
17/07/2025
Nimisha Priya Case: अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया का मामला, जिसमें उसे एक यमनी नागरिक की हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है, अब एक नई मोड़ पर पहुंच गया है। Nimisha Priya Case: भारतीय मूल की नर्स निमिषा प्रिया, जो पिछले आठ वर्षों से यमन की जेल में बंद है, को 16 जुलाई 2025 को फांसी दी जानी थी। लेकिन ऐन वक्त पर यमन सरकार ने उसकी सजा को स्थगित कर दिया, जिससे परिवारवालों ने राहत की सांस ली। हालांकि इस स्थगन के बावजूद मामले का समाधान अभी दूर है, क्योंकि मृतक के परिवार ने दो टूक शब्दों में माफी या दीया (रक्तपश्चात मुआवजा) को ठुकरा दिया है।...
Nimisha Priya Case: अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया का मामला, जिसमें उसे एक यमनी नागर...