुगत में /
ईंट-ईंट घरौंदे की जुड़ जाए
इस एक मशक्कत में /
कब सूरज डूबता था उन दिनों
बेखबर रहे मशरूफियत में /

उम्र ढल गई तिनका-तिनका
फिर इस घोंसले को सजाने में /
गुरुर था जिस पर बहुत
तन्हा बैठे अब उस आशियाने में /
धौंकनी साँसे और थका जिस्म
सुना रहे है फरमान,
चंद दिन ही बिताने के रह गए
इस सरायखाने में /

जिस घर पर था नाज़ कि
दीवारें मेहनत के पसीने से तर गयी/
इसी छत के नीचे अब सोचता कि
जिंदगी तो बहुत पहले मर गयी /
अपनों संग बिता सकता था
वो तमाम तारीखें घर के बाहर गुजर गयी /


साँझ की पगडंडियों का लौटता
मुसाफ़िर जब मंथर चलता है /
गुजरे लम्हों का तूफान
जेहन में करवट बदलता है /
मंच से उतरते किरदार को
अपनी खामियों का पुलिंदा खलता है /
यादों का एक जंगल
चाँदनी रातों में चुप
उदास डोलता है /

Madhu- writer at film writer's association -Mumbai
(पोस्ट शेयर करने अनुमति की आवश्यकता नही है।)

Address

Delhi

Website

https://x.com/maiekkshayar?t=v31EzUTkoRjQcq5ZRxPCwQ&s=09, https://youtube.com/@ma

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मैं इक शायर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share